तमिलनाडु को 4900 करोड़ की सौगात, PM मोदी ने बताई 'मेक इन इंडिया' की ताकत

10 hours ago

Last Updated:July 26, 2025, 21:12 IST

तमिलनाडु को 4900 करोड़ की सौगात, PM मोदी ने बताई 'मेक इन इंडिया' की ताकतपीएम नरेंद्र मोदी ने 'मेक इन इंडिया' हथियारों की तारीफ की.

तूतीकोरिन. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ के दौरान पूरी दुनिया ने ‘मेक इन इंडिया’ की ताकत देखी है. उन्होंने कहा कि आतंक के ठिकानों को मिट्टी मे मिलाने में ‘मेक इन इंडिया’ हथियारों की बड़ी भूमिका रही है. वे शनिवार को तमिलनाडु में 4,900 करोड़ रुपए की परियोजनाओं का उद्घाटन, शिलान्यास और लोकार्पण के बाद एक सभा को संबोधित कर रहे थे. तूतीकोरिन में पीएम मोदी ने अपने भाषण की शुरुआत कारगिल के वीरों को श्रद्धांजलि देने के साथ की. उन्होंने कहा कि भारत में बने हथियार आज भी आतंक के आकाओं की नींद उड़ाए हुए है.

जिन परियोजनाओं का उद्घाटन किया गया, वे सभी तमिलनाडु में हवाई अड्डे, राजमार्गों, रेलवे, बंदरगाह और बिजली से संबंधित हैं. इनमें 17,000 वर्ग मीटर क्षेत्रफल वाला नया अत्याधुनिक टर्मिनल भवन भी शामिल है. इस मौके पर तमिलनाडु के वित्त मंत्री थंगम थेनारासु ने प्रधानमंत्री को चेन्नई के प्रतिष्ठित वल्लुवर कोट्टम की प्रतिकृति, एक स्मृति चिह्न भेंट किया. इस अवसर पर समाज कल्याण मंत्री पी. गीता जीवन, लोकसभा सदस्य कनिमोई और वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

Location :

Thoothukkudi,Tamil Nadu

homenation

तमिलनाडु को 4900 करोड़ की सौगात, PM मोदी ने बताई 'मेक इन इंडिया' की ताकत

Read Full Article at Source