Last Updated:August 31, 2025, 20:40 IST
चीन के तियानजिन में मिले पीएम नरेंद्र मोदी और शी जिनपिंग.नई दिल्ली. सीमा पर शांति और सौहार्द बनाए रखना भारत-चीन संबंधों के समग्र विकास के लिए बीमा की तरह है. और इसीलिए सीमा पर स्थिति किसी न किसी रूप में समग्र संबंधों पर प्रतिबिंबित होगी. विदेश मंत्रालय ने चीन के तियानजिन में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी और चीन के राष्ट्रपति शी जिनपिंग के बीच हुई वार्ता पर एक प्रेस कॉन्फ्रेंस में यह जानकारी दी.
विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने कहा, “पीएम मोदी और जिनपिंग ने दोनों देशों की दीर्घकालिक वृद्धि और विकास के लिए अपने दृष्टिकोण साझा किए. भारत और चीन दोनों ने माना कि उनका मुख्य ध्यान घरेलू विकास लक्ष्यों पर है, वे प्रतिद्वंद्वी नहीं बल्कि साझेदार हैं. दोनों नेताओं ने इस बात पर सहमति जताई कि स्थिर और सौहार्दपूर्ण संबंध 2.8 अरब लोगों के हित में होंगे.”
उन्होंने कहा, “मोदी और शी ने द्विपक्षीय संबंधों के अपने-अपने सिद्धांतों पर बात की, जिनसे भविष्य के कार्यों को दिशा देने में मदद मिलने की उम्मीद है. राष्ट्रपति शी ने प्रधानमंत्री मोदी के साथ वार्ता के दौरान द्विपक्षीय संबंधों को और बेहतर बनाने के लिए चार सुझाव – 1. रणनीतिक संवाद को मज़बूत करना और आपसी विश्वास को गहरा करना, 2. आदान-प्रदान और सहयोग का विस्तार करना, 3. परस्पर लाभ और साझा सफलता प्राप्त करना, 4. एक-दूसरे की चिंताओं का ध्यान रखना, और अंत में बहुपक्षीय सहयोग को और सुदृढ़ करना – दिए.”
विक्रम मिसरी ने बताया कि सीमा मुद्दा भी दोनों नेताओं की चर्चाओं में शामिल रहा. प्रधानमंत्री मोदी ने संबंधों के निरंतर और सुचारू विकास के लिए सीमावर्ती क्षेत्रों में शांति और सौहार्द की आवश्यकता पर बल दिया. दोनों नेताओं ने पिछले वर्ष हुए सफल डिसएंगेजमेंट और उसके बाद सीमा क्षेत्रों में बनी शांति और स्थिरता पर संतोष व्यक्त किया.
उन्होंने कहा, “मोदी और शी का मानना था कि भारत और चीन के बीच मतभेदों को विवाद में नहीं बदलने देना चाहिए. राष्ट्रपति शी के साथ बातचीत के दौरान प्रधानमंत्री मोदी ने सीमा पार आतंकवाद का भी जिक्र किया.” टैरिफ को लेकर अमेरिका से बिगड़े संबंधों के मद्देनजर पीएम मोदी और जिनपिंग की यह मुलाकात काफी मायने रखती है.
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें
राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 31, 2025, 20:40 IST

1 month ago
