Last Updated:August 31, 2025, 20:29 IST
Delhi AAP Politics: दिल्ली की आम आदमी पार्टी ने सौरभ भारद्वाज की 'कोठी' खोजने पर 21 लाख का इनाम देने वाला एक वीडियो जारी किया है. ईडी रेड के बाद अरविंद केजरीवाल की पार्टी ने क्या प्रचार का नया तरीका ढूंढ निकाला...और पढ़ें

दिल्ली. दिल्ली की राजनीति में जहां गंभीर आरोप-प्रत्यारोप का दौर चलता रहता है, वहीं एक वीडियो इस बात का उदाहरण बन गया है कि अब विरोध के तरीके भी सोशल मीडिया और व्यंग्य के जरिए नए-नए रूप में सामने आ रहे हैं. दिल्ली में अरविंद केजरीवाल की पार्टी आम आदमी पार्टी का एक वीडियो तेजी से वायरल हो रहा है, जिसमें बोला जा रहा है कि जो भी कोई व्यक्ति सौरभ भारद्वाज की कोठी ढूंढ कर लाएगा, उसे 21 लाख रुपये का नकद इनाम दिया जाएगा. आम आदमी पार्टी के सोशल हैंडल से ये वीडियो पोस्ट किया गया है. इस वीडियो में खास बात यह है कि सौरभ भारद्वाज भी मुनादी के साथ दिख रहे हैं. दरअसल, दिल्ली सरकार के पूर्व मंत्री और ग्रेटर कैलाश से विधानसभा का चुनाव हारने वाले सौरभ भारद्वाज के घर पर पिछले दिनों ईडी की छापेमापी हुई थी. इस छापेमारी में सौरभ भारद्वाज की ‘कोठी’ सहित 13 ठिकानों पर छापेमारी का जिक्र किया गया था.
आम आदमी पार्टी का आरोप है कि पिछले दिनों सौरभ भारद्वाज के यहां ईडी की रेड को लेकर बीजेपी ने झूठी और भ्रामक खबर फैलाकर उनकी छवि को खराब किया. आप का आरोप है कि बीजेपी के नेताओं ने उनके 13 ठिकानों पर रेड की बात की, जिसमें एक उनकी कोठी भी बताई गई. इसलिए अब अपनी इस कोठी को सौरभ भारद्वाज जी ढूंढ़ रहे हैं. उनकी कोठी को जो भी व्यक्ति ढूंढ देगा, उसे ₹21 लाख का इनाम मिलेगा.’
‘कोठी खोजो जीतो 21 लाख रुपये’
दरअसल, यह पूरा मामला प्रवर्तन निदेशालय की उस छापेमारी से जुड़ा है, जो हाल ही में सौरभ भारद्वाज और उनके कथित ठिकानों पर हुई थी. मीडिया रिपोर्ट्स और भाजपा नेताओं के बयानों में कहा गया कि ईडी ने उनके 13 ठिकानों पर छापा मारा है, जिनमें एक ‘भव्य कोठी’ भी शामिल थी. आप का आरोप है कि बीजेपी ने झूठ और भ्रम फैलाकर सौरभ भारद्वाज की छवि को जानबूझकर धूमिल किया है. पार्टी का कहना है कि सौरभ भारद्वाज के पास ऐसी कोई कोठी नहीं है, जैसा कि प्रचारित किया गया. इसी के जवाब में अब आम आदमी पार्टी ने सोशल मीडिया पर एक व्यंग्यात्मक वीडियो जारी किया है, जिसमें सौरभ भारद्वाज खुद ग्रेटर कैलाश की गलियों में ढोल-नगाड़ों और माइक के साथ एलान करते दिखाई देते हैं.
दिल्लीवालों, सुनो-सुनो-सुनो🚨
पिछले दिनों BJP की ED ने @Saurabh_MLAgk जी के यहां छापा मारा था। इस दौरान BJP ने Media में Fake News चलवाई कि उनके 13 ठिकानों पर Raid की गई है। जिसमें से एक उनकी कोठी भी बताई गई।
दिल्ली में नौटंकी या फिर नया तरीका?
वीडियो में भारद्वाज खुद व्यंग्य करते हुए कहते हैं कि उन्हें भी नहीं पता कि उनकी कोठी कहां है. अगर किसी को मिल जाए तो कृपया उन्हें भी दिखा दे. आप ने इस वीडियो को X, फेसबुक और इंस्टाग्राम जैसे सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर पोस्ट किया है, जो तेजी से वायरल हो रहा है. वीडियो पर प्रतिक्रियाओं की बाढ़ आई हुई है. कुछ इसे शानदार पलटवार बता रहे हैं, तो कुछ इसे राजनीतिक नौटंकी.
पार्टी प्रवक्ताओं का कहना है कि यह वीडियो न सिर्फ बीजेपी के ‘झूठे प्रचार’ का जवाब है, बल्कि यह इस बात को भी उजागर करता है कि विपक्षी दल किस हद तक जाकर राजनीतिक बदले की भावना से काम कर रहे हैं. वहीं, भाजपा का पक्ष इस पर अब तक आधिकारिक रूप से नहीं आया है, लेकिन अंदरखाने से यह कहा जा रहा है कि ईडी की कार्रवाई कानून के मुताबिक थी.
रविशंकर सिंहचीफ रिपोर्टर
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...और पढ़ें
भारतीय विद्या भवन से पत्रकारिता की पढ़ाई करने वाले रविशंकर सिंह सहारा समय न्यूज चैनल, तहलका, पी-7 और लाइव इंडिया न्यूज चैनल के अलावा फर्स्टपोस्ट हिंदी डिजिटल साइट में भी काम कर चुके हैं. राजनीतिक खबरों के अलावा...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
August 31, 2025, 20:29 IST