हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ से कितनी मची तबाही?

4 hours ago

Last Updated:August 31, 2025, 23:25 IST

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ से कितनी मची तबाही?हिमाचल सहित सभी पहाड़ी राज्यों में भारी बारिश से काफी नुकसान पहुंचा है. (पीटीआई)

नई दिल्ली. केंद्र सरकार ने हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर में भारी बारिश, बाढ़, अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन जैसी घटनाओं से हुए नुकसान का आकलन करने के लिए अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम (आईएमसीटी) का गठन किया है. अधिकारियों ने यह जानकारी दी. अधिकारियों ने बताया कि आईएमसीटी स्थिति और राज्य सरकारों द्वारा चलाए जा रहे राहत कार्यों का मौके पर ही आकलन करेगी.

एक आधिकारिक बयान में कहा गया कि गृह मंत्रालय ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह के निर्देश पर आईएमसीटी का गठन किया. इसमें कहा गया है कि प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी के नेतृत्व में केंद्र सरकार प्राकृतिक आपदाओं से प्रभावित राज्यों के लोगों की कठिनाइयों को कम करने के लिए उनके साथ कंधे से कंधा मिलाकर खड़ी है.

आगामी सप्ताह की शुरुआत में केंद्रीय टीम हिमाचल प्रदेश, उत्तराखंड, पंजाब और जम्मू-कश्मीर के उन ज़िलों का दौरा करेंगी जो वर्तमान मानसून के दौरान भारी से अत्यधिक भारी बारिश, अचानक आई बाढ़, बादल फटने और भूस्खलन की घटनाओं से गंभीर रूप से प्रभावित हुए हैं.

बयान में कहा गया है कि एक आईएमसीटी और एक बहु-क्षेत्रीय टीम पहले ही हिमाचल प्रदेश का दौरा कर चुकी है. बयान में कहा गया कि केंद्रीय टीम का नेतृत्व गृह मंत्रालय या राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन प्राधिकरण (एनडीएमए) के संयुक्त सचिव स्तर के अधिकारी द्वारा किया जाएगा. इन टीम में व्यय, कृषि एवं किसान कल्याण, जल शक्ति, विद्युत, सड़क परिवहन एवं राजमार्ग और ग्रामीण विकास मंत्रालयों/विभागों के वरिष्ठ अधिकारी शामिल होंगे.

इसमें कहा गया कि गृह मंत्रालय प्रभावित राज्यों/केंद्र शासित प्रदेशों के वरिष्ठ अधिकारियों के संपर्क में है और आवश्यकतानुसार राष्ट्रीय आपदा मोचन बल (एनडीआरएफ), सेना और वायु सेना की टीम तैनात कर राहत एवं बचाव कार्यों में हर संभव राहत-सामग्री सहायता प्रदान कर रहा है.

केंद्रीय गृह मंत्री द्वारा अगस्त 2019 में लिए गए निर्णय के अनुसार, गृह मंत्रालय किसी भी गंभीर आपदा की स्थिति में नुकसान का तत्काल मूल्यांकन करने के लिए बिना किसी ज्ञापन की प्रतीक्षा किए तुरंत अंतर-मंत्रालयी केंद्रीय टीम का गठन करता है.

बयान में कहा गया है कि मूल्यांकन पूरा होने के बाद, केंद्र सरकार स्थापित प्रक्रियाओं के तहत राष्ट्रीय आपदा प्रतिक्रिया कोष से प्रभावित राज्यों को अतिरिक्त वित्तीय सहायता प्रदान करती है. इसमें कहा गया है कि 2025-26 वित्तीय वर्ष के दौरान, केंद्र ने राज्य आपदा प्रतिक्रिया कोष (एसडीआरएफ) में 24 राज्यों को 10,498.80 करोड़ रुपये जारी किए हैं, ताकि वे प्रभावित लोगों को राहत सहायता प्रदान कर सकें.

Rakesh Ranjan Kumar

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...और पढ़ें

राकेश रंजन कुमार को डिजिटल पत्रकारिता में 10 साल से अधिक का अनुभव है. न्यूज़18 के साथ जुड़ने से पहले उन्होंने लाइव हिन्दुस्तान, दैनिक जागरण, ज़ी न्यूज़, जनसत्ता और दैनिक भास्कर में काम किया है. वर्तमान में वह h...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

August 31, 2025, 23:25 IST

homenation

हिमाचल, जम्मू-कश्मीर, पंजाब और उत्तराखंड में बाढ़ से कितनी मची तबाही?

Read Full Article at Source