Russia Ukraine war: रूस- यूक्रेन के बीच कई सालों से छिड़ा युद्ध खत्म होने का नाम ही नहीं ले रहा है. अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप भी युद्ध समाप्त करने के लिए लगातार प्रयास कर रहे हैं. इसके बावजूद भी दोनों देशों के तरफ से भीषण हमले किए जा रहे हैं. यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने बड़ा दावा करते हुए कहा है कि रूस ने रात भर में 620 से ज्यादा ड्रोन और मिसाइलों से हवाई हमला किया, जिसमें 4 लोगों की जान चली गई है. हमले के बाद एक्स पर ये बात कही है.
हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने एक्स पर लिखा कि कल रात रूस ने खार्किव, सूमी क्षेत्र, ल्वीव क्षेत्र और बुकोविना पर 26 क्रूज मिसाइलों और 597 ड्रोन हमले किए, इसमें 20 से ज्यादा मिसाइलों और ज्यादातर ड्रोन को नष्ट कर दिया गया. हमले के बाद यूक्रेन के राष्ट्रपति वोलोडिमिर जेलेंस्की ने रूस के खिलाफ तुरंत कार्रवाई की मांग की और मॉस्को की मदद करने वाले देशों पर प्रतिबंध लगाने का आह्वान किया.
उन्होंने लिखा कि रूसियों को ड्रोन बनाने और तेल से मुनाफा कमाने में मदद करने वाले सभी लोगों के खिलाफ कड़े द्वितीयक प्रतिबंधों की आवश्यकता है. अधिक वायु रक्षा प्रणालियों की आवश्यकता है, साथ ही इंटरसेप्टर ड्रोन में निवेश की भी, जो पहले से ही अच्छे परिणाम दे रहे हैं. इस युद्ध को केवल शक्ति के बल पर ही रोका जा सकता है. हम अपने साझेदारों से न केवल संकेत की अपेक्षा करते हैं, बल्कि ऐसे कार्यों की भी अपेक्षा करते हैं जिनसे जीवन बच सकें.
इसके अलावा जेलेंस्की ने लिखा कि दुर्भाग्य से ये हमले आवासीय भवनों पर हुए. जिसकी वजह से चेर्नित्सि में 2 लोगों की जान चली गई और लगभग 20 लोग घायल हुए हैं जिनको जरूरी सहायता दी जा रही है.
ट्रंप ने की थी बात
बीते दिन दोनों देशों के बीच चल रही जंग को लेकर पुतिन और ट्रंप में बातचीत हुई थी. राष्ट्रपति की कुर्सी संभालने के बाद ट्रंप ने छठवी बार पुतिन से बात की थी. रिपोर्ट के मुताबिक बातचीत के दौरान पुतिन ने साफ किया कि रूस- यूक्रेन वॅार की असल वजह को खत्म करके ही रहेगा. उन्होंने ये भी कहा कि वे यूक्रेन के साथ बातचीत के लिए तैयार है लेकिन उसे नाटो में शामिल होने की जिद छोड़नी होगी. साथ ही साथ 2022 के बाद रूस ने जिन इलाकों पर कब्जा कर लिया है. उन्हें मान्यता देने होगी.