Last Updated:August 29, 2025, 11:32 IST
Japan Most Expensive Item : प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी इन दिनों जापान के दौरे पर हैं. अमेरिका के साथ जारी टैरिफ वॉर के बीच यह दौरा काफी अहम माना जा रहा है. आज हम आपको जापान की उन 10 चीजों के बारे में बताएंगे, जिसकी कीमत दुनिया के अन्य हिस्सों से कहीं ज्यादा है.

ब्लूफिन टूना (Bluefin Tuna) : जापान की सबसे महंगी चीजों की इस लिस्ट में पहले नंबर पर आती है टूना मछली. साल 2019 में 278 किलोग्राम वजनी एक टूना मछली को 31 लाख डॉलर (करीब 23.5 करोड़ रुपये) में बेचा गया था. यह दुर्लभ मछली अन्य किसी जगह मिलती नहीं और इसका इस्तेमाल सुशी-साशिमी बनाने में किया जाता है, जो जापान की बेहद महंगी डिश मानी जाती है.

युबारी किंग मेलन (Yubari King Melon) : जापान की सबसे महंगी चीजों की लिस्ट में दूसरे नंबर आता है युबारी तरबूज, जिसकी एक जोड़ी की कीमत 27 हजार डॉलर (करीब 22 लाख रुपये) है. यह तरबूज खासतौर से होक्काइडो के युबारी क्षेत्र में उगाया जाता है और इसकी कीमत की वजह इसका आकार और लाजवाब मिठास है. इन तरबूजों को अक्सर नीलामी में बेचा जाता है.

मात्सुताके मशरूम (Matsutake Mushroom) : जापान के सबसे लोकप्रिय व्यंजनों में शुमार इस मशरूम का स्वाद मीठा व मसालेदार होता है. इसे उगाना बेहद मुश्किल काम है और यही इसकी कीमत को इतना अधिक बनाता है. इस मशरूम की औसत कीमत करीब 43 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास रहती है.

वासाबी (Wasabi) : जापानी व्यंजन सुशी के साथ परोसी जाने वाली इस चीज की खेती के लिए खास तरह के क्लाइमेट और मिट्टी की जरूरत होती है. यही कारण है कि इसे हर जगह उगाया नहीं जा सकता और कम उपलब्धता की वजह से इसकी कीमत भी हजारों रुपये में पहुंच जाती है. जापान में वासाबी की औसतम कीमत 21 हजार रुपये प्रति किलोग्राम के आसपास होती है.

1968 होंडा CB750 मोटरसाइकिल : होंडा के इस मॉडल की नीलामी को जापान की सबसे महंगी बाइक में गिना जाता है. साल 1968 में होंडा ने ऐसी केवल चार बाइक बनाई थी, जिसमें से हर बाइक को करीब 1.45 करोड़ रुपये में नीलाम किया गया था. इसकी दुर्लभ तकनीक और कम उपलब्धता की वजह से ही इसकी कीमत डेढ़ करोड़ के आसपास पहुंची थी.

जापानी व्हिस्की (Yamazaki Single Malt) : जापान के यामाकाजी और हिबिकी जैसे प्रमुख व्हिस्की ब्रांड की पुरानी और लिमिटेड एडिशन वाली बोतलें नीलामी के दौरान काफी महंगी बिकती हैं. इन बोतलों की कीमत 50 लाख रुपये प्रति बोतल तक पहुंच जाती है. इनकी क्वालिटी और दुनियाभर में बढ़ती मांग की वजह से इतनी कीमत होती है.

क्योटो का माचिया हाउस (Kyoto Machiya) : जापान के शहर क्योटो में बने पारंपरिक माचिया हाउस की कीमत उसकी ऐतिहासिक धरोहर की वजह से करोड़ों रुपये होती है. जापानी वास्तुकला के प्रतीक इन घरों की कीमत आज करीब 10 करोड़ रुपये से भी अधिक है. अपनी दुर्लभता और सांस्कृति मूल्यों की वजह से इसकी कीमत इतनी ज्यादा रहती है.

वाग्यू बीफ (Wagyu Beef) : जापान के कोबे और मात्सुसाका जैसे क्षेत्रों में पाया जाने वाला वाग्यू बीफ का मांस अपनी कोमलता और स्वाद के लिए दुनियाभर में प्रसिद्ध है. इसको पालना आसान नहीं होता है, जिसके लिए खास तरह की जलवायु के साथ ही देखरेख की भी जरूरत होती है. सही कारण है कि इसका मांस 50 हजार रुपये प्रति किलो तक बिकता है.

मिकिमोटो पर्ल्स (Mikimoto Pearls) : जापान का यह मोती अपनी चमक और क्वालिटी के लिए दुनियाभर में मशहूर है. इसका इस्तेमाल उच्च क्वालिटी वाले गहने बनाने में होता है. ब्रांड वैल्यू और दुर्लभ होने की वजह से एक मोती की कीमत 10 लाख रुपये तक चली जाती है.

पारंपरिक किमोनो (Traditional Kimono) : जापान के क्योटो शहर के कारीगरों द्वारा बनाई जाने वाली यह जापानी पोशाक जिसे किमोनो कहा जाता है, हाथ से बने रेशम से बनाई जाती है. किमोनो बनाने के लिए हाई क्वालिटी रेशन का इस्तेमाल होता है और इसकी कढ़ाई बेहद जटिल होती है. यही वजह है कि एक पोशाक की कीमत 5 लाख रुपये के आसपास रहती है.