स्‍टालिन से पहले पटना पहुंचा यह तमिलियन, 28 सेकेंड में जीता पूरे बिहार का दिल

2 hours ago

Last Updated:August 29, 2025, 10:39 IST

Bihar Assembly Election & Two Tamilians: बिहार के पटना शहर पहुंचने के बाद इस तमिलियन शख्‍स ने सिर्फ 28 सेकेंड बात की. इन 28 सेकेंड में कुछ ऐसा जादू चला कि लाखों लोग अब इस तमिलियन को दीवाने हो गए हैं.

स्‍टालिन से पहले पटना पहुंचा यह तमिलियन, 28 सेकेंड में जीता पूरे बिहार का दिल

Bihar Assembly Election & Two Tamilians: बीते कुछ दिनों से बिहार का सियासी पारा कुछ ज्‍यादा ही गर्म चल रहा है. इस सियासी गर्माहट की वजह तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन और उनकी बिहार यात्रा है. स्‍टालिन की इस यात्रा को लेकर बिहार में अब अलग अलग सियासी रंग देखने को मिल रहे हैं. पहला रंग कांग्रेस और राजद का है, जो स्‍टालिन के बिहार आगमन को बड़ी सफलता और विपक्ष की एकजुटता के तौर पर दर्शा रहे हैं. दूसरा रंग बीजेपी और जेडीयू का है, जो स्‍टालिन के उन शब्‍दों को याद दिला रहे हैं, जिन्‍हें बिहारवासियों के अपमान के लिए इस्‍तेमाल किया गया था. वहीं तीसरा रंग उस जनता का है, जो खुद को लगभग ठगा सा महसूस कर रही है.

तमिलनाडु के मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन की यह सियासी बिहार यात्रा किसको फायदा कराती है और किसको नुकसान, यह तो आने वाला वक्‍त ही बताएगा. वहीं, इस बीच एमके स्‍टालिन के अलावा एक और तमिलियन बिहार की राजधानी पटना पहुंचा है. एमके स्‍टालिन और इस तमिलियन के बीच अंतर सिर्फ इतना है कि तमिल सूबे के सरपंच स्‍टालिन को समर्थन के साथ कड़ा विरोध भी मिला है, लेकिन इस तमिलियन की तारीफ में चाहे पक्ष-विपक्ष हो या फिर जनता, सभी तारीफ के कसीदे पढ़ रहे हैं. इनमें एक तमिलियन ऐसा है, जिसने राजनैतिक रोटियां सेंकने के लिए हिंदी का विरोध किया, वहीं दूसरे ने अपनों को अपना बनाने क लिए हिंदी को अपना लिया.

इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर पायलट है कृष्‍णनन
दरअसल, यहां पर एमके स्‍टालिन के इतर जिस दूसरे तमिलियन की बात हो रही है, उसका नाम कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन है. इंडिगो एयरलाइंस के सीनियर पायलट कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन बीते दिनों एक फ्लाइट लेकर पटना पहुंचे थे और उन्‍हें वहां से चेन्‍नई के लिए रवाना होना था. फ्लाइट के टेकऑफ से पहले कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन ने फ्लाइट में बैठे बिहार मूल के पैसेंजर्स से एक छोटा सा संवाद किया. इस संवाद का मकसद और तरीका कुछ ऐसा था, जो तमाम देशवासियों के दिल में एक अलग जगह बना गया. दरअसल, इस संवाद में कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन ने पैसेंजर्स से सिर्फ इतना कहना था कि 33 हजार फीट की ऊंचाई पर टर्बुलेंस का सामाना करना पड़ सकता है, लिहाजा आप सभी अपनी सीट बेल्‍ट बांध कर रखें.

कैप्‍टन कृष्‍णनन के अंदाज ने जीता हिंदी भाषियों का दिल
तमिल भाषी कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन ने इस बात को पैसेंजर्स तक पहुंचाने के लिए अंग्रेजी की जगह हिंदी भाषा को चुना. भले ही कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन को हिंदी बोलना नहीं आता हो, लेकिन उनकी ईमानदार कोशिश की तारीफ आज हर कोई कर रहा है. कॉकपिट और पैसेंजर केबिन के बीच खड़े होकर कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन ने पैसेंजर्स से कहा- सबको नमस्‍कार है. मेरा हिंदी बहुत सुंदर है, आप बस अरजेस्‍ट कर लेगा. हम आज पटना से चेन्‍नई जाता है. ऊपर 33000 फीट में टर्बुलेंस थोड़ा डगा-डगा-डगा (तमिल शब्‍द) करेगा. सीट बेल्‍ट डालेगा… नहीं तो आप आडेगा (तमिल शब्‍द). कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन चाहते तो यह बात वह अंग्रेजी में भी कह सकते थे और इसके लिए कोई मनाही भी नहीं है.

सोशल म‍ीडिया में वायरल हुआ कैप्‍टन कृष्‍णनन का वीडियो
लेकिन, उन्‍होंने अपनी इस एक छोटी सी कोशिश से उस खाई को पाटने की कोशिश की है, जो मुख्‍यमंत्री एमके स्‍टालिन ने हिंदी और बिहार का अपमान कर तैयार की थी. उन्‍होंने अपनी इस कोशिश से साफ कर दिया है कि तमिलनाडु में हिंदी का विरोध सिर्फ नेताओं का अपना सियासी मुद्दा है. वहां का आम आदमी हिंदी को उतना ही प्‍यार करता है, जितना बिहार या हिंदी भाषी प्रांत में रहने वाला कोई शख्‍स. आपको बता दें कि कैप्‍टन प्रदीप कृष्‍णनन के इस संवाद का वीडियो इन दिनों सोशल मीडिया पर वायरल है. 19 अगस्‍त को पोस्‍ट हुए इस वीडियो को अब तक दो लाख से अधिक लोग पसंद कर चुके हैं और 50 हजार से अधिक लोग शेयर कर चुके हैं.

Anoop Kumar MishraAssistant Editor

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें

Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

August 29, 2025, 10:39 IST

homenation

स्‍टालिन से पहले पटना पहुंचा यह तमिलियन, 28 सेकेंड में जीता पूरे बिहार का दिल

Read Full Article at Source