Last Updated:August 29, 2025, 09:13 IST
Bihar Cricketer Death: कैमूर के महेसुआ गांव के क्रिकेटर नीतीश पटेल की कोलकाता क्रिकेट अकादमी में संदिग्ध हालात में मौत से हड़कंप मच गया. शव पहुंचते ही गांव में हजारों की भीड़ उमड़ पड़ी.

(अभिनव कुमार सिंह)
कैमूर: जिले में खेल जगत से जुड़ी एक दर्दनाक खबर ने सबको हिला दिया है. 18 साल के होनहार खिलाड़ी नीतीश पटेल की संदिग्ध हालात में मौत हो गई. वो कोलकाता क्रिकेट अकादमी में ट्रेनिंग ले रहे थे. नीतीश कैमूर के महेसुआ गांव के रहने वाले हैं. जैसे ही ये खबर गांव पहुंची, हर कोई सन्न रह गया.
भभुआ थाना क्षेत्र के महेसुआ गांव के रहने वाले लवकुश पटेल के बेटे नीतीश पटेल क्रिकेट में शानदार प्रदर्शन कर रहे थे. परिवार और गांव के लोग उन्हें भविष्य का सितारा मानते थे. लेकिन अचानक मौत की खबर आते ही पूरे गांव में मातम पसर गया.
गांव में उमड़ा जनसैलाब
जब नीतीश का शव गांव लाया गया, तो हजारों लोग उमड़ पड़े. माहौल इतना गमगीन था कि हर किसी की आंखें नम थीं. लोग एक-दूसरे की आंखों में झांकते और बिना कुछ कहे आंसू बहाते दिखे. किसी को यकीन नहीं हो रहा था कि हमेशा हंसते-खेलते रहने वाला नीतीश अब दुनिया छोड़ चुका है.
जिले में पसरा सन्नाटा
नीतीश की मौत की खबर सुनकर कैमूर के क्रिकेट प्रेमी और खिलाड़ी सदमे में हैं. खेल की दुनिया से जुड़ा हर व्यक्ति स्तब्ध है. लोग यह सवाल उठा रहे हैं कि आखिर कोलकाता क्रिकेट अकादमी में नीतीश की मौत किन हालात में हुई? क्या यह कोई हादसा था या इसके पीछे कोई राज छिपा है?
जांच की मांग
कैमूर जिला पार्षद सदस्य और बसपा प्रदेश महासचिव विकास सिंह उर्फ लल्लू पटेल महेसुआ गांव पहुंचे और परिवार से मुलाकात की. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक परिवार का नहीं, बल्कि पूरे कैमूर जिले का नुकसान है. उन्होंने स्थानीय प्रशासन से नीतीश की मौत की उच्च स्तरीय जांच की मांग की है. उनका कहना है कि पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट से ही मौत की असली वजह सामने आएगी.
बहुत बड़ा नुकसान
जिला परिषद सदस्य लल्लू पटेल ने कहा, “कैमूर का होनहार पुत्र नीतीश पटेल अब हमारे बीच नहीं रहा. उनकी मौत से जिले के खेल जगत को अपूरणीय क्षति हुई है.” पूरे कैमूर में इस घटना ने आक्रोश और गहरा दुख पैदा कर दिया है. अब सबकी नजरें जांच रिपोर्ट पर टिकी हैं, जिससे नीतीश की मौत के पीछे का सच सामने आ सके.
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...और पढ़ें
मनीष कुमार पिछले 15 सालों से न्यूज की दुनिया में सक्रिय हैं. रेडियो, टीवी से लेकर डिजिटल मीडिया तक के सफर में कई संस्थानों के साथ काम किया है. पिछले 5 साल से News18Hindi में कार्यरत हैं. खेल से राजनीति और फिर ब...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
First Published :
August 29, 2025, 09:13 IST