'6 या 7 प्लेन गिर थे…' IAF चीफ के खुलासे के बाद अब ट्रंप की भी बदल गई जुबान

4 hours ago

Last Updated:August 15, 2025, 01:20 IST

Trump On India-Pak: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने अब दावा किया है भारत-पाकिस्तान के बीच हालिया तनाव में '6-7 विमान मार गिराए गए थे.' पिछले हफ्ते ही IAF चीफ ने खुलासा किया था कि 'ऑपरेशन सिंदूर' के दौरान भा...और पढ़ें

'6 या 7 प्लेन गिर थे…' IAF चीफ के खुलासे के बाद अब ट्रंप की भी बदल गई जुबानट्रंप अभी तक 5 विमान गिरने की बात कहते आए थे. IAF चीफ के खुलासे के बाद, पहली बार उन्होंने 6 या 7 विमान गिरने का दावा किया है. (File Pic)

वॉशिंगटन: अमेरिका के राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने फिर से दावा किया है कि उन्होंने भारत और पाकिस्तान के बीच टकराव को रोका था. ट्रंप के मुताबिक, यह टकराव एक न्यूक्लियर वॉर में बदल सकता था. ट्रंप के मुताबिक उस वक्त हालात इतने बिगड़ गए थे कि 6-7 प्लेन गिर चुके थे. इसे पहले ट्रंप ने 5 विमान गिराए जाने का दावा किया था. ट्रंप अब 6 या 7 प्लेन की बात इसलिए कर रहे हैं क्योंकि भारतीय वायुसेना पहले ही साफ कर चुकी है कि उसने पाकिस्तान के 5 फाइटर्स समेत 6 विमान ढेर कर दिए थे. ‘ऑपरेशन सिंदूर‘ से जुड़ा यह खुलासा IAF चीफ अमर प्रीत सिंह ने बेंगलुरु में 9 अगस्त को किया था.

ओवल ऑफिस में मीडिया से बातचीत के दौरान ट्रंप ने कहा, ‘अगर आप पाकिस्तान और इंडिया को देखें… प्लेन एक-एक करके गिर रहे थे. छह या सात प्लेन मार गिराए गए. हालात इतने टेंशन में थे कि न्यूक्लियर वार भी हो सकती थी. हमने उसे रोका.’ ट्रंप ने आगे कहा, ‘मैंने पिछले छह महीने में छह वॉर सॉल्व किए हैं. इनमें से एक 37 साल से चल रहा था और एक अफ्रीका में 31 साल से. मैंने सिर्फ रोका नहीं, बल्कि शांति करवाई. इंडिया-पाकिस्तान वाला मामला भी उसी में था.’

VIDEO | Washington DC: US President Donald Trump says, “We have a meeting with (Russian) President Putin tomorrow. I think it’s going to be a good meeting but the more important meeting will be the second meeting… We’re going to have a meeting with President Putin, President… pic.twitter.com/JYvYPdDiig

आज अलास्का में पुतिन से मिलेंगे ट्रंप

ट्रंप ने ये बयान ऐसे वक्त पर दिया, जब उनका अगले दिन अलास्का में रूस के राष्ट्रपति व्लादिमीर पुतिन से मिलने का प्रोग्राम है. वो इस मीटिंग को लेकर पॉजिटिव दिखे लेकिन उन्होंने कहा कि असली अहम मीटिंग तब होगी जब पुतिन और यूक्रेन के राष्ट्रपति जेलेंस्की आमने-सामने बैठेंगे.

ट्रंप ने कहा, ‘कल हमारी (रूसी) राष्ट्रपति पुतिन के साथ बैठक है. मुझे लगता है कि यह एक अच्छी बैठक होगी, लेकिन ज़्यादा महत्वपूर्ण दूसरी बैठक होगी… हम राष्ट्रपति पुतिन, राष्ट्रपति जेलेंस्की और मेरे साथ बैठक करेंगे… देखते हैं कि वे आपस में मिल पाते हैं या नहीं. मुझे लगता है कि राष्ट्रपति जेलेंस्की शांति स्थापित कर लेंगे.’

IAF चीफ ने क्या खुलासा किया था?

बेंगलुरु में एक इवेंट के दौरान इंडियन एयरफोर्स चीफ ने पहली बार ऑफिशियल तौर पर कन्फर्म किया कि ‘ऑपरेशन सिंदूर’ में पाकिस्तान को भारी नुकसान हुआ था. उन्होंने बताया कि भारतीय एयर डिफेंस सिस्टम S-400 ने कम से कम 5 पाकिस्तानी फाइटर जेट मार गिराए. साथ ही पाकिस्तान का एक एयरबोर्न वार्निंग एंड कंट्रोल सिस्टम (AWACS) एयरक्राफ्ट भी ढेर हुआ. ये सब 300 किमी दूर से हुआ.

IAF चीफ ने ऑपरेशन के पहले और बाद की सैटेलाइट तस्वीरें भी दिखाईं. इनमें साफ नजर आया कि टारगेट पूरी सटीकता से हिट हुआ. जैश-ए-मोहम्मद का बहावलपुर स्थित हेडक्वार्टर तबाह हो गया, लेकिन आसपास की बिल्डिंग्स को कोई नुकसान नहीं पहुंचा. उन्होंने कहा, ‘हमारे पास न सिर्फ सैटेलाइट इमेज थीं, बल्कि लोकल मीडिया से मिली अंदर की तस्वीरें भी थीं, जिससे हमें ग्राउंड लेवल पर डिटेल्स मिलीं.’

Deepak Verma

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें

Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...

और पढ़ें

First Published :

August 15, 2025, 01:20 IST

homeworld

'6 या 7 प्लेन गिर थे…' IAF चीफ के खुलासे के बाद अब ट्रंप की भी बदल गई जुबान

Read Full Article at Source