Last Updated:March 15, 2025, 23:21 IST
मिजोरम की राजधानी आइजोल में 7 साल की एक बच्ची ने केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिल जीत लिया. शाह उस बच्ची की प्रतिभा से इतना प्रभावित हुए कि उसे एक गिटार गिफ्ट किया.

अमित शाह ने एस्तर को दिया गिटार.
हाइलाइट्स
7 साल की एस्तर ने 'वंदे मातरम' गाया, अमित शाह हुए प्रभावित.अमित शाह ने खुश होकर एस्तर को गिटार गिफ्ट किया.शाह ने मिजोरम के विकास के लिए प्रतिबद्धता जताई.आइजोल: असम राइफल्स का मंच था. सामने एक से एक धाकड़ लोग बैठे थे. मंच पर भी तमाम VIPs थे, लेकिन केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह का दिल जीता मिजोरम की एक 7 साल की बच्ची ने. बच्ची का नाम है एस्तर लालदुहावमी हनामते. जब उसने पूरे जोश के साथ ‘वंदे मातरम’ गाया, तो वहां मौजूद हर कोई सन्न रह गया. उसकी मासूम आवाज़ में देशभक्ति का ऐसा जज़्बा था कि खुद अमित शाह भी भावुक हो गए. शाह ने उसका वीडियो शेयर किया है. अब एस्तर की आवाज पूरे देश का दिल जीत लेगी.
शाह ने न सिर्फ उसकी तारीफ की, बल्कि उसे एक गिटार गिफ्ट कर भविष्य के लिए शुभकामनाएं भी दीं. उन्होंने एक्स (पहले ट्विटर) पर लिखा, “भारत के प्रति प्रेम हम सभी को एक करता है. मिजोरम की अद्भुत बच्ची एस्तर को ‘वंदे मातरम’ गाते हुए सुनकर मैं बहुत प्रभावित हुआ. भारत माता के प्रति उसके प्रेम ने इसे एक मंत्रमुग्ध कर देने वाला अनुभव बना दिया.”
‘मिजोरम में विकास और बदलाव की बयार’
अमित शाह सिर्फ इस बच्ची से मिलने नहीं आए थे. उनका दौरा मिजोरम के लिए कई बड़े बदलावों का संकेत भी था. असम राइफल्स का कैंप आइजोल से 15 किलोमीटर दूर जोखावसांग में स्थानांतरित किया गया है. यह फैसला लंबे समय से लंबित था और इससे राजधानी आइजोल के लोगों को बड़ी राहत मिलेगी. शाह ने साफ कहा, “केंद्र सरकार मिजोरम के विकास के लिए पूरी तरह प्रतिबद्ध है. असम राइफल्स के शिविर का स्थानांतरण इसका प्रमाण है.”
‘पूर्वोत्तर में मोदी सरकार की छाप’
अमित शाह ने मिजोरम की जनता को भरोसा दिलाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी न केवल इस क्षेत्र के विकास पर नजर रख रहे हैं, बल्कि उन्होंने यहां अभूतपूर्व शांति भी सुनिश्चित की है. उन्होंने कहा, “भाजपा सरकार मिजोरम को सुरक्षित, शांतिपूर्ण और सुंदर बनाना चाहती है.”
First Published :
March 15, 2025, 23:21 IST