₹780000000 का Gold, कैश इतना की गिन्ने में घंटों लग गए, गुजरात के फ्लैट में...

8 hours ago

Last Updated:March 18, 2025, 13:09 IST

Ahmedabad: पालडी इलाके में किराए के फ्लैट से 87 किलो सोना, 19 किलो आभूषण, 1.37 करोड़ नकद और करोड़ों की घड़ियां बरामद हुईं. एटीएस और डीआरआई की 22 घंटे की कार्रवाई में शेयर बाजार ऑपरेटर महेंद्र शाह और उसके बेटे क...और पढ़ें

₹780000000 का Gold, कैश इतना की गिन्ने में घंटों लग गए, गुजरात के फ्लैट में...

फ्लैट से बरामद हुआ 87 किलो सोना

अहमदाबाद के पालडी इलाके में एक बंद फ्लैट से करोड़ों का सोना और नकदी मिलने की खबर ने पूरे शहर को चौंका दिया है. यह कोई साधारण मामला नहीं, बल्कि एक बड़े घोटाले का पर्दाफाश हुआ है. गुजरात एटीएस और राजस्व खुफिया निदेशालय (डीआरआई) की टीम ने मिलकर इस छुपे हुए खजाने को ढूंढ निकाला.

22 घंटे तक चला सर्च ऑपरेशन, निकला सोने का अंबार
अधिकारियों ने आविष्कार अपार्टमेंट के फ्लैट नंबर 104 में छापा मारा और करीब 22 घंटे तक तलाशी ली. इस दौरान 87 किलोग्राम सोना, 19 किलो से ज्यादा सोने के आभूषण और 1 करोड़ 37 लाख 95 हजार 500 रुपये नकद बरामद किए गए. इसके अलावा, करोड़ों की कीमत की महंगी घड़ियां भी जब्त की गई हैं.

78 करोड़ रुपये से ज्यादा कीमत का सोना मिला
जब्त किए गए सोने की कीमत सुनकर आप दंग रह जाएंगे. मौजूदा बाजार दर के हिसाब से 87 किलो सोने की कीमत लगभग 78 करोड़ 34 लाख 35 हजार रुपये बैठती है. यह रकम इतनी बड़ी है कि इससे कई बड़े व्यापार खड़े किए जा सकते हैं.

कौन हैं इस घोटाले के पीछे के मास्टरमाइंड?
जांच में पता चला है कि इस सोने और नकदी को महेंद्र शाह और उसके बेटे मेघ शाह ने छिपा रखा था. दोनों शेयर बाजार में ऑपरेटर के रूप में काम करते थे और काले धन को छुपाने के लिए इस फ्लैट का इस्तेमाल कर रहे थे. उन्होंने यह फ्लैट किराए पर लिया था और यहां अपने गैरकानूनी पैसे को सोने और नकदी में बदलकर छुपा रखा था.

सोमवार सुबह शुरू हुई छापेमारी, मंगलवार को खत्म हुआ ऑपरेशन
गुजरात एटीएस और डीआरआई की टीम ने सोमवार (17 मार्च 2025) को सुबह छापेमारी शुरू की, जो अगले दिन सुबह 8 बजे तक चली. यह ऑपरेशन बेहद गोपनीय रखा गया था और अधिकारियों ने घंटों की कड़ी मेहनत के बाद इस बड़े घोटाले का खुलासा किया.

अब कहां चल रही जांच?
इस खुलासे के बाद महेंद्र शाह और उसके बेटे से जुड़े अन्य ठिकानों पर भी छापेमारी शुरू कर दी गई है. अधिकारियों को संदेह है कि इस काले धन का नेटवर्क और भी बड़ा हो सकता है. पुलिस अब यह पता लगाने की कोशिश कर रही है कि यह पैसा कहां से आया और इसमें और कौन-कौन शामिल हैं.

First Published :

March 18, 2025, 13:09 IST

homenation

₹780000000 का Gold, कैश इतना की गिन्ने में घंटों लग गए, गुजरात के फ्लैट में...

Read Full Article at Source