Last Updated:September 08, 2025, 05:56 IST
India Weather News: देशभर में बाढ़ से बुरा हाल है. कई राज्यों में सितंबर की शुरुआत से जारी बारिश का दौर अभी भी जारी है. हालांकि, पहाड़ों और पूर्वी मैदानी भागों में अभी राहत है. मगर, गुजरात और राजस्थान में जमकर ...और पढ़ें

India Weather News: उत्तरी गुजरात और दक्षिण पश्चिमी राजस्थान में भारी बारिश का दौर जारी है. वजह, दोनों राज्यों के ऊपर बने मौसम के नए डीप डिप्रेशन की स्थिति. दोनों राज्यों में कई दिनों से भारी बारिश का दौर जारी है. मौसम विभाग ने आज भी दोनों राज्यों के अलग-अलग हिस्सों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की है.
बंगाल की खाड़ी में ओडिशा और आंध्र प्रदेश के तटीय हिस्सों के ऊपर बने साइक्लोनिक सर्कुलेशन की वजह से पूर्वी राज्यों में आज यानी सोमवार, 10, 11, 12,13 सितंबर तक भारी बारिश होने की संभावना जताई गई है. साथ ही मौसम विभाग ने बिहार और ओडिशा में बिजली के साथ बारिश की संभावना जताई है. दिल्ली-एनसीआर में बीते दिनों हुई मूसलाधार बारिश के बाद अभी तक राहत है, बारिश की कोई चेतावनी नहीं जारी की गई है.
खतरे के निशान से नीचे यमुना
फिलहाल दिल्लीवालों के लिए राहत की खबर है. राजधानी दिल्ली में लगातार 9 दिनों तक खतरे के निशान से ऊपर उफान मार रही यमुना शांत हुई है. 9 दिन के बाद यमुना का जलस्तर खतरे के निशान से नीचे आया है. दिल्ली में यमुना के पानी और बाढ़ को मॉनिटर कर रहे बाढ़ नियंत्रण विभाग ने बताया कि रात 10 बजे दिल्ली में यमुना नदी का जलस्तर 205.32 मीटर दर्ज किया गया. बता दें कि अगस्त के आखिर और इस महीने की शुरुआत में दिल्ली और पहाड़ों पर भारी बारिश के बाद यमुना लगातार खतरे के निशान 205.33 मीटर से ऊपर बह रही थी. दिल्ली और एनसीआर के कई इलाके बाढ़ की चपेट में आ गए थे. हालांकि, दिल्ली में फिलहाल बारिश से राहत है. मौसम विभाग ने बताया कि अभी बारिश की कोई चेतावनी नहीं है.
दिल्ली में खतरा टला मगर…
दिल्ली में बाढ़ का खतरा टल गया है. मगर, पंजाब और पहाड़ों पर बाढ़ और बारिश का रौद्र रूप जारी है. मौसम विभाग ने अपने पूर्वानुमान में बताया कि 8 यानी आज, 12, और 13 को उत्तराखंड में मूसलाधार बारिश होने की संभावना है. वहीं, उत्तराखंड के उत्तरकाशी के नौंगाव में बादल फटने हुई. नौगांव खड़ का जलस्तर तेजी से बढ़ गया, जिससे बाजार की सड़कें पानी से लबालब हो गईं और कई दुकानों में पानी घुस गया.
पहाड़ों पर नहीं टला खतरा
हिमाचल प्रदेश के मंडी जिले में रविवार को 7 सितंबर की शाम भारी बारिश के बाद हॉस्पिटल रोड पर अचानक आए फ्लैश फ्लड ने जनजीवन को अस्त-व्यस्त कर दिया. बाढ़ के पानी ने सड़कों और आसपास के क्षेत्रों को डुबो दिया, जिससे यातायात ठप हो गया. उधर, जम्मू-कश्मीर के उधमपुर जिले में चेनानी रोड पर बली नाला इलाके में भारी भूस्खलन के कारण सड़क पूरी तरह बंद हो गई. इस घटना में कई यात्री फंसे हुए हैं, और हालात बेहद खतरनाक और जानलेवा बताए जा रहे हैं. प्रशासन ने लोगों से इधर रास्ते से यात्रा न करने की अपील की है. प्रशासन ने राहत और बचाव कार्य शुरू कर दिए हैं और लोगों से सतर्कता बरतने की अपील की है.
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...और पढ़ें
दीप राज दीपक 2022 में न्यूज़18 से जुड़े. वर्तमान में होम पेज पर कार्यरत. राजनीति और समसामयिक मामलों, सामाजिक, विज्ञान, शोध और वायरल खबरों में रुचि. क्रिकेट और मनोरंजन जगत की खबरों में भी दिलचस्पी. बनारस हिंदू व...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
September 08, 2025, 05:56 IST