रोप वे परियोजना के खिलाफ कटरा में युवाओं का भूख हड़ताल, क्या रद्द होगा प्रोजेक

4 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 18:59 IST

Vaishno Devi News: वैष्णो देवी में एक बार फिर रोपवे विवाद बढ़ गया है. कटरा के युवा भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. स्थानीय लोगों का आरोप है कि परियोजना से रोजगार पर संकट हो जाएगा. प्रशासन स्थिति पर नजर रखे हुए है.

रोप वे परियोजना के खिलाफ कटरा में युवाओं का भूख हड़ताल, क्या रद्द होगा प्रोजेककटरा में रोपवे परियोजना को लेकर युवाओं ने भूख हड़ताल शुरू की.

जम्मू: माता वैष्णो देवी की नगरी कटरा में एक बार फिर रोपवे परियोजना को लेकर बवाल मचा हुआ है. श्रद्धालुओं की सुविधा के लिए बनाए जा रहे इस प्रोजेक्ट के विरोध में स्थानीय युवा भूख हड़ताल पर बैठ गए हैं. युवाओं का आरोप है कि यह परियोजना न केवल स्थानीय लोगों की रोज़गार और आजीविका पर खतरा डाल रही है, बल्कि इससे पारंपरिक रास्ते और दुकानों पर आने-जाने वालों की संख्या भी घट जाएगी.

पिछले साल दिसंबर में भी युवाओं ने इसी मुद्दे पर भूख हड़ताल की थी और प्रशासन को प्रोजेक्ट रोकने के लिए मजबूर किया था. हालांकि अब एक बार फिर श्राइन बोर्ड द्वारा रोपवे का निर्माण कार्य शुरू कर दिया गया है, जिससे विरोध फिर से तेज हो गया है. कटरा के मुख्य बस अड्डे पर युवा धरने पर बैठ गए हैं, जबकि प्रशासन ने अभी तक उन्हें औपचारिक अनुमति नहीं दी है.

क्या है रोपवे परियोजना?
श्राइन बोर्ड द्वारा तैयार की जा रही यह परियोजना माता वैष्णो देवी भवन तक श्रद्धालुओं को आसान और तेज़ पहुंच दिलाने के लिए शुरू की गई थी. इससे यात्रा का समय घटेगा और भीड़ प्रबंधन में मदद मिलेगी. लेकिन स्थानीय दुकानदारों और टट्टू मालिकों को डर है कि रोपवे शुरू होने से उनकी रोजी-रोटी खत्म हो जाएगी. यही कारण है कि इलाके में लंबे समय से रोपवे के विरोध की आवाजें उठ रही हैं.

युवाओं की मांग और विरोध की वजह
युवाओं की संघर्ष समिति का कहना है कि सरकार और श्राइन बोर्ड को पहले स्थानीय समुदाय से राय-मशविरा करना चाहिए था. उनका कहना है कि कटरा की अर्थव्यवस्था तीर्थयात्रियों के पारंपरिक मार्गों पर निर्भर है, और रोपवे बनने से यहां के छोटे व्यापारियों, होटल मालिकों और घोड़ा-खच्चर वालों की आमदनी बंद हो जाएगी. समिति का आरोप है कि “प्रशासन ने बिना पारदर्शिता के परियोजना को दोबारा शुरू किया है. जबरन भूमि अधिग्रहण और रोजगार छिनने के खिलाफ यह लड़ाई जारी रहेगी.”

प्रशासन की स्थिति और अगला कदम
स्थानीय प्रशासन ने अब तक भूख हड़ताल को अवैध बताया है. लेकिन शांतिपूर्वक प्रदर्शन जारी रखने की अपील की है. पुलिस की निगरानी बढ़ा दी गई है ताकि कोई अप्रिय घटना न हो. बताया जा रहा है कि प्रदर्शनकारी तब तक धरना जारी रखेंगे जब तक सरकार परियोजना को रद्द करने या पुनर्विचार करने का आश्वासन नहीं देती.

पहले भी भड़का था विवाद
पिछले साल दिसंबर में जब विरोध तेज हुआ था, तब हालात हिंसक हो गए थे. उस दौरान पथराव, लाठीचार्ज और गिरफ्तारी के बाद प्रशासन ने काम अस्थायी रूप से रोक दिया था. लेकिन अब जब फिर से रोपवे का निर्माण कार्य शुरू हुआ, तो स्थानीय समुदाय एक बार फिर सड़क पर उतर आया है. अब सबकी नजर इस बात पर है कि क्या इस बार आंदोलन के आगे सरकार झुकेगी या नहीं.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 28, 2025, 18:59 IST

homenation

रोप वे परियोजना के खिलाफ कटरा में युवाओं का भूख हड़ताल, क्या रद्द होगा प्रोजेक

Read Full Article at Source