मां का बर्थडे बना जैकपॉट, लॉटरी में शख्स ने जीता ₹240 करोड़, रुला देगी कहानी

2 hours ago

Last Updated:October 28, 2025, 20:52 IST

अबू धाबी में भारतीय अनिलकुमार बोला ने मां के जन्मदिन वाला नंबर चुनकर ₹240 करोड़ की लॉटरी जीती. इसके बाद उन्होंने कहा पैसे का इस्तेमाल सोच-समझकर करूंगा, मां की दुआ सबसे बड़ी ताकत.

मां का बर्थडे बना जैकपॉट, लॉटरी में शख्स ने जीता ₹240 करोड़, रुला देगी कहानीअबू धाबी में भारतीय अनिलकुमार बोला ने मां के जन्मदिन वाला नंबर चुनकर ₹240 करोड़ की लॉटरी जीती. (फोटो X)

नई दिल्ली: कभी-कभी किस्मत ऐसे मोड़ पर मुस्कुराती है कि इंसान खुद यकीन नहीं कर पाता. कुछ ऐसा ही हुआ अबू धाबी में रहने वाले 29 साल के भारतीय युवक अनिलकुमार बोला (Anilkumar Bolla) के साथ. उन्होंने अपनी मां के जन्मदिन को लकी नंबर बनाकर ₹240 करोड़ की लॉटरी जीत ली. यह जीत यूएई लॉटरी के इतिहास की सबसे बड़ी जैकपॉट राशि है.

18 अक्टूबर को आयोजित लकी ड्रॉ डे में अनिलकुमार ने 100 मिलियन दिरहम (लगभग ₹240 करोड़) का इनाम जीता. यूएई लॉटरी ने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म X पर उसका इंटरव्यू शेयर करते हुए लिखा, “For Anilkumar, October 18 wasn’t just another day, it changed his life forever!” जब उन्हें चेक सौंपा गया, तो उसकी आंखों में मां की यादें और भावनाओं का समंदर उमड़ पड़ा.

From anticipation to celebration, this is the reveal that changed everything!
Anilkumar Bolla takes home AED 100 Million! A Lucky Day we’ll never forget. 🏆

For Anilkumar, Oct. 18 wasn’t just another day, it was the day that changed everything.
A life transformed, and a reminder… pic.twitter.com/uzCtR38eNE

मां का बर्थडे बना ‘लकी नंबर’
अनिलकुमार ने बताया कि उसने कोई खास रणनीति नहीं अपनाई थी. उन्होंने बस आसान विकल्प चुना और आखिरी नंबर के तौर पर अपनी मां का जन्मदिन डाल दिया. वही नंबर उसका जीवन बदल गया. उन्होंने कहा, “मैंने कोई जादू नहीं किया, बस मां का बर्थडे चुना था. शायद मां की दुआ ही काम आई.”

‘सोफे पर बैठा था, तभी पता चला मैं करोड़पति बन गया’
अपनी जीत के पल को याद करते हुए अनिलकुमार ने कहा, “जब मुझे पता चला कि मैं जीत गया हूं, तो मैं सोफे पर बैठा था और शॉक में चला गया. यकीन नहीं हो रहा था कि यह सच है.” वीडियो में वह खुशी के आंसू रोक नहीं पाए.

जीत के बाद क्या करेगा ₹240 करोड़?
अनिलकुमार ने कहा कि वह इस पैसे का इस्तेमाल सोच-समझकर करेगा. उन्होंने कहा, “मैं इंवेस्टमेंट और परिवार दोनों के बारे में सोच रहा हूं. मैं चाहता हूं कि इस रकम का कुछ हिस्सा समाज की भलाई में लगाऊं.” उन्होंने बताया कि वह अपनी फैमिली को यूएई लाना चाहता है और कुछ वक्त उनके साथ बिताना चाहता है. साथ ही उसने मुस्कुराते हुए कहा, “एक सुपरकार तो जरूर खरीदूंगा और किसी 7-स्टार होटल में सेलिब्रेट करूंगा.”

दूसरों के लिए प्रेरणा बनना चाहता हूं
वह कहते हैं, “मैं मानता हूं कि सब कुछ किसी कारण से होता है. हर खिलाड़ी को कोशिश जारी रखनी चाहिए एक दिन किस्मत जरूर साथ देगी.” अनिलकुमार ने यूएई लॉटरी का शुक्रिया अदा किया और कहा कि इस मंच ने न सिर्फ उन्हें मौका दिया, बल्कि हजारों लोगों को उम्मीद भी दी.

पिछले महीने भी दुबई में रहने वाले एक और भारतीय, संदीप कुमार प्रसाद (उत्तर प्रदेश) ने 15 मिलियन दिरहम (₹35 करोड़) की लॉटरी जीती थी. लगातार भारतीयों की यह सफलता अबू धाबी की लॉटरी में चर्चा का विषय बनी हुई है.

Sumit Kumar

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...और पढ़ें

Sumit Kumar is working as Senior Sub Editor in News18 Hindi. He has been associated with the Central Desk team here for the last 3 years. He has a Master's degree in Journalism. Before working in News18 Hindi, ...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

First Published :

October 28, 2025, 20:50 IST

homenation

मां का बर्थडे बना जैकपॉट, लॉटरी में शख्स ने जीता ₹240 करोड़, रुला देगी कहानी

Read Full Article at Source