8 हजार स्कूल, 40 लाख स्टूडेंट्स, कैसे तैयार होगी CBSE बोर्ड परीक्षा की डेटशीट?

1 day ago

नई दिल्ली (CBSE Board Exam 2025 Date Sheet). सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी 2025 से शुरू होगी. केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड सीबीएसई 10वीं, 12वीं डेटशीट 2025 जारी करने की तैयारी में है. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़े सभी लेटेस्ट अपडेट्स ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर चेक कर सकते हैं. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 भारत के साथ ही कई अन्य देशों में भी आयोजित की जाती है. इसीलिए इसकी डेटशीट तैयार करने का तरीका भी अलग है.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट दिसंबर में जारी की जाएगी. पिछले कुछ सालों के ट्रेंड पर नजर डालें तो यही समझ में आ रहा है. देश-विदेश के 8 हजार से ज्यादा स्कूल सीबीएसई बोर्ड से संबद्ध हैं. इन स्कूलों के 40 लाख से ज्यादा स्टूडेंट्स 2025 में सीबीएसई बोर्ड परीक्षा देंगे (CBSE 10, 12 Exams). सीबीएसई 10वीं और 12वीं, दोनों क्लासेस की परीक्षाएं फरवरी से अप्रैल के बीच में होंगी. सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 डेटशीट भी ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही अपलोड की जाएगी.

CBSE Board Exam 2025: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2025 से जुड़ी 5 जरूरी बातें
अगर आप 2025 में सीबीएसई क्लास 10 या 12 की परीक्षा (CBSE Class 10, 12 Exam 2025) देने वाले हैं तो जानिए उससे जुड़ी कुछ प्रमुख बातें.

1- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 15 फरवरी से शुरू होने की उम्मीद है. लेकिन इसकी डेटशीट दिसंबर में जारी कर दी जाएगी ताकि स्टूडेंट्स को तैयारी के लिए भरपूर समय मिल सके.

2- सीबीएसई स्टूडेंट्स को सलाह दी जाती है कि वे सीबीएसई की ऑफिशियल वेबसाइट cbse.gov.in पर ही डेटशीट संबंधी अपडेट्स चेक करें. किसी भी अन्य वेबसाइट से कुछ डाउनलोड न करें.

3- 2024 की परीक्षा के लिए सीबीएसई बोर्ड ने 10वीं और 12वीं का टाइम टेबल 13 दिसंबर 2023 को जारी कर दिया था. इसीलिए 2025 की डेटशीट के लिए भी दिसंबर का दूसरा हफ्ता तय माना जा रहा है.

4- सीबीएसई स्कूल 1 जनवरी 2025 से कक्षा 10 और 12 बोर्ड परीक्षा के उम्मीदवारों के लिए प्रैक्टिकल एग्जाम और इंटरनल असेसमेंट शुरू कर देंगे. सीबीएसई विंटर स्कूलों के प्रैक्टिकल एग्जाम 5 नवंबर से 5 दिसंबर 2024 के बीच होंगे.

5- सीबीएसई बोर्ड परीक्षा पूरी हो जाने तक इससे जुड़ी भ्रामक खबरें सोशल मीडिया पर वायरल होती रहती हैं. बेहतर रहेगा कि आप उन पर यकीन करने के बजाय परीक्षा पर फोकस करें.

यह भी पढ़ें- 26 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा, कब शुरू होंगे Exams?

CBSE Board Exam 2025 Date Sheet: सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट कैसे तैयार होगी?
सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की डेटशीट तैयार करना आसान नहीं है. सीबीएसई 10वीं, 12वीं परीक्षाओं की तारीख तय करते समय बोर्ड को यह सुनिश्चित करना होता है कि 2 विषयों के पेपर के बीच पर्याप्त समय हो. इससे स्टूडेंट्स को तैयारी करने में परेशानी नहीं होती है. इसके साथ ही यह भी ध्यान रखना पड़ता है कि बोर्ड परीक्षा की तारीख जेईई मेन, नीट यूजी और सीयूईटी यूजी जैसी परीक्षाओं के साथ क्लैश न करें. इसके अलावा परीक्षा किसी पब्लिक हॉलिडे वाले दिन भी नहीं होती है.

यह भी पढ़ें- जेईई एडवांस्ड में फिर हुआ बदलाव, इस साल पास की 12वीं तो नहीं दे पाएंगे परीक्षा

Tags: Cbse board, CBSE Board Exam Datesheet, Cbse exam

FIRST PUBLISHED :

November 20, 2024, 06:31 IST

Read Full Article at Source