Last Updated:April 04, 2025, 19:41 IST
Bharat Gaurav Deluxe AC Train: इंडियन रेलवे की ओर से ऐसी कई ट्रेनें चलाई जाती हैं, जिसका भारत के साथ ही अन्य देशों में भी नाम है. भारत गौरव डीलस एसी ट्रेन का नाम भी उस लिस्ट में शुमार है.

भारत गौरव डीलक्स एसी ट्रेन की ओर से नए पैकेज का ऐलान किया गया है.
नई दिल्ली. आईआरसीटीसी ने ‘भारत गौरव डीलक्स एसी टूरिस्ट ट्रेन’ के जरिए पूर्वोत्तर भारत की विशेष यात्रा ‘नॉर्थ ईस्ट डिस्कवरी’ का शेड्यूल घोषित कर दिया है. यह ट्रेन आगामी 22 अप्रैल को दिल्ली सफदरजंग रेलवे स्टेशन से रवाना होगी. यह 14 रात और 15 दिन की यात्रा 5 पूर्वोत्तर राज्यों (असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड, त्रिपुरा और मेघालय) को कवर करेगी. इस विशेष ट्रेन यात्रा में कुल 156 पर्यटक सफर कर सकेंगे. मॉडर्न डीलक्स एसी ट्रेन में तीन श्रेणियों (एसी फर्स्ट (सुपीरियर)) एसी सेकंड (डीलक्स) और एसी थर्ड (कंफर्ट)) में बुकिंग उपलब्ध हैं.
ट्रेन में दो फाइन डाइनिंग रेस्टोरेंट, फ्लेमलेस किचन, शावर क्यूबिकल, सेंसर्स से लैस वॉशरूम, फुट मसाजर, मिनी लाइब्रेरी, इलेक्ट्रॉनिक सेफ और सीसीटीवी कैमरों जैसी आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध हैं. यात्रा की शुरुआत गुवाहाटी से होगी जहां कामाख्या मंदिर, उमानंदा मंदिर और ब्रह्मपुत्र नदी पर सनसेट क्रूज का आनंद मिलेगा. इसके बाद ट्रेन नाहरलगुन स्टेशन पहुंचेगी, जो ईटानगर (अरुणाचल प्रदेश की राजधानी) से 30 किमी दूर है. इसके बाद सिवसागर (असम) में ऐतिहासिक शिवडोल, तालातल घर और रंग घर जैसे धरोहर स्थलों का दौरा होगा. इसके बाद जोरहाट के चाय बागान और काजीरंगा नेशनल पार्क में जंगल सफारी का अनुभव मिलेगा.
डेढ़ लाख से ज्यादा किराया
5,800 किमी लंबी यात्रा का किराया एसी फर्स्ट (कूपे) के लिए 1,67,845 प्रति व्यक्ति, एसी फर्स्ट (केबिन) के लिए 1,49,815, एसी सेकंड के लिए 1,29,915 और एसी थर्ड के लिए 1,16,905 तय किया गया है. इस टूर पैकेज में ट्रेन यात्रा, एसी होटलों में रात्रि विश्राम, शाकाहारी भोजन, सभी स्थानों का भ्रमण, बसों में ट्रांसफर, ट्रैवल इंश्योरेंस और गाइड की सेवाएं शामिल हैं.
नॉर्थईस्ट की खूबसूरती का दीदार
ट्रेन फिर त्रिपुरा के कुमारघाट पहुंचेगी, जहां उनाकोटी, उज्जयंता महल, नीरमहल और त्रिपुरा सुंदरी मंदिर देखे जाएंगे. इसके बाद नागालैंड के दीमापुर और कोहिमा का भ्रमण होगा, जिसमें खोनोमा गांव की विशेष यात्रा शामिल है. इसके बाद यात्रा फिर गुवाहाटी पहुंचकर सड़क मार्ग से शिलांग के लिए आगे बढ़ेगी. शिलांग और चेरापूंजी की सैर में उमियम झील, शिलांग पीक, एलिफैंट फॉल्स, नोहकलिकाई फॉल्स और मावस्माई गुफाएं शामिल हैं. समापन के चरण में पर्यटक गुवाहाटी से ट्रेन से दिल्ली वापस आएंगे.
विशेष टूर पैकेज
‘एक भारत श्रेष्ठ भारत’ और ‘देखो अपना देश’ जैसी सरकारी पहलों को प्रोत्साहित करने के उद्देश्य से यह विशेष टूर पैकेज घरेलू पर्यटन को बढ़ावा देने की दिशा में एक महत्वपूर्ण कदम है. इच्छुक यात्री दिल्ली के अलावा गाजियाबाद, अलीगढ़, टुंडला, इटावा, कानपुर, लखनऊ और वाराणसी से भी इस ट्रेन में चढ़-उतर सकते हैं.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 04, 2025, 19:41 IST