Last Updated:March 11, 2025, 22:27 IST
Pune News: पुणे नगर निगम (PMC) शहर में पांच सितारा सार्वजनिक शौचालय बनाने जा रहा है. इन शौचालयों में एसी रूम, वाईफाई, चार्जिंग पॉइंट, सोलर गर्म पानी और चेंजिंग रूम जैसी हाईटेक सुविधाएं मिलेंगी.

पुणे में 5 स्टार टॉयलेट बनेंगे
हाल ही में पुणे नगर निगम (PMC) ने अपना नया बजट पेश किया, जिसमें शहर के विकास और नागरिक सुविधाओं पर जोर दिया गया है. इस बजट में कई योजनाओं की घोषणा की गई, जिनमें सबसे अनोखी योजना शहर में पांच सितारा सार्वजनिक शौचालय बनाने की है. इस योजना के तहत पुणे के विभिन्न इलाकों में अत्याधुनिक सुविधाओं से लैस शौचालय बनाए जाएंगे, जिससे स्थानीय लोगों और बाहर से आने वाले यात्रियों को बेहतर सुविधाएं मिल सकें.
यात्रियों को अब नहीं होगी असुविधा
कई बार यात्रियों को शहर में सफर के दौरान कपड़े बदलने, फ्रेश होने या अन्य जरूरतों के लिए सही जगह नहीं मिल पाती. इस समस्या को ध्यान में रखते हुए, पुणे नगर निगम ने इन हाईटेक शौचालयों के निर्माण की योजना बनाई है. ठोस अपशिष्ट विभाग के उपायुक्त संदीप कदम ने जानकारी देते हुए बताया कि इन शौचालयों को प्रमुख स्थानों पर बनाया जाएगा ताकि लोगों को बेहतरीन सुविधाएं मिल सकें.
प्रमुख स्थानों पर होगा निर्माण
यह हाईटेक शौचालय पुणे में प्रवेश करने वाले मुख्य मार्गों पर बनाए जाएंगे. इनमें सोलापुर राजमार्ग, अहिल्यानगर राजमार्ग, हडपसर-सोलापुर रोड पर शेवालवाड़ी, कटराज, बानेर, वाघोली, पुणे स्टेशन और एयरपोर्ट जैसे स्थान शामिल हैं. इसके अलावा, शहर के अन्य महत्वपूर्ण इलाकों में भी इनका निर्माण किया जाएगा ताकि यात्रियों को किसी भी तरह की असुविधा न हो.
अत्याधुनिक सुविधाओं से होंगे लैस
इन पांच सितारा शौचालयों में सिर्फ टॉयलेट की सुविधा ही नहीं होगी, बल्कि यात्रियों के आराम और जरूरतों का भी पूरा ध्यान रखा जाएगा. इन शौचालयों में चेंजिंग रूम, एसी रूम, चार्जिंग पॉइंट, वाई-फाई, सोलर गर्म पानी और अन्य आधुनिक सुविधाएं उपलब्ध कराई जाएंगी. इसके अलावा, हर जगह पर पार्किंग की सुविधा भी दी जाएगी, जिससे बाहर से आने वाले यात्रियों को गाड़ियों की पार्किंग को लेकर कोई समस्या न हो.
करोड़ों रुपये होंगे खर्च
इस योजना पर ठोस अपशिष्ट विभाग के अनुसार करीब 50 से 60 लाख रुपये खर्च किए जाएंगे. पुणे नगर निगम का मानना है कि इन हाईटेक शौचालयों के निर्माण से न केवल यात्रियों को राहत मिलेगी, बल्कि शहर की छवि भी बेहतर होगी.
Location :
Pune,Maharashtra
First Published :
March 11, 2025, 22:27 IST