कांग्रेस को झुकाने की कोशिश, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया-राहुल का बचाव किया

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 14:20 IST

Bihar Chunav 2025: मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर में जनसभा को संबोधित करते हुए भाजपा सरकार पर सोनिया और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में फंसाने का आरोप लगाया. उन्होंने महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया.

कांग्रेस को झुकाने की कोशिश, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया-राहुल का बचाव किया

बक्सर के दाल सागर मैदान में जनसभा को संबोधित करते हुए मल्लिकार्जुन खड़गे.

हाइलाइट्स

मल्लिकार्जुन खड़गे ने भाजपा पर सोनिया-राहुल को फंसाने का आरोप लगाया.मल्लिकार्जुन खड़गे ने बिहारमें महागठबंधन सरकार बनाने का आह्वान किया.मल्लिकार्जुन खड़गे ने नरेंद्र मोदी सरकार पर झूठे वादे करने का आरोप लगाया.

बक्सर. कांग्रेस के राष्ट्रीय अध्यक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे ने बक्सर के दल सागर मैदान में आयोजित एक जनसभा को संबोधित किया. इस दौरान उन्होंने कांग्रेस की पूर्व अध्यक्ष सोनिया गांधी और राहुल गांधी को नेशनल हेराल्ड केस में फंसाने का आरोप लगाया और भारतीय जनता पार्टी की केंद्र सरकार के नेतृत्व वाली केंद्र सरकार पर तो निशाना साधा ही साथ ही नेशनल हेराल्ड केस में सोनिया गांधी और राहुल गांधी का बचाव किया. उन्होंने कहा कि भाजपा सरकार जान बूझकर इस मुद्दे को अपनी राजनीति के लिए उठा रही है, जबकि नेशनल हेराल्ड की संपत्ति किसी को बेची नहीं जा सकती. यह उसी कंपनी की रहेगी जिसके नाम पर यह संपत्ति है. कांग्रेस पार्टी को झुकाने की कोशिश की जा रही है, लेकिन कांग्रेस पार्टी झुकेगी नहीं. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान किया. कांग्रेस नेता ने कहा कि हमें संविधान को बचाने के लिए एकजुट रहना होगा और लड़ाई लड़नी होगी.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने देश के प्रथम प्रधानमंत्री पंडित जवाहरलाल नेहरू, भूतपूर्व प्रधानमंत्री इंदिरा गांधी और राजीव गांधी के देश के विकास में योगदान की चर्चा की. आरएसएस और भाजपा देश को खोखला कर रही है. उन्होंने बिहार में महागठबंधन की सरकार बनाने का आह्वान करते हुए कहा कि कांग्रेस पार्टी सत्ता की लालची नहीं है.

मल्लिकार्जुन खड़गे ने मोदी सरकार पर देश की जनता से किये वादे नहीं निभाने का आरोप लगाया और कहा कि केंद्र सरकार झूठे वादे करती है. उन्होंने कहा कि कारखाने बिहार में बंद हो गए. बिहार में 40 प्रतिशत शक्कर का उत्पादन होता था, लेकिन अब 4 प्रतिशत ही होता है. खड़गे ने पीएम मोदी के बिहार को सवा लाख करोड़ दिये जाने वाली घोषणा का रिकॉर्डिंग भी सुनाया.

कांग्रेस अध्यक्ष ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ ही मुख्यमंत्री नीतीश कुमार पर भी निशाना साधा और कहा कि इनको सरकार से हटाना जरूरी है. खड़गे ने कहा कि मोदी जी ने अच्छे दिन आने का वादा किया था, लेकिन नहीं आया. एलपीजी गैस, पेट्रोल और डीजल महंगे हो गए. कांग्रेस को डराने की कोशिश की जा रही है.कांग्रेस बलिदानियों की पार्टी है और कई नेताओं ने दी है देश को आजाद करने में अपना बलिदान दिया है.

First Published :

April 20, 2025, 14:18 IST

homebihar

कांग्रेस को झुकाने की कोशिश, मल्लिकार्जुन खड़गे ने सोनिया-राहुल का बचाव किया

Read Full Article at Source