'2000 लोगों ने रीपोस्ट किया..', पुलिस के नोटिस पर जानिए स्मिता सभरवाल का जवाब

2 hours ago

Last Updated:April 20, 2025, 14:00 IST

Smita Sabharwal IAS Controversy: चर्चित आईएएस स्मिता सभरवाल एक बार फिर सुर्खियों में हैं. उन्होंने 31 मार्च 2025 को सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स पर एक एआई जनरेटेड फोटो पोस्ट की थी. इस वजह से पुलिस ने उन्हें नोटि...और पढ़ें

'2000 लोगों ने रीपोस्ट किया..', पुलिस के नोटिस पर जानिए स्मिता सभरवाल का जवाब

Smita Sabharwal IAS Controversy: स्मिता सभरवाल का नाम यूपीएससी टॉपर्स लिस्ट में है

हाइलाइट्स

आईएएस स्मिता सभरवाल ने एआई फोटो पोस्ट की थी.पुलिस ने भ्रामक सामग्री पर स्मिता को नोटिस भेजा.स्मिता ने पुलिस से समान कार्रवाई की मांग की.

नई दिल्ली (Smita Sabharwal IAS Controversy). आईएएस स्मिता सभरवाल पीपल्स ऑफिसर के तौर पर चर्चित हैं. वह सबसे कम उम्र में आईएएस अफसर बनने वाली लिस्ट में भी शामिल हैं. इन दिनों वह एक एआई जनरेटेड फोटो को सोशल मीडिया पर शेयर करने के चक्कर में विवादों में हैं. उस फोटो में हैदराबाद विश्वविद्यालय (यूओएच) के पास कांचा गाचीबोवली में 400 एकड़ के भूखंड में 2 हिरण और 1 मोर के साथ बुलडोजर नज़र आ रहा था.

इस संबंध में तेलंगाना पुलिस ने आईएएस स्‍मिता सभरवाल के खिलाफ नोटिस जारी किया था. नोटिस में आईएएस अधिकारी से सोशल मीडिया पर भ्रामक सामग्री को शेयर करने के बाबत जानकारी मांगी गई थी. पुलिस का आरोप है कि आईएएस स्‍मिता कांचा गाचीबोवली जमीन विवाद में गलत जानकारी फैला रही हैं. अब आईएएस स्मिता सभरवाल ने इस मुद्दे पर एक और पोस्ट किया है. उनका कहना है कि वह जांच में पुलिस का सहयोग कर रही हैं लेकिन कुछ जवाब भी चाहती हैं.

AI Photo Controversy: स्मिता सभरवाल का नया ट्वीट
आईएएस स्मिता सभरवाल ने एक्स पर लिखा- मैंने गाचीबोवली पुलिस अधिकारियों के साथ पूरा सहयोग किया है और BNSS एक्ट के तहत कानून का पालन करने वाले नागरिक के तौर पर अपना विस्तृत बयान दिया है. उस पोस्ट को इसी प्लेटफॉर्म पर 2000 लोगों ने रीपोस्ट किया था. मैं जानना चाहती हूं कि क्या सभी के खिलाफ समान कार्रवाई शुरू की गई है! अगर नहीं तो यह सिलेक्टिव टार्गेटिंग है, जो नेचुरल जस्टिस और कानून के समक्ष समानता के सिद्धांतों से समझौता करता है.

Have fully cooperated with Gachibowli police authorities, and given my detailed statement today as a law abiding citizen under BNSS Act.

The post was reshared by 2000 individuals on this platform.
I sought clarification on whether same action is initiated for all!

If not,…

— Smita Sabharwal (@SmitaSabharwal) April 19, 2025

Kancha Gachibowli Forest Issue: 400 एकड़ जमीन पर पार्क का विरोध
एआई फोटो का यह मामला हैदराबाद यूनिवर्सिटी की जमीन से जुड़ा है. प्रदेश सरकार 400 एकड़ की इस जमीन पर आईटी पार्क बनाना चाहती है. लेकिन यूनिवर्सिटी के स्टूडेंट्स और Environmentalist इसका विरोध कर रहे हैं. उनका कहना है कि यह वन भूमि है और वहां बड़ी संख्या में पेड़-पौधे और जानवर हैं. सुप्रीम कोर्ट ने भी संज्ञान लेते हुए जमीन पर निर्माण कार्य पर रोक लगा दी है. यह मुद्दा तेलंगाना हाई कोर्ट और सुप्रीम कोर्ट, दोनों में विचाराधीन है.

इन मामलों में भी फंस चुकी हैं स्मिता सभरवाल 
1- बिलकिस बानो केस (2022): आईएएस स्मिता सभरवाल ने 2002 के गुजरात दंगों की पीड़िता बिलकिस बानो के दोषियों की रिहाई पर ट्वीट कर न्याय की मांग की थी. इस पर काफी विवाद हुआ था. कुछ ने उनकी हिम्मत की तारीफ की थी तो कुछ ने इसे सिविल सेवा नियमों का उल्लंघन माना था.

2- विकलांग कोटा टिप्पणी (2024): आईएएस स्मिता सभरवाल ने आईएएस भर्ती में विकलांग कोटा पर सवाल उठाए थे, जिसके बाद उनके खिलाफ इब्राहिमपट्टनम पुलिस स्टेशन और राष्ट्रीय मानवाधिकार आयोग (NHRC) में शिकायतें दर्ज की गईं.

3- मानहानि केस (2022): तेलंगाना हाई कोर्ट ने स्मिता सभरवाल को एक समाचार पत्रिका के खिलाफ मानहानि मामले के लिए सरकारी खर्च से 15 लाख रुपये लेने पर 90 दिनों के भीतर राशि वापस करने का आदेश दिया था.

4- घर में घुसपैठ (2023): एक डिप्टी तहसीलदार, आनंद कुमार रेड्डी, ने उनके हैदराबाद स्थित घर में घुसपैठ की थी, जिसके बाद उसे गिरफ्तार और निलंबित कर दिया गया था.

First Published :

April 20, 2025, 14:00 IST

homecareer

'2000 लोगों ने रीपोस्ट किया..', पुलिस के नोटिस पर जानिए स्मिता सभरवाल का जवाब

Read Full Article at Source