Last Updated:April 20, 2025, 13:30 IST
दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी संभव जैन से हुई. अपनी बेटी की शादी में अरविंद केजरीवाल पत्नी सुनीता संग पुष्पा-2 के गाने पर जमकर थिरके. उनका वीडियो खूब वायरल हो रहा ...और पढ़ें

अरविंद केजरीवाल का डांस मूव्स देखा क्या?
आम आदमी पार्टी (AAP) के राष्ट्रीय संयोजक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल हाल ही में अपनी बेटी हर्षिता केजरीवाल की शादी में अपने डांस मूव्स को लेकर चर्चा में हैं. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे एक वीडियो में केजरीवाल अपनी पत्नी सुनीता के साथ “पुष्पा 2: द रूल” के गाने ‘अंगारों का अंबर सा’ पर थिरकते नजर आए.
अरविंद केजरीवाल के डांस का यह वीडियो दिल्ली के शांगरी-ला होटल में आयोजित प्री-वेडिंग समारोह का बताया जा रहा है. जहां उन्होंने अपने डांस से मेहमानों का दिल जीत लिया.
वीडियो में केजरीवाल हल्के नीले रंग के कुर्ते-पायजामा में दिखाई दे रहे हैं, जबकि सुनीता ने पारंपरिक लहंगा-चोली पहनी है. स्टेज को फूलों की माला और चमचमाते झूमर से सजाया गया है.
“द बिग डे डांस” कैप्शन के साथ वायरल इस वीडियो को देखकर सोशल मीडिया यूजर्स ने अलग-अलग प्रतिक्रियाएं दी हैं. कुछ ने इसे एक पिता का अपनी बेटी की शादी में खुशी का इजहार बताया, तो कुछ ने उनके डांस मूव्स की तारीफ की. कुछ यूजर ने उनके मूव्स को ‘क्यूट और अनएक्सपेक्टेड’ बताया.
केजरीवाल का यह हल्का-फुल्का अंदाज हाल के राजनीतिक तनावों के बीच एक राहत वाला पल है. दिल्ली विधानसभा चुनाव में AAP की हार और उनकी अपनी सीट हारने के बाद केजरीवाल पहली बार कूल मूड में दिखे. उनके डांस मूव्स भले ही सामान्य हों, लेकिन एक पिता की खुशी और उत्साह को साफ दिखता है.
उनका डांस उनके निजी जीवन की एक झलक देता है, जो आमतौर पर उनकी सादगी भरी छवि से अलग है. कुल मिलाकर, अरविंद केजरीवाल का यह डांस वीडियो सोशल मीडिया पर चर्चा का विषय बना हुआ है. यह न केवल उनकी पारिवारिक जिंदगी की एक खूबसूरत झलक है.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 20, 2025, 13:30 IST