AIADMK फिर से NDA में, पर्दे के पीछे बड़ा 'खेल', क्या आप पकड़ पाए अंदर की बात?

6 days ago

Last Updated:April 12, 2025, 20:07 IST

AIADMK BJP Alliance 2025: तमिलनाडु में बीजेपी और एआईएडीएमके फिर साथ आ गए हैं. यानी केंद्र में सत्ताधारी एनडीए का कुनबा और बड़ा हो गया. परिवार बड़ा होने का असर संसद तक दिखेगा जहां राज्यसभा में NDA के पास बहुमत ह...और पढ़ें

AIADMK फिर से NDA में, पर्दे के पीछे बड़ा 'खेल', क्या आप पकड़ पाए अंदर की बात?

तमिलनाडु का चुनाव साथ मिलकर लड़ेंगे बीजेपी और एआईएडीएमके.

हाइलाइट्स

तमिलनाडु में बड़ी राजनीतिक हलचल, AIADMK फिर से NDA में शामिल हुई.AIADMK के समर्थन से NDA को आखिरकार राज्यसभा में बहुमत मिला.मोदी और शाह ने AIADMK को MGR और जयललिता की विरासत बताया.

नई दिल्ली: AIADMK की NDA में वापसी सिर्फ एक ‘गठबंधन’ भर नहीं है, बल्कि सत्ता के बड़े खेल का हिस्सा है. शुक्रवार को केंद्रीय गृह मंत्री अमित शाह ने इस गठबंधन की घोषणा की, लेकिन असली कहानी इसके पीछे की रणनीति में छिपी है. अन्नाद्रमुक के फिर से NDA में आने से सिर्फ तमिलनाडु में चुनाव समीकरण नहीं बदले, बल्कि दिल्ली की गद्दी पर बैठी बीजेपी को राज्यसभा में बहुमत का तोहफा भी मिल गया. 2014 से अब तक एनडीए राज्यसभा में अल्पमत में थी. पर अब AIADMK के समर्थन और कुछ निर्दलीयों के साथ NDA को कुल 129 सांसदों का संख्याबल मिल गया है. यानी अब मोदी सरकार के पास न सिर्फ लोकसभा, बल्कि राज्यसभा में भी मजबूत पकड़ है. यह वही सदन है जहां कई बार सरकार के कानून अटक जाते थे. अब ऐसा होना मुश्किल है.

दक्षिण में राजनीतिक आधार बढ़ाने की कोशिश

प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने सोशल मीडिया पर इसे तमिलनाडु के लिए ‘प्रगति की दिशा में एकजुटता’ बताया, लेकिन ये भी कहा कि इस गठबंधन का असली मकसद डीएमके को हराना है. यानी लक्ष्य सिर्फ राज्य की सत्ता नहीं, बल्कि तमिल राजनीति में बीजेपी की साख भी बनाना है. मोदी और शाह दोनों ने AIADMK को एमजीआर और जयललिता की विरासत बताकर दक्षिण में अपनी राजनीतिक जमीन मजबूत करने की कोशिश की है.

अमित शाह ने साफ किया कि चुनाव दो स्तरों पर लड़ा जाएगा, दिल्ली से मोदी और राज्य में पलानीस्वामी के नेतृत्व में. यह बयान भी रणनीति का हिस्सा है, ताकि स्थानीय मतदाताओं को अपने नेता का चेहरा दिखे और राष्ट्रीय समर्थकों को मोदी का.

AIADMK और बीजेपी का रिश्ता नया नहीं है, लेकिन हालिया सालों में तनाव बढ़ा था. ऐसे में अचानक से हुई ये वापसी बताती है कि पर्दे के पीछे की बातचीत कई हफ्तों से चल रही थी. तमिलनाडु में डीएमके मजबूत है, लेकिन अब मुकाबला दिलचस्प हो गया है. और दिल्ली में बैठे रणनीतिकारों के चेहरे पर मुस्कान लौट आई है. राज्यसभा में पहली बार बहुमत की ताकत जो उनके पास है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 12, 2025, 20:07 IST

homenation

AIADMK फिर से NDA में, पर्दे के पीछे बड़ा 'खेल', क्या आप पकड़ पाए अंदर की बात?

Read Full Article at Source