AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

4 hours ago

Last Updated:August 14, 2025, 19:48 IST

एम्‍स नई दिल्‍ली के मदर एंड चाइल्‍ड केयर ब्‍लॉक में भीषण आग लग गई है. मौके पर पहुंची फायर सर्विस की 10 गाड़ि‍यां आग बुझाने की कोशिश कर रही हैं. बताया जा रहा है क‍ि ब्‍लॉक में शाम को सवा पांच बजे अचानक आग लग गई ...और पढ़ें

AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियांएम्‍स नई द‍िल्ली के मदर एंड चाइल्‍ड ब्‍लॉक में लगी भीषण आग.

ऑल इंडिया इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिकल साइंसेज नई दिल्ली में भीषण आग लग गई. अस्पताल के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक में अचानक लगी इस आग से पूरे इलाके में अफरातफरी मच गई. हालांकि अस्‍पताल में ही मौजूद द‍िल्‍ली फायर सर्विस की गाड़ियां मौके पर पहुंच गई थीं.

जानकारी के मुताबिक एम्स के मदर एंड चाइल्ड ब्लॉक के सर्विस फ्लोर पर 5 बजकर 15 मिनट पर धुआं निकलता हुआ देखा गया, जिसके बाद अस्पताल की फायर रेस्पॉन्स टीम को अलर्ट कर दिया गया. साथ ही अस्पताल के अंदर मौजूद दिल्ली फायर सर्विस की टीम भी तत्काल मौके पर पहुंच गई. दोनों टीमों ने तुरंत मोर्चा संभालते ही आग लगने के कारणों का पता लगाया. इस दौरान पता चला कि आग मदर चाइल्ड ब्लॉक के सर्विस फ्लोर की लैबोरेटरी में लगाए गए एयर कंडीशनर की इंडोर यूनिट में शॉर्ट सर्किट की वजह से लगी थी.

हालांकि दिल्ली फायर सर्विस और अस्पताल की फायर रेस्पॉन्स टीम की कोशिशों से करीब एक घंटे में ही हालात कंट्रोल में आ गए और ब्लॉक की सभी सेवाएं सामान्य रूप से चलने लगीं. आग की घटना में किसी को भी नुकसान नहीं पहुंचा है.

प्रिया गौतमSenior Correspondent

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...और पढ़ें

अमर उजाला एनसीआर में रिपोर्टिंग से करियर की शुरुआत करने वाली प्रिया गौतम ने हिंदुस्तान दिल्ली में संवाददाता का काम किया. इसके बाद Hindi.News18.com में वरिष्ठ संवाददाता के तौर पर काम कर रही हैं. हेल्थ और रियल एस...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

Noida,Gautam Buddha Nagar,Uttar Pradesh

First Published :

August 14, 2025, 19:15 IST

homenation

AIIMS दिल्ली में लगी भीषण आग, मौके पर फायर ब्रिगेड की 10 गाड़ियां

Read Full Article at Source