Airport: 900 ग्राम की गुत्‍थी पुलिस के लिए बनी सिर दर्द, अब हुआ बड़ा खुलासा

15 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 23:19 IST

Airport News: दिल्‍ली के आईजीआई एयरपोर्ट पर 900 ग्राम की गुत्‍थी पुलिस के लिए बड़ा सिर दर्द बन गई. कई लोगों से पूछताछ के बाद इस मामले में अब एक एयरपोर्ट कर्मी को गिरफ्तार किया गया है.

 900 ग्राम की गुत्‍थी पुलिस के लिए बनी सिर दर्द, अब हुआ बड़ा खुलासा

Airport News: दिल्ली के इंदिरा गांधी अंतर्राष्ट्रीय (आईजीआई) एयरपोर्ट पर एक बड़ी चोरी का पर्दाफाश हुआ है. एयरपोर्ट के कस्टम बॉन्डेड गोदाम से मोबाइल फोन चोरी करने के आरोप में राजन मदान (25) नामक एक युवक को गिरफ्तार किया गया है. आरोपी यूपीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड कंपनी में सहायक के रूप में पिछले तीन साल से काम कर रहा था. उसकी गिरफ्तारी के साथ ही दो चोरी हुए मोबाइल फोन भी बरामद किए गए हैं.

डीसीपी ऊषा रंगनानी के अनुसार, 6 मार्च 2025 को यूपीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के सहायक प्रबंधक विपन शर्मा ने शिकायत दर्ज कराई थी कि कस्टम बॉन्डेड गोदाम से एक आईफोन 15 प्रो मैक्स चोरी हो गया है. फोन को अंतिम बार 20 नवंबर 2024 को देखा गया था. इसके बाद जब गोदाम में इन्वेंट्री चेक की गई, तो यह फोन गायब पाया गया. इसके अलावा, एक अन्य फोन, वनप्लस 12आर भी चोरी पाया गया.

अचानक हाथ लगा अहम सुराग
जांच के दौरान, एयरपोर्ट के सभी सीसीटीवी फुटेज खंगाले गए, लेकिन कोई ठोस सुराग नहीं मिला. इसके बाद, गोदाम के सभी कर्मचारियों से पूछताछ की गई, लेकिन कोई जानकारी हाथ नहीं लगी. इसी बीच, तकनीकी सहायता के माध्यम से यह जानकारी मिली कि दोनों चोरी किए गए फोन सक्रिय थे. आईफोन 15 प्रो मैक्स का इस्‍तेमाल कर रही सवलीन कौर कोहली नामक महिला से चला कि उन्‍होंने इस फोन को दुकानदार से खरीदा था. वहीं, वनप्लस 12R का पता अशफाक नामक व्यक्ति से चला, जिसने इसे एक अन्य दुकानदार से खरीदा था.

दुकानदारों से मिली अहम जानकारी
दुकानदार गुरप्रीत सिंह और हितेश गाबा से पूछताछ में खुलासा किया कि उन दोनों ने ये मोबाइल फोन राजन मदान नामक शख्‍स से खरीदा था. गुरप्रीत ने आई फोन के लिए 75,000 रुपये का भुगतान किया था, जबकि हितेश ने 20,000 रुपये में फोन खरीदा था. दोनों दुकानदारों की निशानदेही पर राजन मदान को गिरफ्तार कर लिया गया. वहीं, पूछताछ में उसने अपना अपराध कबूल कर लिया. उसने बताया कि उसे मोबाइल फोन की शिपमेंट देखकर लालच आ गया और उसने गोदाम से दो मोबाइल फोन चुरा लिए थे. उसने इन फोन को दुकानदारों को बेच दिया और यह राशि यूपीआई के माध्यम से भुगतान की गई थी.

3 साल से एयरपोर्ट में काम कर रहा है आरोपी
पुलिस के अनुसार, आरोपी राजन मदान दिल्ली के तिलक नगर इलाके में आने वाले मीनाक्षी गार्डन का निवासी है. वह बी.कॉम स्नातक है. वह पिछले तीन साल से यूपीएस एक्सप्रेस प्राइवेट लिमिटेड के कस्टम बॉन्डेड गोदाम में सहायक के रूप में काम कर रहा था. पुलिस अब यह पता लगाने का प्रयास कर रही है कि क्‍या वह पहले भी इस तरह की वारदात को अंदाज दे चुका है.

First Published :

March 20, 2025, 23:19 IST

homenation

Airport: 900 ग्राम की गुत्‍थी पुलिस के लिए बनी सिर दर्द, अब हुआ बड़ा खुलासा

Read Full Article at Source