Last Updated:November 01, 2025, 12:15 IST
Chennai Airport & Bali Myna: चेन्नई एयरपोर्ट पर कस्टम्स अधिकारियों ने तीन पैसेंजर्स को वाइल्डलाइफ स्मगलिंग के आरोप में अरेस्ट है. इनके कब्जे से लुप्तप्राय प्रजाति की बाली माईना नामक पक्षी बरामद किया गया है.
Airport News: फ्लाइट अनाउंसमेंट और पैसेंजर्स के शोर के बीच एयरपोर्ट के भीतर एक ऐसी मीठी सी चहक फैल गई, जिसने वहां मौजूद तमाम लोगों का ध्यान अपनी तरफ खींच लिया. मीठी सी इस चहक को सुनने के बाद कस्टम एरिया में तैनात अफसरों के मन में दो सवाल कौंधना शुरू हो गए. पहला- यह आवाज कहां से आ रही है और दूसरा- एयरपोर्ट के भीतर इस तरह की आवाज कैसे संभव है. अपने इन दोनों सवालों के जवाब तलाशते हुए कस्टम अधिकारी उस जगह तक पहुंच गए, जहां से यह आवाज आ रही थी. लेकिन उन्हें इस चहक के पीछे की सच्चाई का पता चला तो सबके सब गुस्से से लाल हो गए.
दरअसल, यह मामला चेन्नई एयरपोर्ट का है और वाइल्डलाइन स्मगलिंग से जुड़ा हुआ है. सुबह करीब सात बजे कुआलालंपुर (मलेशिया) से आने वाली इंडिगो की फ्लाइट 6E-1032 चेन्नई एयरपोर्ट पहुंची थी. इस फ्लाइट से आया एक भारतीय पैसेंजर जैसे ही कस्टम एरिया के पास पहुंचा, पक्षियों की मीठी सी चहचहाहट अफसरों के कान तक पहुंच गई. आवाज सुनते ही कस्टम अधिकारियों को समझ आ गया कि यह मामला वाइल्डलाइफ स्मगलिंग के जुड़ा हो सकता है. लिहाजा, इस पैसेंजर को रोककर अधिकारियों ने उसके चेक-इन ट्रॉली बैग की तलाशी ली. अंदर का नजारा देख सब हैरान रह गए.
बैग में प्लास्टिक के छेददार पैकेट्स में 10 बाली माईना (Bali Myna) नाम की बेहद दुर्लभ और खूबसूरत सफेद चिड़ियां छिपाई गई थीं. इन पक्षियों की कीमत अंतरराष्ट्रीय बाजार में लाखों रुपये बताई जाती है. बाली माईना को वैज्ञानिक भाषा में ल्यूकॉप्सर रोथ्सचाइल्डी (Leucopsar rothschildi) कहा जाता है. यह पक्षी इंडोनेशिया की लुप्तप्राय प्रजातियों में से एक है और इसे कनवेंशन ऑन इंटरनेशनल ट्रेड इन इंडेंजर्ड स्पीशीज सूची में रखा गया है. बिना वैध परमिट के इनका इंपोर्ट और एक्सपोर्ट पूरी तरह प्रतिबंधित है. लिहाजा, इन पक्षियों को कस्टम ने तुरंत जब्त कर लिया. बाद में, एनिमल क्वॉरनटीन ऑफिसर के निर्देश पर उन्हें मलेशिया वापस भेज दिया गया.
चेन्नई एयरपोर्ट से बाली माईना नाम की बेहद दुर्लभ चिड़िया पकड़ी गई है.
कस्टम ने इस तस्करी में शामिल पैसेंजर के साथ उसके दो अन्य सहयोगियों को भी गिरफ्तार कर लिया है. तीनों को कस्टम एक्ट 1962 और वाइल्डलाइफ (प्रोटेक्शन) एक्ट, 1972 के तहत न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है.
Anoop Kumar MishraAssistant Editor
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...और पढ़ें
Anoop Kumar Mishra is associated with News18 Digital for the last 6 years and is working on the post of Assistant Editor. He writes on Health, aviation and Defence sector. He also covers development related to ...
और पढ़ें
न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।
Location :
Chennai,Tamil Nadu
First Published :
November 01, 2025, 12:15 IST

22 hours ago
