Last Updated:March 21, 2025, 08:17 IST
UGC Fake University Alert: इन दिनों हर चीज में फर्जीवाड़ा है. यहां तक कि यूनिवर्सिटी के मामले में भी. यूजीसी ने फेक यूनिवर्सिटी को लेकर अलर्ट जारी किया है. यूनिवर्सिटी में एडमिशन का दौर जारी होने वाला है. हर स्...और पढ़ें

Fake University Alert: फेक यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेकर आपकी मेहनत बर्बाद हो सकती है
हाइलाइट्स
यूजीसी ने फर्जी यूनिवर्सिटी को लेकर अलर्ट जारी किया.एडमिशन से पहले यूनिवर्सिटी की मान्यता चेक करें.यूजीसी और एआईसीटीई वेबसाइट पर मान्यता प्राप्त संस्थान देखें.नई दिल्ली (Fake University Alert). बैंक हो, कोचिंग या मार्केट में खरीदारी.. फर्जीवाड़े की जड़ हर जगह पहुंच चुकी है. कुछ फर्जीवाड़ों में लोग रुपये गंवा बैठते हैं तो कुछ में अपना करियर. यूजीसी ने एक बार फिर से फेक यूनिवर्सिटी अलर्ट जारी किया है. इस नोटिफिकेशन में स्पष्ट लिखा है कि किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसकी स्थापना से जुड़ी हर डिटेल अच्छी तरह से चेक कर लें. फर्जी यूनिवर्सिटी से मिलने वाली डिग्री भी फर्जी ही होती है.
मान लीजिए कि आप हायर एजुकेशन के लिए किसी संस्थान में एडमिशन लेते हैं. 3, 4 या 5 साल वहां पढ़ाई करके अपनी डिग्री हासिल करते हैं. फिर जॉब या हायर स्टडीज के लिए कहीं जाते हैं और आपको यह कहकर रिजेक्ट कर दिया जाता है कि आपकी डिग्री तो फर्जी है! आप पर क्या बीतेगी? आपकी फीस, मेहनत सबकुछ एक झटके में बर्बाद हो जाएगा. इसलिए बेहतर है कि एडमिशन लेते समय ही आप अच्छी तरह से चेक कर लें कि यूनिवर्सिटी असली है या नकली.
How to Check if University is real or fake: कहीं आपकी यूनिवर्सिटी फर्जी तो नहीं?
किसी भी संस्थान में एडमिशन लेने से पहले ही चेक कर लेना चाहिए कि वह फर्जी है या असली. इससे आपकी सालों की मेहनत बर्बाद होने से बच जाएगी. जानिए कुछ टिप्स, जिनसे किसी भी यूनिवर्सिटी का फैक्ट चेक कर सकते हैं.
यूनिवर्सिटी ग्रांट्स कमीशन (UGC) उच्च शिक्षा संस्थानों को मान्यता देता है. यूजीसी की ऑफिशियल वेबसाइट www.ugc.ac.in पर ‘Universities’ सेक्शन में विजिट करके मान्यता प्राप्त यूनिवर्सिटी की पूरी लिस्ट चेक कर सकते हैं. अगर आपकी यूनिवर्सिटी का नाम इस लिस्ट में नहीं है तो यह संदेह यानी शक वाली बात हो सकती है. यूजीसी समय-समय पर फर्जी यूनिवर्सिटी की सूची भी जारी करता है, जिसे आप चेक कर सकते हैं. एआईसीटीई पर दें ध्यान
अगर आपकी यूनिवर्सिटी तकनीकी शिक्षा (जैसे इंजीनियरिंग, मैनेजमेंट आदि) से संबंधित है तो ऑल इंडिया काउंसिल फॉर टेक्निकल एजुकेशन (AICTE) की वेबसाइट www.aicte-india.org पर विजिट करें. वहां अप्रूव्ड संस्थानों की लिस्ट उपलब्ध होती है. अगर आपके बीटेक कॉलेज का नाम नज़र आ रहा है तो वहां एडमिशन लेने का फैसला सही है. लेकिन अगर इंजीनियरिंग कॉलेज का नाम मिसिंग है तो भूलकर भी वहां दाखिला न लें. यूनिवर्सिटी की वेबसाइट और कॉन्टैक्ट डिटेल्स
असली यूनिवर्सिटी की आमतौर पर एक प्रोफेशनल वेबसाइट होती है, जिसकी डिजाइन साफ-सुथरी होती है, सही संपर्क जानकारी (फोन नंबर, ईमेल, पता) और मान्यता संबंधी डिटेल्स होती हैं. अगर वेबसाइट में गलतियां, अधूरी जानकारी या स्टॉक फोटो ज्यादा दिखें तो सावधान होने की जरूरत है. आप गूगल मैप्स पर यूनिवर्सिटी का पता भी चेक कर सकते हैं कि वह वास्तव में मौजूद है या नहीं. हालांकि इस मामले में बहुत अलर्ट रहने की जरूरत है. कई बार वेबसाइट बिल्कुल असली नज़र आती है. एफिलिएशन और मान्यता
अगर आप किसी यूनिवर्सिटी से संबद्ध कॉलेज के बारे में जानकारी जुटाना चाहते हैं तो पता करें कि वह किस यूनिवर्सिटी से संबद्ध (affiliated) है. फिर उस यूनिवर्सिटी की वेबसाइट पर जाकर ‘Affiliated Colleges’ की लिस्ट में अपने कॉलेज का नाम ढूंढें. साथ ही, मान्यता देने वाली संस्थाओं (जैसे UGC, AICTE, NAAC) के लोगो और सर्टिफिकेशन की जानकारी चेक करें. अगर कहीं भी कुछ डाउट लगे तो यूजीसी को मेल करके जानकारी जुटा लें. काम आएंगे एक्स स्टूडेंट्स
किसी भी यूनिवर्सिटी में एडमिशन लेने से पहले उसके ऑनलाइन रिव्यूज पढ़ें या सोशल मीडिया पर इसके पूर्व छात्रों से संपर्क करें. अगर कोई बड़ा धोखा हो रहा हो, तो आमतौर पर ऐसी बातें सामने आ जाती हैं. सोशल मीडिया के जमाने में असली और नकली में पहचान कर पाना मुश्किल हो सकता है, लेकिन नामुमकिन नहीं. फेक रिव्यूज़ के बीच में कुछ असली रिव्यूज़ ज़रूर होंगे. हालांकि ध्यान दें कि कुछ फर्जी यूनिवर्सिटी के सोशल मीडिया पेज बिल्कुल असली लगते हैं. यूनिवर्सिटी में करें संपर्क
यूनिवर्सिटी के ऑफिस में फोन करें या ईमेल भेजें. अगर जवाब अस्पष्ट, देर से मिले या बिल्कुल न मिले, तो यह संकेत हो सकता है कि कुछ गड़बड़ है. ऐसे में आपको सावधान होने की जरूरत है. सबसे अच्छा यही रहेगा कि एडमिशन लेने से पहले आप खुद उस यूनिवर्सिटी को विजिट करें. अगर जरा भी डाउट हो तो स्थानीय शिक्षा अधिकारियों से संपर्क करें. इससे आपका समय, पैसा और करियर सुरक्षित रहेगा. आप चाहें तो यूजीसी को मेल कर (ugcampc@gmail.com) भी जानकारी मंगवा सकते हैं.
First Published :
March 21, 2025, 08:17 IST