Andhra Pradesh: आम से लदा ट्रक पलटने से 9 मजदूरों की मौत, 12 घायल...

6 hours ago

Agency:एजेंसियां

Last Updated:July 14, 2025, 12:54 IST

Andhra Pradesh truck accident: अन्नमय्या में आम से लदा ट्रक पलटने से 9 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 12 घायल हो गए. ट्रक में करीब 30 से 40 टन आम लदे हुए थे.

 आम से लदा ट्रक पलटने से 9 मजदूरों की मौत, 12 घायल...

आम से लदे ट्रक के नीचे दबकर 9 मजदूरों की मौत. (प्रतीकात्मक तस्वीर)

हाइलाइट्स

तेज रफ्तार आम से भरा ट्रक हाईवे पर पलट गया.ट्रक पलटते ही मजदूर नीचे दब गए और 9 की मौके पर मौत हो गई.हादसे में 12 लोग घायल हो गए हैं, 4 की हालत गंभीर.

आंध्र प्रदेश के अन्नमय्या जिले में एक दर्दनाक घटना सामने आई है. कुछ मजदूर एक ट्रक में बैठकर काम से लौट रहे थे. ट्रक आम से भरा हुआ था और उन्हीं आम की पेटियों के ऊपर मजदूर भी बैठे थे. जब गाड़ी एक चढ़ाई चढ़ रही थी, तभी संतुलन बिगड़ गया और ट्रक पलट गया. हादसे में 9 मजदूरों की जान चली गई और 12 लोग घायल हो गए.

कुछ तो दब गए, कुछ को चोट आई
ट्रक पलटते ही ऊपर बैठे सभी मजदूर नीचे गिर गए. कुछ लोग सीधे ट्रक के नीचे दब गए और उनकी वहीं मौत हो गई. चार मजदूरों की हालत बहुत गंभीर बनी हुई है, जिन्हें बेहतर इलाज के लिए दूसरे अस्पताल भेजा गया है. बाकी घायलों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है.

ड्राइवर की गलती से हादसा?
हादसे के बाद एक शख्स, जिसकी पत्नी की इस हादसे में मौत हो गई, उसने बताया कि ट्रक बहुत तेज रफ्तार और लापरवाही से चल रहा था. उसकी शिकायत पर पुलिस ने केस दर्ज कर लिया है. बाकी बचे मजदूरों ने भी कहा है कि अगर ड्राइवर संभल कर चलाता, तो ऐसा घटना नहीं होता.

सरकार की तरफ से प्रतिक्रिया
राज्य के मुख्यमंत्री चंद्रबाबू नायडू ने हादसे पर दुख जताया और कहा कि घायलों का अच्छे से इलाज कराया जाएगा और जिन लोगों की जान गई है, उनके परिवार को सरकार मदद देगी. राज्यपाल अब्दुल नजीर ने भी गहरा दुख जताया और घायलों के जल्दी ठीक होने की दुआ की है. पुलिस इस पूरे मामले की जांच कर रही है कि ट्रक कैसे पलटा और हादसे की असली वजह क्या थी.

हादसे के बाद इलाके में माहौल गमगीन है, क्योंकि जिन लोगों की जान गई है, वो सब मेहनत-मजदूरी करने वाले थे जो अपने परिवार का पेट पालने निकले थे और लौटकर घर नहीं आ सके.

homenation

Andhra Pradesh: आम से लदा ट्रक पलटने से 9 मजदूरों की मौत, 12 घायल...

Read Full Article at Source