Last Updated:August 10, 2025, 14:43 IST देशवीडियो
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने रविवार को बेंगलुरु मेट्रो की येलो लाइन का उद्घाटन किया. इसके बाद वह कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया और उपमुख्यमंत्री डीके शिवकुमार सहित अन्य नेताओं के साथ मेट्रो ट्रेन में साथ सफर करते नजर आए. इस दौरान सभी नेताओं के बीच हल्की-फुल्की बातचीत हुई और वे ठहाके लगाते दिखे. हालांकि, यह स्पष्ट नहीं हो पाया कि इस हंसी की वजह क्या थी. प्रधानमंत्री ने शनिवार को लंबे समय से प्रतीक्षित नम्मा मेट्रो की येलो लाइन को हरी झंडी दिखाई, जो शहर के आईटी हब को जोड़ने वाले भीड़भाड़ वाले कॉरिडोर में ट्रैफिक जाम कम करने में मदद करेगी. उद्घाटन के बाद पीएम मोदी ने आरवी रोड (रगिगुड्डा) से इलेक्ट्रॉनिक सिटी मेट्रो स्टेशन तक की यात्रा की और रास्ते में छात्रों से बातचीत की.