/
/
/
BJP सरकार पर केजरीवाल का जादू! बिजली बिल में दे डाली बड़ी राहत, हर मीटर पर कितना होगा फायदा?
Gujarat Cut Electricity Prices: देश में पिछले कुछ सालों में रेवड़ी कल्चर को लेकर राजनेताओं के बीच काफी बहस हुई. दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल के लिए लंबे वक्त तक इस शब्द का इस्तेमाल किया जाता रहा. महाराष्ट्र सरकार लड़की बहन योजना लाई तो बीजेपी को भी इसे लेकर निशाने पर लिया गया. अब गुजरात सरकार ने बिजली बिल को लेकर केजरीवाल की तर्ज पर बड़ा ऐलान कर दिया है. सरकार ने बिजली बिल सरचार्ज में 40 पैसे की कटौती करने की घोषणा की. यह राहत अक्टूबर के बिल से लागू मानी जाएगी. इससे गुजरात के लोगों को बिल में कुल 1,120 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी.
गुजरात के ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने कहा कि इस कदम से अक्टूबर-दिसंबर 2024 की अवधि के लिए 1.75 करोड़ से ज्यादा उपभोक्ताओं को लगभग 1,120 करोड़ रुपये की राहत मिलेगी. गांधीनगर में पत्रकारों से बात करते हुए देसाई ने कहा कि फ्यूल सरचार्ज 2.85 रुपये प्रति यूनिट से घटाकर 2.45 रुपये कर दिया गया है और यह 1 अक्टूबर से अगले आदेश तक प्रभावी रहेगा. यह कटौती निजी बिजली कंपनियों के उपभोक्ताओं पर लागू नहीं होगी. मंत्री जी ने कहा, “वित्त वर्ष 2024-25 के दौरान अच्छे पावर परचेस मैनेजमेंट और स्टेबल परचेज रेट दरों को ध्यान में रखते हुए राज्य सरकार ने कंज्यूमर्स के फायदे के लिए फ्यूल सरचार्ज रेट में 40 पैसे प्रति यूनिट की कमी की है.
100 यूनिट बिल पर कितना फायदा?
अब मन में यह सवाल उठना लाजमी है कि इससे गुजरात के आम कंज्यूमर को अपने बिल में कितना फायदा होगा. एक महीने में 100 यूनिट तक बिजली का उपयोग करने वाले लोगों को नए नियम के बाद हर महीने कम से कम 50-60 रुपये की बचत होने का दावा मंत्री जी की तरफ से किया गया है. बताया गया कि गुजरात इलेक्ट्रिसिटी रेगुलेटरी कमीशन (GERC) की सिफारिशों के अनुसार फ्यूल की कीमतों में बदलाव के आधार पर अप्रैल से सितंबर 2024 की अवधि के लिए राज्य के स्वामित्व वाली बिजली वितरण कंपनियों द्वारा उपभोक्ताओं से 2.85 रुपये प्रति यूनिट का अधिभार वसूला जा रहा है.
किसानों से भी किया बड़ा वादा
गुजरात सरकार ने किसानों से भी एक बड़ा वादा किया है. सरकार ने कहा कि वह जल्द ही किसानों को दिन में बिजली उपलब्ध कराएगी. गुजरात के ऊर्जा मंत्री कनु देसाई ने कहा कि यह सुनिश्चित करने के लिए काम चल रहा है कि राज्य में बचे हुए 632 गांवों के किसानों को भी जल्द ही दिन में बिजली मिले. गुजरात के 18,225 गांवों में से 17,193 गांवों में 20.51 लाख कृषि बिजली कनेक्शन मौजूद हैं. इनमें से 16,561 गांवों के 18.95 लाख किसानों को दिन में बिजली मिलनी शुरू हो गई है.
Tags: Arvind kejriwal, Electricity Bills, Gujarat news
FIRST PUBLISHED :
December 25, 2024, 09:18 IST