'बीजेपी का चीफ मिनिस्टर...' डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के बयान से सियासी हलचल तेज

12 hours ago

पटना. बिहार की सियासत में डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के एक बयान ने राजनीतिक तापमान को और बढ़ा दिया है. पूर्व प्रधानमंत्री स्वर्गीय अटल बिहारी वाजपेयी की जयंती समारोह में डिप्टी सीएम विजय कुमार सिन्हा के उस बयान की चर्चा हो रही है, जिसमें उन्होंने बोल दिया कि जब तक बिहार में बीजेपी की सरकार नहीं बनेगी तब तक अटल जी को सच्ची श्रद्धांजलि नहीं मिलेगी. सिन्हा ने आगे कहा, ‘जिन्होंने बिहार को कलंकित किया उनसे बीजेपी के कार्यकर्ताओं ने मुक्ति दिलाई, लेकिन अभी भी मिशन पूरा नहीं हुआ है. इसलिए भाजपा की अपनी सरकार हो तभी अटल जी के प्रति सच्ची श्रद्धांजलि होगी. आज भी जंगल राज वाले लोग कहीं ना कहीं बिहार के सामाजिक सद्भाव को बिगाड़ने में जुटे हुए हैं.’

बिहार के डिप्टी सीएम विजय सिन्हा के इस बयान के बाद राजनीतिक तापमान में अचानक गर्माहट आ गई. क्योंकि, 24 घंटे पहले ही बिहार बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष दिलीप जयसवाल ने दिल्ली में बयान दिया था कि नीतीश कुमार की अगुवाई में ही आगामी बिहार विधानसभा का चुनाव लड़ा जाएगा. लेकिन, इस बयान के 24 घंटे के अंदर ही सिन्हा ने राज्य में बीजेपी के मुख्यमंत्री पर बड़ा बयान देकर बीजेपी के साथ-साथ जेडीयू में भी हलचल मचा दी.

विजय सिन्हा के बयान के मायने
हालांकि, सिन्हा अपने बयान में लालू यादव के शासनकाल का जिक्र कर रहे थे. लेकिन, इस दौरान वह एनडीए में नीतीश कुमार की अहमियत को शायद भूल गए. सिन्हा ने बेशक आरजेडी शासन के दौरान संघर्षों की कहानी याद दिलाई, लेकिन नीतीश कुमार के संघर्षों और बीते 20 साल के शासनकाल को दरकिनार कर दिया. हालांकि, इसका आभास जैसे ही सिन्हा को हुआ उन्होंने तुरंत ही दूसरा बयान दिया. दूसरे बयान में सिन्हा ने कहा, अटल जी के सबसे चहते रहे नीतीश कुमार, बिहार में जंगल राज को खत्म करने की उनके जिम्मेवारी दी. नीतीश कुमार ने बिहार को जंगलराज से मुक्ति दिलाई.’

क्या बिहार एनडीए में सबकुछ ठीक नहीं?
बीते कुछ दिनों से बिहार के सियासत में नीतीश कुमार को लेकर तरह-तरह की चर्चाएं और बातें घूम रही हैं. नीतीश कुमार की प्रगति यात्रा में बीजेपी नेताओं की गैरमौजूदगी को पहले ही विपक्ष ने मुद्दा बना लिया था. तेजस्वी यादव खुलकर बोलने लगे थे कि नीतीश कुमार नहीं बल्कि उनके अगल-बगल के तीन-चार अधिकारी और दिल्ली से सरकार चल रही है. हालांकि, पश्चिम चंपारण पहुंचने पर बीजेपी के दो मंत्री जरूर नीतीश कुमार के साथ नजर आए, लेकिन मुलाकात में गर्मजोशी की कमी साफ नजर आ रही थी.

नीतीश कुमार के नेतृत्व में लड़ा जाएगा चुनाव- नित्यानंद राय
इससे पहले बिहार बीजेपी के कद्दावर नेता और केंद्रीय गृह राज्य मंत्री नित्यानंद राय भी बोल चुके हैं कि अगले साल नीतीश कुमार के नेतृत्व में ही राज्य में एनडीए की सरकार बनाएगी. ऐसे में विजय सिन्हा के बयान से एनडीए में थोड़ी-बहुत असहजता की स्थिति जरूर आ सकती है. क्योंकि, राज्य की सियासी गलियारों में बीते कुछ दिनों से इस बात की चर्चा हो रही है कि बीजेपी और जेडीयू में सबकुछ ठीक नहीं चल रहा है.

हालांकि, जेडीयू के ऑफिशियल एक्स हैंडल से भी एडीए में एकजुटता के पोस्ट लागातर किए जा रहे हैं. जेडीयू के पोस्ट में पीएम नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार की तस्वीर होती है. कैप्शन में भी लिखा होता है, ‘एकजुट एनडीए, एकजुट बिहार, 2025 में फिर से नीतीश कुमार’ लेकिन, इस बीच नेताओं के बयानों से लगता है कि बिहार एनडीए में सबकुछ ठीकठाक नहीं है?

Tags: Bihar politics, CM Nitish Kumar, JDU BJP Alliance, Vijay Kumar

FIRST PUBLISHED :

December 25, 2024, 19:18 IST

Read Full Article at Source