BOB से साइक्लोन, तो अरब सागर से खुशखबरी, कई राज्यों में बारिश, आज के मौसम हाल

20 hours ago

Last Updated:April 03, 2025, 07:03 IST

IMD Cyclone Alert: अप्रैल महीने की शुरुआत हो चुकी है. मौसम के तेवर भी गरमाने ही लगे हैं. पारा चढ़ना शुरू हो गया है, लोगों को संभलने का भी अलर्ट जारी किया जा रहा है. मगर, जब तपाने वाली धूप के मौसम की शुरुआत हो, ...और पढ़ें

BOB से साइक्लोन, तो अरब सागर से खुशखबरी, कई राज्यों में बारिश, आज के मौसम हाल

आज मौसम कैसा रहेगा?

हाइलाइट्स

देश के कई राज्यों में बारिश की संभावना है.मध्य भारत में 2 से 6 अप्रैल तक बारिश होगी.दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने की संभावना है.

IMD Cyclone Alert: अप्रैल का महीना शुरू हो चुका है और उत्तर पश्चिम भारत में प्रचंड गर्मी की स्थिति शुरू हो चुकी है. दोपहर की चिलचिलाती धूप और भीषण गर्मी से लोगों का हाल बुरा होना शुरू हो चुका है. मगर इन सब के बीच आज मौसम विभाग की तरफ से खुशखबरी जारी की गई है. देश के अधिकांश आज बारिश की संभावना जताई गई है. कई राज्यों में बारिश को देखते हुए ऑरेंज अलर्ट भी जारी किया गया है. मगर ज्यादातर राज्यों में येलो अलर्ट जारी कर सावधान किया गया है. सवाल उठता है कि अप्रैल के महीने में गर्मी के बजे बारिश का अलर्ट यह कैसे संभव है, तो चलिए जानते हैं.

मौसम विभाग ने पश्चिम बंगाल के हिमालयी क्षेत्र में अप्पर साइक्लोनिक सरकुलेशन की स्थिति बन रही है. वहीं, पश्चिम बंगाल से लेकर मध्य प्रदेश तक हवाओं के एक ट्रॉफ चलने की जानकारी दी है. साथ ही, मौसम विभाग ने बताया कि अरब सागर से पश्चिमी तट की ओर पूर्वी हवाएं आ रही हैं. बंगाल की खाड़ी से नम हवाएं देश के कई राज्यों में हल्के से भारी बारिश का कारण बन रही है. चलिए जानते हैं देश में आज कहां-कहां बारिश के लिए अलर्ट जारी किया गया है और देश में आज मौसम का कैसा स्थिति रहने वाला है.

कहां होगी बारिश?
मौसम विभाग ने बताया कि मौसम की गतिविधि बिगड़ने की वजह से दक्षिण पेनिनसुलर इंडिया में तेज हवाओं के साथ बिजली गरजने और आंधी के साथ बारिश होने की संभावना है. 2 से 6 अप्रैल तक मध्य भारत के राज्य महाराष्ट्र, पश्चिम बंगाल के मैदानी भाग और झारखंड इत्यादि राज्यों में जमकर बारिश होने की संभावना है. साथ ही मौसम विभाग ने बताया कि तमिलनाडु, पुडुचेरी, तटीय कर्नाटक, केरल, अंदरुनी कर्नाटक और उत्तर आंतरिक कर्नाटक में बारिश होने की संभावना है.

किन-किन राज्यों में जारी किया गया अलर्ट?
मौसम विभाग ने नॉर्थ ईस्ट के सभी राज्यों, (सिक्किम को छोड़कर) बिहार, उत्तर प्रदेश, पूर्वी राजस्थान, मध्य प्रदेश, झारखंड, पश्चिम बंगाल का गंगा वाला हिस्सा, तटीय आंध्र प्रदेश, तमिलनाडु, केरल, गोवा-कोकण, महाराष्ट्र आदि राज्यों में बारिश को लेकर येलो अलर्ट जारी किया है.

Delhi NCR और उत्तर पश्चिम भारत का हाल?
मौसम विभाग ने दिल्ली एनसीआर, पश्चिमी राजस्थान, गुजरात के कुछ हिस्से, पंजाब हरियाणा, उत्तराखंड और जम्मू कश्मीर को लेकर के कोई अलर्ट जारी नहीं किया है. मौसम विभाग ने गुजरात के कच्छ और कुछ हिस्सों को लेकर के अगले 7 दिन तक हीट वेव अलर्ट जारी किया है. दिल्ली-एनसीआर में तापमान बढ़ने की संभावना जताई गई है.

देश में कैसा रहेगा तापमान?
मौसम विभाग ने बताया कि अगले 7 दिनों तक उत्तर पश्चिम भारत में भीषण गर्मी से राहत मिलने की कोई संभावना नहीं है. इन क्षेत्रों में अगले 7 दिनों तक 3 से 5 डिग्री सेल्सियस तक तापमान बढ़ने की संभावना है. वहीं, मध्य भारत में अगले दो दिनों तक तापमान में कोई बदलाव नहीं होगा. लेकिन, उसके बाद 5 दिनों तक दो से चार डिग्री सेल्सियस तापमान बढ़ेगा. मौसम विभाग ने बताया कि 6 अप्रैल के बाद पश्चिम भारत के राज्यों में तापमान बढ़ना शुरू होगा. वहीं, देश के अधिकांश हिस्सों में अगले 7 दिनों तक मौसम में गतिविधियों में कोई बदलाव नहीं होने वाला है.

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

April 03, 2025, 06:08 IST

homenation

BOB से साइक्लोन, तो अरब सागर से खुशखबरी, कई राज्यों में बारिश, आज के मौसम हाल

Read Full Article at Source