Last Updated:April 15, 2025, 08:18 IST
Murshidabad Violence News: पश्चिम बंगाल वक्फ संशोधन कानून के विरोध का केंद्र बन चुका है. मुर्शिदाबाद के बाद अब साउथ 24 परगना जिले में भी हिंसा की आग फैल चुकी है. इस बीच, खुफिया एजेंसियों को चौंकाने वाली बात का...और पढ़ें

मुर्शिदाबाद में वक्फ संशोधन कानून के खिलाफ व्यापक पैमाने पर हिंसा हुई. (फोटो: पीटीआई)
हाइलाइट्स
मुर्शिदाबाद हिंसा में खुफिया एजेंसियों को चौंकाने वाले फैक्ट्स मिले हैंसीएए के दौरान हुए हिंसक विरोध-प्रदर्शन की तर्ज पर मुर्शिदाबाद हिंसापश्चिम बंगाल के साउथ 24 परगना में भी हिंसा की आग फैल गई हैनई दिल्ली. वक्फ संशोधन कानून अमल में आ चुका है. इसके साथ ही विरोध प्रदर्शन का सिलसिला भी चल पड़ा है. पश्चिम बंगाल हिंसक विरोध प्रदर्शन का केंद्र बना हुआ है. मुर्शिदाबाद में हिंसा का तांडव अभी शांत ही हुआ था कि प्रदेश के एक और जिले में हिंसा की आग फैल चुकी है. साउथ 24 परगना के भांगर इलाके में वक्फ संशोधन कानून को लेकर शुरू हुआ विरोध प्रदर्शन हिंसक हो गया. पुलिसवालों पर उन्मादी भीड़ ने हमला कर दिया. पुलिस वाहनों को भी आग के हवाले कर दिया गया. वक्फ संशोधन कानून के विरोध में पश्चिम बंगाल में जारी हिंसा को लेकर इंटेलिजेंस एजेंसियों को चौंकाने वाले इनपुट मिले हैं. खुफिया एजेंसियों का कहना है कि वक्फ संशोधन कानून के विरोध में फैली हिंसा का पैटर्न साल 2019 में CAA के खिलाफ हुए हिंसक प्रदर्शनों की तरह है. मुर्शिदाबाद में हिंसा फैलाने के लिए उसी टूकिट का इस्तेमाल किया जा रहा है, जिसका प्रयोग सीएए के खिलाफ हुए विरोध-प्रदर्शनों में किया गया था.
Location :
New Delhi,Delhi
First Published :
April 15, 2025, 08:09 IST