Last Updated:March 15, 2025, 14:08 IST
CBSE 10th Syllabus: सीबीएसई बोर्ड 10वीं का सिलेबस काफी विस्तृत है. इसमें ऑप्शनल विषय के जरिए स्टूडेंट्स को बहुत कुछ एक्सप्लोर करने का मौका दिया जाता है. सीबीएसई 10वीं में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, कंप्यूटर साइंस ...और पढ़ें

CBSE 10th Syllabus: सीबीएसई के ये तीनों ही विषय करियर ओरिएंटेड हैं
हाइलाइट्स
सीबीएसई 10वीं में AI, CS, और IT के विकल्प मिलते हैं.AI भविष्य की टेक्नीक्स, CS प्रोग्रामिंग और IT टूल्स पर फोकस्ड है.अपनी रुचि और करियर को ध्यान में रखकर विषय चुनें.नई दिल्ली (CBSE 10th Syllabus). सीबीएसई 10वीं क्लास में आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI), कंप्यूटर साइंस (CS) और इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT) 3 अलग-अलग विषय हैं. इन सभी के उद्देश्य, सिलेबस और फोकस में काफी फर्क है. इन तीनों विषयों के जरिए स्टूडेंट्स को टेक्निकल दुनिया से परिचित कराया जाता है. लेकिन इनकी दिशा और गहराई अलग-अलग है. अपनी रुचि और फ्यूचर प्रॉस्पेक्ट को ध्यान में रखकर सीबीएसई 10वीं का ऑप्शनल विषय चुनें.
1. आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस (AI)
कोड: 417 (ऐच्छिक विषय)
फोकस: AI का परिचय, मशीनों को ‘स्मार्ट’ बनाने की टेक्नीक और वास्तविक जीवन में इसका इस्तेमाल सिखाया जाता है.
CBSE 10th AI Syllabus: सीबीएसई 10वीं एआई सिलेबस
AI के बेसिक्स: क्या है AI, मशीन लर्निंग, डेटा का महत्व.
डेटा एनालिसिस: डेटा को समझना और उससे पैटर्न निकालना.
प्रोग्रामिंग: AI मॉडल्स के लिए पायथन का बेसिक इस्तेमाल.
एआई एथिक्स: AI के सामाजिक प्रभाव और जिम्मेदार उपयोग.
उद्देश्य: स्टूडेंट्स को AI के कॉन्सेप्ट से परिचित कराना और भविष्य की टेक्नीक (जैसे चैटबॉट, सेल्फ-ड्राइविंग कार) के लिए तैयार करना.
कठिनाई स्तर: बेसिक और करियर ओरिएंटेड, प्रोग्रामिंग से ज्यादा कॉन्सेप्ट पर फोकस.
2. कंप्यूटर साइंस (CS)
कोड: 083 (ऐच्छिक विषय)
फोकस: कंप्यूटर सिस्टम, प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट की नींव.
CBSE 10th Computer Science Syllabus: सीबीएसई 10वीं कंप्यूटर साइंस सिलेबस
प्रोग्रामिंग: पायथन में कोडिंग (लूप्स, फंक्शन्स, डेटा स्ट्रक्चर्स).
कंप्यूटर सिस्टम: हार्डवेयर, सॉफ्टवेयर, ऑपरेटिंग सिस्टम.
नेटवर्किंग: इंटरनेट और डेटा कम्युनिकेशन के बेसिक्स.
साइबर सिक्योरिटी: ऑनलाइन सिक्योरिटी के नियम.
उद्देश्य: प्रोग्रामिंग और कंप्यूटर की कार्यप्रणाली को गहराई से समझाना. इससे स्टूडेंट्स को सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में आगे बढ़ने में मदद मिलती है.
कठिनाई स्तर: मध्यम, प्रैक्टिकल कोडिंग और थ्योरी, दोनों पर फोकस.
3. इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी (IT)
कोड: 402 (वोकेशनल विषय)
फोकस: रोजमर्रा की टेक्निकल एप्लिकेशंस और ऑफिस टूल्स का इस्तेमाल.
CBSE 10th IT Syllabus: सीबीएसई 10वीं आईटी सिलेबस
ऑफिस टूल्स: वर्ड प्रोसेसिंग (MS Word), स्प्रेडशीट (MS Excel), प्रेजेंटेशन (MS PowerPoint).
डेटाबेस: बेसिक डेटा मैनेजमेंट (MS Access).
इंटरनेट: ईमेल, वेब ब्राउजिंग, डिजिटल सिटिजनशिप.
सॉफ्ट स्किल्स: कम्युनिकेशन, जॉब स्किल्स.
उद्देश्य: स्टूडेंट्स को करियर ओरिएंटेड स्किल्स सिखाना, जिनसे ऑफिस जॉब्स या बेसिक IT कामों में मदद मिल सके.
कठिनाई स्तर: आसान, प्रैक्टिकल और यूटिलिटी पर ज्यादा फोकस, थ्योरी पर कम.
उदाहरण:
AI: चैटGPT जैसे मॉडल का कॉन्सेप्ट समझ सकते हैं.
CS: खुद एक छोटा प्रोग्राम (जैसे कैलकुलेटर) बना सकते हैं.
IT: एक्सेल में डेटा मैनेज करना सीख सकते हैं.
10वीं में बेस्ट विषय कैसे चुनें?
AI: एआई, रोबोटिक्स जैसी फ्यूचर टेक्नीक्स में रुचि है तो आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस की पढ़ाई करें.
CS: प्रोग्रामिंग और सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट में करियर बनाना चाहते हैं तो कंप्यूटर साइंस चुनें.
IT: बेसिक टूल्स सीखकर जल्दी जॉब-रेडी होना चाहते हैं तो इन्फॉर्मेशन टेक्नोलॉजी बेस्ट है.
CBSE 10th AI vs CS vs IT: सीबीएसई 10वीं एआई, सीएस और आईटी में अंतर
पहलू | एआई (417) | सीएस (083) | आईटी (402) |
फोकस | फ्यूचर टेक्नीक (AI, ML) | प्रोग्रामिंग और सिस्टम की समझ | रोजमर्रा के टूल्स और स्किल्स |
प्रोग्रामिंग | बेसिक (पायथन) | डीप एनालिसिस (पायथन) | नहीं (टूल्स पर फोकस) |
कठिनाई | मीडियम (कॉन्सेप्ट आधारित) | मीडियम-हाई (कोडिंग आधारित) | आसान (प्रैक्टिकल आधारित) |
उद्देश्य | एआई में करियर | सॉफ्टवेयर डेवलपमेंट | ऑफिस जॉब्स के लिए |
प्रकार | इलेक्टिव | इलेक्टिव | वोकेशनल |
फायदा | टेक इनोवेशन | कोडिंग और सिस्टम डिजाइन | ऑफिस और डिजिटल लिटरेसी |
First Published :
March 15, 2025, 14:08 IST