CBSE 10वीं साइंस परीक्षा में मिलेंगे पूरे नंबर, नोट करिए 4 महीने का सुपर प्लान

2 weeks ago

Last Updated:October 06, 2025, 12:07 IST

CBSE Class 10 Science Exam: सीबीएसई बोर्ड क्लास 10 साइंस परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स के पास अभी 4 महीने का वक्त है. इतने समय में सही रोडमैप से शानदार तैयारी की जा सकती है.

CBSE 10वीं साइंस परीक्षा में मिलेंगे पूरे नंबर, नोट करिए 4 महीने का सुपर प्लानCBSE Class 10 Science Exam: सीबीएसई साइंस की तैयारी करते समय शॉर्ट नोट्स बनाते जाएं

नई दिल्ली (CBSE Class 10 Science Exam 2026 Date). केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने 10वीं और 12वीं की टेंटेटिव डेटशीट जारी कर दी है. सीबीएसई 10वीं साइंस की परीक्षा 25 फरवरी 2026 को होगी. सीबीएसई 10वीं विज्ञान (Science) विषय की परीक्षा कई स्टूडेंट्स के लिए काफी चैलेंजिंग होती है. इसमें 3 खंड शामिल हैं- फिजिक्स, केमिस्ट्री और बायोलॉजी. अब सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 के लिए केवल 4 महीने का समय बचा है. अगर अभी तक सीबीएसई बोर्ड 10वीं सिलेबस कवर नहीं किया है तो थोड़ी परेशानी हो सकती है.

अगर सही स्ट्रैटेजी बनाई जाए तो सीबीएसई बोर्ड परीक्षा के लिए 4 महीने का समय भी काफी है. इसके लिए सबसे पहले एक रिजिड स्टडी टाइमटेबल बनाइए. विज्ञान के तीनों विषयों को उनकी जरूरत और अपने वीक पॉइंट्स के आधार पर उचित समय दें. अब रटकर पढ़ने के बजाय कॉन्सेप्ट्स क्लियर करने पर फोकस करना जरूरी है. हर दिन नए चैप्टर समझने के साथ-साथ पिछले पढ़े हुए विषयों का रिवीजन भी करते रहें. इससे आप कुछ भी भूलेंगे नहीं और चीजें दिमाग में परमानेंटली स्टोर हो जाएंगी.

CBSE 10th Science Exam 2026: चार महीने में सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की तैयारी कैसे करें?

सीबीएसई 10वीं साइंस विषय की परीक्षा की तैयारी के लिए 4 महीने काफी हैं. अपनी तैयारी को 3 मुख्य चरणों में बांटा जा सकता है:

शुरुआती 60 दिन यानी 2 महीने- सिलेबस पूरा करना अगले 30 दिन यानी 1 महीना- गहन अभ्यास और पिछले सालों के प्रश्नपत्र सॉल्व करना आखिरी 30 दिन यानी 1 महीना- फाइनल रिवीजन और मॉक टेस्ट देना.

सीबीएसई 10वीं साइंस में 90% से ज्यादा मार्क्स कैसे स्कोर करें?

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा 2026 में सफलता का आधार NCERT सिलेबस ही रखें. बोर्ड परीक्षा के ज्यादातर प्रश्न सीधे NCERT पर आधारित होते हैं. इस दौरान ज्यादा मार्क्स वाले और हाई वेटेज चैप्टर्स को प्रायोरिटी लिस्ट में सबसे ऊपर रखें. उदाहरण के लिए, फिजिक्स में ‘लाइट’, केमिस्ट्री में ‘कार्बन और उसके कंपाउंड’ और बायोलॉजी में ‘कंट्रोल एंड कोऑर्डिनेशन’ और ‘आनुवंशिकता (Heredity)’ महत्वपूर्ण हैं.

तीनों विषयों की तैयारी के लिए अपनी स्ट्रैटेजी बदलें. फिजिक्स में न्यूमेरिकल (Numerical) पर ध्यान दें, केमिस्ट्री में रासायनिक समीकरणों (Chemical Equations) की प्रैक्टिस करें और बायोलॉजी में साफ और लेबल युक्त आरेखों (Diagrams) को प्राथमिकता दें. इस प्लानिंग को सख्ती से लागू करने से आप सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा 2026 में 90% से अधिक मार्क्स हासिल कर सकते हैं.

पहले 60 दिन: सिलेबस पूरा करने की रणनीति

शुरुआती दो महीने (60 दिन) सीबीएसई 10वीं साइंस सिलेबस 2026 पूरा करें. हर दिन कम से कम 3-4 घंटे इसी विषय की पढ़ाई करें.

साइंस के हर विषय (फिजिक्स, केमिस्ट्री, बायोलॉजी) को प्रतिदिन 1 घंटा या वैकल्पिक दिनों पर 2-2 घंटे आवंटित करें. हर चैप्टर को पढ़ने के तुरंत बाद उसके मुख्य सूत्र, परिभाषाएं, महत्वपूर्ण रिएक्शंस और डायग्राम की प्रैक्टिस करें. एक अलग नोटबुक में सब लिखकर रखें. ये शॉर्ट नोट्स आखिरी समय पर रिवीजन के लिए सबसे ज्यादा काम आते हैं. कठिन लगने वाले चैप्टर्स के लिए ऑनलाइन वीडियो या शिक्षकों की मदद लें. उन अध्यायों को समझने के लिए ज्यादा समय दें, जहां कॉन्सेप्ट एक-दूसरे से जुड़े हुए हैं. किसी भी अध्याय को पूरा करने के बाद उसके NCERT इनटेक्स्ट (In-text) और अभ्यास (Exercise) प्रश्नों को अनिवार्य रूप से हल करें.

आखिरी 60 दिन: प्रैक्टिस, रिवीजन और फाइनल पॉलिशिंग

यह अवधि आपकी तैयारी को परखने और परीक्षा के लिए तैयार करने की है. पिछले 5 से 7 सालों के प्रश्नपत्र हल करें. इससे सीबीएसई 10वीं साइंस परीक्षा पैटर्न, प्रश्नों का टाइप और टाइम मैनेजमेंट समझ सकेंगे.

आखिरी महीने (90वें दिन से 120वें दिन तक) में हर हफ्ते कम से कम 3 फुल-लेंथ (3 घंटे के) मॉक टेस्ट अटेंप्ट करें. उन्हें बोर्ड परीक्षा की तरह हल करें. बायोलॉजी में डायग्राम (जैसे मानव हृदय, तंत्रिका कोशिका) की बार-बार प्रैक्टिस करें और सुनिश्चित करें कि लेबलिंग (Labeling) सटीक हो. केमिकल इक्वेशंस और उनके प्रकारों का रिवीजन रोजाना करें. ‘कार्बन और उसके कंपाउंड्स’ के IUPAC नामकरण (Nomenclature) पर खास ध्यान दें.

सीबीएसई बोर्ड परीक्षा की तैयारी के लिए टिप्स

स्वास्थ्य और नींद: 4 महीने की तैयारी के दौरान कम से कम 7-8 घंटे की नींद रोजाना लें. इससे आपका दिमाग प्रभावी ढंग से जानकारी को याद रख सकेगा.

प्रेजेंटेशन: उत्तर लिखने की प्रैक्टिस के दौरान पॉइंट-वाइज जवाब लिखने, महत्वपूर्ण कीवर्ड्स को अंडरलाइन करने और साफ डायग्राम्स का इस्तेमाल करने पर ध्यान दें. बोर्ड परीक्षा में प्रेजेंटेश के मार्क्स मिलते हैं.

निरंतरता: सबसे महत्वपूर्ण है लगातार कोशिश करना. हर दिन पढ़ाई करें और अपने शेड्यूल का ध्यान रखें.

डर पर काबू: परीक्षा के डर को अपनी तैयारी पर हावी न होने दें. हर मॉक टेस्ट को एक अभ्यास मानें, न कि अंतिम परीक्षा.

Deepali Porwal

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...और पढ़ें

With over more than 10 years of experience in journalism, I currently specialize in covering education and civil services. From interviewing IAS, IPS, IRS officers to exploring the evolving landscape of academi...

और पढ़ें

First Published :

October 06, 2025, 12:07 IST

homecareer

CBSE 10वीं साइंस परीक्षा में मिलेंगे पूरे नंबर, नोट करिए 4 महीने का सुपर प्लान

Read Full Article at Source