Chhath Puja: 3 मुस्लिम और 1 सिख कैदी मुजफ्फरपुर जेल से दे रहे खास मैसेज!

2 weeks ago

हाइलाइट्स

मुजफ्फरपुर के जेल में धूमधाम से बंदी करेंगे छठ पर्व. 3 मुस्लिम और 1 सिख बंदी भी देंगे सूर्य देव को अर्घ्य. शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में छठ पर्व की तैयारी.

प्रियांक सौरभ/मुजफ्फरपुर. बिहार के मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारावास में भी लोक आस्था का महापर्व छठ बड़े ही धूमधाम से मनाई जाएगी, इसके लिए जेल प्रशासन के तरफ से पूरी तैयारी कर ली गई है. इस बार मुजफ्फरपुर के शहीद खुदीराम बोस केंद्रीय कारा में 47 महिला के साथ-साथ 49 पुरुष बंदी छठ कर रहे हैं. लोक आस्था का महापर्व छठ पर्व को लेकर बंदियों में इतनी ज्यादा आस्था है कि जेल में बंद तीन मुस्लिम के साथ-साथ एक सिख धर्म के मानने वाले बंदी भी इस बार छठ कर रहे हैं. केंद्रीय कारा में महिलाओं से अधिक इस बार पुरुष बंदी महापर्व छठ कर रहे हैं.

जेल प्रशासन छठ पूजा की तैयारी इस कदर करता है कि जेल में बंद बंदियों को यह एहसास नहीं होता कि वह घर में है या फिर अपनी गुनाहों का सजा काट रहा है. जेल प्रशासन जेल के अंदर पोखर को चारों तरफ रंग रोगन करने के साथ-साथ पेंटिंग भी कराई है. इतना ही नहीं छठ व्रत करने वाले लोगों के लिए नए वस्त्र से लेकर पूजा पाठ करने का सारा सामान उपलब्ध कराया जाता है.

जेल अधीक्षक बृजेश सिंह मेहता ने बताया कि छठ व्रत करने वाले बंदी को नए कपड़ों के साथ-साथ सभी पूजा में उपयोग होने वाली सुविधाएं जेल प्रशासन मुहैया करा रहा है. साफ सफाई से लेकर पूरी तैयारी हो गई है. जेल में छठ को लेकर जिलाधिकारी सुब्रत सेन ने बताया कि जेल में हर पर्व को बड़े धूमधाम से मनाया जाता है, छठ महापर्व भी खूब धूमधाम से मनाने की तैयारी है. इस आस्था के महापर्व छठ का जेल के अंदर इतनी हर्षोल्लास से होना अपने आप में अद्वितीय लगता है.

बहरहाल, जिस तरह से तीन मुस्लिम और एक सिख कैदियों ने जेल से संदेश दिया है, जरूरत है इसे समाज में फैलाने की. ऐसे मौके पर अनवर जलालपुरी का एक शेर जरूर याद रखा जाए- जलाए हैं दिये तो फिर हवाओं पर नजर रखो, य़े झोंके एक पल में सब चरागों को बुझा देंगे!

Tags: Bihar Chhath Puja, Bihar News, Muzaffarpur ka news, Muzaffarpur news

FIRST PUBLISHED :

November 6, 2024, 19:41 IST

Read Full Article at Source