Last Updated:April 14, 2025, 16:26 IST
Salute to martyred Bravehearts of CISF: देश के लिए प्राणों का सर्वोच्च बलिदान करने वाले सीआईएसएफ के 127 जांबाजों को राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में श्रद्धांजलि दी गई. इस दौरान, शहीदों के परिजन भी स्मारक में मौजू...और पढ़ें

हाइलाइट्स
विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन ने शहीदों को दी श्रद्धांजलि.महानिदेशक आरएस भट्टी ने की शहीदों के परिजनों से मुलाकात.राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में शहीदों के परिजनों ने भी अपनों को दी श्रद्धांजलि.Salute to martyred Bravehearts of CISF: आज का दिन उन जांबाजों की याद में समर्पित रहा, जिन्होंने देश की रक्षा करते हुए अपने प्राणों का सर्वोच्च बलिदान दिया. केंद्रीय औद्योगिक सुरक्षा बल (सीआईएसएफ) ने दिल्ली के चाणक्यपुरी स्थित राष्ट्रीय पुलिस स्मारक में एक विशेष कार्यक्रम का आयोजन कर अपने इन शूरवीरों को श्रद्धांजलि अर्पित की.
यह कार्यक्रम उन 127 वीर सीआईएसएफ कर्मियों को समर्पित था, जिन्होंने अपने कर्तव्यपथ पर निडरता, साहस और पूर्ण समर्पण के साथ राष्ट्र के लिए अपने जीवन का बलिदान दे दिया. यह अवसर केवल श्रद्धांजलि तक सीमित नहीं रहा, बल्कि उनके परिवारों के प्रति कृतज्ञता प्रकट करने और उनके बलिदान को सम्मान देने का एक भावपूर्ण प्रयास भी रहा.
सबसे पहले शनिवार सुबह विशेष महानिदेशक प्रवीर रंजन ने सीनियर ऑफिसर्स और सीआईएसएफ कर्मियों के साथ केंद्रीय शिल्पाकृति पर पुष्पांजलि दी और वीरों की स्मृति को नमन किया. इस दौरान, शहीदों के परिजनों ने वॉल ऑफ वेलोर पर श्रद्धांजलि दी. वॉल ऑफ वेलोर वही जगह है, जहां शूरवीरों का नाम सम्मान के साथ दर्ज किया गया है.
इस दौरान, सीआईएसएफ की बैंड ने अपने संगीत ने वातावरण को भावनात्मक और गर्व से भर दिया. कार्यक्रम के अगले चरण में परिजनों को पुलिस संग्रहालय का भ्रमण कराया गया, जहां एक विशेष फिल्म के माध्यम से उन्हें सीआईएसएफ के इतिहास और शहीदों की वीरगाथा से रूबरू कराया गया. इसके बाद, शहीदों के परिजनों को सम्मानित भी किया गया.
इसके बाद, सीआईएसएफ के महानिदेशक राजविंदर सिंह भट्टी की मौजूदगी में मुख्यालय पर एक विशेष सम्मान समारोह हुआ. उन्होंने अपने संबोधन में कहा कि सीआईएसएफ के ये वीर सिर्फ हमारी सुरक्षा की दीवार नहीं थे, बल्कि वो प्रेरणा के स्तंभ हैं, जिनके बलिदान को युगों तक याद किया जाएगा.
First Published :
April 12, 2025, 20:46 IST