CM की सैलरी ₹1.5 लाख, MLA को ₹80,000! कर्नाटक में वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी

16 hours ago

Last Updated:March 20, 2025, 17:05 IST

कर्नाटक सरकार ने अपने विधायकों और मंत्रियों की सैलरी को बढ़ाने के लिए एक बिल पेश करने का फैसला किया है. सूत्रों के मुताबिक विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और स्पीकर की सैलरी में कम से कम 50 फीसदी की बढ़ोतरी की...और पढ़ें

CM की सैलरी ₹1.5 लाख, MLA को ₹80,000! कर्नाटक में वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी

कर्नाटक सरकार बढ़ाएगी विधायकों- मंत्रियों की सैलरी. (Image:News18)

बेंगलुरु. कर्नाटक सरकार विधायकों, मंत्रियों, मुख्यमंत्री और स्पीकर की सैलरी बढ़ाने का बिल पेश कर सकती है. कर्नाटक सरकार इन सभी की सैलरी में 50 फीसदी की बढ़ोतरी कर सकती है. इससे पहले कि विधानसभा का सत्र अनिश्चितकाल के लिए स्थगित हो जाए, सरकार आज या कल विधानसभा में इसके लिए बिल पास कर सकती है. सूत्रों के मुताबिक इस बात की जानकारी मिली है कि किसकी सैलरी कितनी बढ़ेगी. बताया गया है कि मुख्यमंत्री की सैलरी को ₹75,000 से बढ़कर 1.5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है. वहीं मंत्रियों की सैलरी ₹60,000 से बढ़कर 1.25 लाख रुपये कर दिया जाएगा.

बताया जा रहा है कि विधायकों की सैलरी ₹40,000 से बढ़ाकर 80,000 रुपये करने का प्रस्ताव है. इसके साथ ही विधायकों की पेंशन ₹50,000 से बढ़कर 75,000 रुपये और अतिरिक्त पेंशन ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये करने का प्रावधान बिल में किया गया है. इसके साथ ही पूर्व विधायकों का मेडिकल भत्ता ₹5,000 से बढ़कर 20,000 रुपये किया जाएगा. क्षेत्रीय यात्रा भत्ता ₹60,000 से बढ़कर 80,000 कर दिया जाएगा. इसके लिए ट्रेन और हवाई टिकट का सालाना भत्ता ₹2.5 लाख से बढ़कर 3.5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव है.

कर्नाटक सरकार ने मुख्यमंत्री और मंत्रियों का अतिथि भत्ता: ₹4.5 लाख से बढ़कर 5 लाख रुपये करने का प्रस्ताव नए विधेयक में किया है. जबकि मंत्रियों का मकान किराया भत्ता: ₹1.2 लाख से बढ़कर 2.5 लाख रुपये किया जाएगा. राज्य मंत्रियों की सैलरी ₹50,000 से बढ़कर 70,000 रुपये की जाएगी. राज्य मंत्रियों का मकान किराया भत्ता: ₹1.2 लाख से बढ़कर 2 लाख रुपये किया जाएगा.

मुफ्त बिजली की तरह पुरुषों को 2 बोतल शराब भी फ्री में दे दो… विधायक की सरकार से अजीबोगरीब डिमांड

कर्नाटक सरकार के इस कदम की बीजेपी ने आलोचना की है. बीजेपी के शहजाद पूनावाला ने कहा कि कर्नाटक में कांग्रेस की सरकार की प्राथमिकता देखिए. एक तरफ तो सिद्धारमैया लाखों-करोड़ों रुपये खर्च करके वीवीआईपी लग्जरी ट्रैवल करते हैं. अपने ऑफिस और घर को शीशमहल बनाते हैं, दूसरी तरफ आम आदमी के लिए 1 अप्रैल से बिजली के दाम फिर से बढ़ाए जाएंगे. एक तरफ तो आम आदमी को ज्यादा पैसा देना होगा, वहीं विधायकों का पैसा बढ़ेगा. जनता के पैसों की लूट करनी है, जनता के पैसे पर अपनी सैलरी बढ़ानी है. ये है कांग्रेस की सरकार का खटाखट मॉडल.

First Published :

March 20, 2025, 17:01 IST

homenation

CM की सैलरी ₹1.5 लाख, MLA को ₹80,000! कर्नाटक में वेतन में होगी बंपर बढ़ोतरी

Read Full Article at Source