इंफाल. मणिपुर के जिरीबाम जिले में सुरक्षा बलों की जवाबी कार्रवाई में 10 हथियारबंद उग्रवादी मारे गए. खबरों के मुताबिक आज दोपहर करीब 3 बजे जिरीबाम जिले के जाकुरधोर और बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन में मौजूद सीआरपीएफ पोस्ट पर हथियारबंद उग्रवादियों ने हमला किया. सुरक्षा बलों ने भी जोरदार जवाबी कार्रवाई की और भारी गोलीबारी में 10 हथियारबंद उग्रवादियों को मार गिराया. सीआरपीएफ और सिविल पुलिस ने इस हमले का जमकर जवाब दिया. 40-45 मिनट तक चली भारी गोलीबारी के बाद स्थिति पर काबू पा लिया गया. गोलीबारी बंद होने के बाद इलाके की तलाशी ली गई.
तलाशी में हथियार और गोला-बारूद (3 एके, 4 एसएलआर, 2 इंसास, 01 आरपीजी, 01 पंप एक्शन गन, बीपी हेलमेट और मैगजीन) के साथ 10 हथियारबंद उग्रवादियों के शव बरामद किए गए. इस हमले के कारण, सीआरपीएफ के एक कांस्टेबल संजीव कुमार को गोली लगी और उसे असम के सिलचर मेडिकल कॉलेज में भर्ती कराया गया है और उसका इलाज चल रहा है. इस हमले में एक आपराधिक मामला दर्ज किया गया है और इसकी जांच की जा रही है. जिरीबाम जिले के बोरोबेकरा पुलिस स्टेशन के अंतर्गत जकुरधोर और उसके आसपास के इलाकों में सशस्त्र उग्रवादियों को खदेड़ने के लिए अभियान जारी है. असम राइफल्स, सीआरपीएफ और सिविल पुलिस की टीमों को वहां भेजा गया है.
Tags: Manipur, Manipur Ambush, Manipur latest news, Manipur News
FIRST PUBLISHED :
November 11, 2024, 19:52 IST