हरियाणाः चालक ने दी नसीहत तो गुस्साए पिता-पुत्र ने स्कूल बस पर चलाई गोलियां

6 hours ago

रानियां. हरियाणा के सिरसा जिले के रानियां में गांव नगराना में स्कूल बस के चालक को एक कार चालक को साइड गाड़ी लगाने की नसीयत देना महंगा पड़ गया. कार चालक ने गुस्से में आकर स्कूल बस पर फायरिंग कर दी, जिसमें चालक सोनू, शेरा सिंह, सुखदेव सिंह, स्कूली छात्र मनप्रीत सिंह सहित कुल 4 लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. इन्हें उपचार के लिए सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया गया था, लेकिन गंभीर हालत को देखते हुए घायलों को हिसार रैफर कर दिया गया है.

जानकारी के अनुसार, पुलिस ने इस मामले में अब आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है. घटना स्थल के पास खेत के काम कर रहे लोगों ने बताया कि रोजाना की तरह बच्चे लेकर निजी स्कूल की बस जा रही थी. जैसे ही स्कूल बस गांव नगराना में पहुंची तो रास्ते में एक कार खड़ी थी. स्कूल बस चालन ने कार चालक सतनाम सिंह को कहा कि वे अपनी कार को साइड में खड़ा किया करे, ताकि स्कूल बस आसानी से सड़क से गुजर सके. इस पर कार चालक गुस्से में लाल-पीला हो गया और कार सवार ने अपने साथी बुला लिए और बस रोक कर चालक पर फायरिंग कर दी. जिसके कारण लोगों की भारी भीड़ एकत्र हो गई.

पुलिस ने आरोपियों को अरेस्ट किया

स्कूल बस चालक ने बीच बचाव करते हुए भागकर अपनी जान बचाई. मामले की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गई,  लेकिन पुलिस के आने से पहले फायरिंग करने वाले प्यारा सिंह व सतनाम सिंह मौके से फरार हो गए थे. इस घटना में चार लोग गंभीर रूप से घायल हो गए. ग्रामीणों ने घायलों को सिरसा के सामान्य अस्पताल में दाखिल करवाया है. पुलिस ने फायरिंग करने वाले पिता-पुत्र प्यारा सिंह और सतनाम सिंह को गिरफ्तार कर लिया है.

Tags: School Bus

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 06:32 IST

Read Full Article at Source