महाराष्ट्र-झारखंड में किसकी बनेगी सरकार? रिजल्ट से पहले ही हलचल तेज

3 days ago

मुंबई: महाराष्ट्र और झारखंड में विधानसभा चुनाव संपन्न हो गए. दोनों राज्यों में किसकी सरकार बनेगी, एग्जिट पोल ने भविष्यवाणी भी कर दी है. अब सबको चुनावी रिजल्ट का इंतजार है. महाराष्ट्र और झारखंड के नतीजे 23 नवंबर को आएंगे. महाराष्ट्र में ज्यादातर एग्जिट पोल में महायुति की जीत की भविष्यवाणी की गई है. वहीं, झारखंड में भाजपा गठबंधन की जीत का अनुमान है. हालांकि, कल यानी 23 नवंबर को एग्जिट पोल के नतीजे सही होंगे या नहीं, यह साफ हो जाएगा. महाराष्ट्र और झारखंड के साथ ही उपचुनाव के नतीजे भी आएंगे. वोटों की गिनती से पहले बैठकों का दौर जारी है. महाराष्ट्र में चुनाव नतीजों से पहले ही महायुती और महाविकास अघाड़ी में सीएम पद के लिए जोर-आज़माइश शुरू हो गई है. तो चलिए जानते हैं महाराष्ट्र और झारखंड में चुनावी नतीजों से पहले कहां-कैसी हलचल है.

झारखंड में दो चरण में वोटिंग
झारखंड विधानसभा चुनाव में दो चरणों में मतदान संपन्न हुए. पहले चरण में 43 सीटों के लिए 13 नवंबर को मतदान हुआ था, जबकि दूसरे चरण में 38 सीटों के लिए बुधवार को मतदान संपन्न हुआ.

महाराष्ट्र में अभी किसकी कितनी ताकत?
महाराष्ट्र में मुकाबला सत्ताधारी महायुति और विपक्षी एमवीए गठबंधन के बीच है. महायुति गठबंधन में भाजपा ने 149 सीटों पर, शिवसेना (शिंदे) 81 सीटों पर और अजित पवार की एनसीपी 59 सीटों पर प्रत्याशी चुनाव मैदान में उतारे हैं. जबकि, महाविकास अघाड़ी (एमवीए) में कांग्रेस 101, शिवसेना (यूबीटी) 95 और एनसीपी (एसपी) 86 सीटों पर चुनाव लड़ रही है.

अधिक पढ़ें ...

Read Full Article at Source