महाराष्ट्र बोर्ड SSC परीक्षा में कितने अंकों पर होंगे पास? क्या बदल गए नियम

1 month ago

नई दिल्ली (Maharashtra Board SSC Exam). महाराष्ट्र स्टेट बोर्ड ऑफ सेकंडरी एंड हायर सेकंडरी एजुकेशन ने एसएससी (10वीं) और एचएससी (12वीं) परीक्षाओं की डेटशीट जारी कर दी है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं और 12वीं की परीक्षाएं फरवरी-मार्च 2025 में होंगी. महाराष्ट्र बोर्ड ने मिनिमम पासिंग मार्क्स के नियमों के संबंध में भी जरूरी नोटिफिकेशन जारी किया है. महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं परीक्षा की तैयारी कर रहे स्टूडेंट्स को मिनिमम पासिंग मार्क्स की डिटेल पता होनी चाहिए.

महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड के मुताबिक, एसएससी गणित और विज्ञान विषयों के लिए न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों को 100 में से 35 से घटाकर 20 करने की प्रस्तावित कटौती फरवरी-मार्च 2025 परीक्षाओं के लिए लागू नहीं की जाएगी. इसे अगले सेशन से लागू किया जा सकता है लेकिन 2025 में महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा देने वालों को मैथ और साइंस विषयों में कम से कम 35 अंक हासिल करने होंगे. महाराष्ट्र बोर्ड परीक्षा 2025 शेड्यूल mahahsscboard.in पर चेक कर सकते हैं.

Maharashtra Board SSC Minimum Marks: हर विषय में हासिल करने होंगे इतने मार्क्स
महाराष्ट्र बोर्ड ने एसएससी यानी 10वीं परीक्षा 2025 की डेटशीट जारी करते हुए कहा कि स्टूडेंट्स को इस परीक्षा में सफल होने के लिए हर विषय में न्यूनतम 35 अंक हासिल करने होंगे. इससे कम मार्क्स होने की स्थिति में स्टूडेंट को उस विषय में फेल घोषित कर दिया जाएगा. बोर्ड के अधिकारियों ने कहा कि गणित और विज्ञान के लिए मिनिमम पासिंग मार्क्स के नियम को लेकर स्कूलों, अभिभावकों और स्टूडेंट्स के बीच कंफ्यूजन की स्थिति बनी हुई थी.

यह भी पढ़ें- देश का टॉप एमबीए कॉलेज, मिलता है करोड़ों का प्लेसमेंट, आसान नहीं है एडमिशन

अंक कम करने की मिली थी मंजूरी
राष्ट्रीय शिक्षा नीति गाइडलाइंस के बाद राज्य संचालन समिति की स्कूली शिक्षा के लिए फाइनल स्टेट करिकुलम फ्रेमवर्क (एससीएफ-एसई) ने पिछले महीने न्यूनतम उत्तीर्ण अंकों को 35 से घटाकर 20 करने की मंजूरी दी थी. फ्रेमवर्क में 20 अंक हासिल करने वाले स्टूडेंट्स के लिए खास टिप्पणियों के साथ पासिंग सर्टिफिकेट जारी करने का सुझाव दिया गया है. यह गणित और विज्ञान विषयों में उनकी अपात्रता को दर्शाएगा. इसके बाद स्टूडेंट्स उन कोर्सेस में एडमिशन ले पाएंगे, जिनमें इन विषयों की जरूरत न हो.

Maharashtra Board HSC, SSC Exams 2025: महाराष्ट्र बोर्ड 10वीं, 12वीं परीक्षा कब होगी?
महाराष्ट्र राज्य माध्यमिक और उच्चतर माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने एसएससी (क्लास 10) और एचएससी (क्लास 12) परीक्षाओं का पूरा शेड्यूल जारी कर दिया है. महाराष्ट्र बोर्ड एचएससी परीक्षाएं 11 फरवरी से 18 मार्च 2025 के बीच होंगी (Maharashtra Board HSC Exam 2025). वहीं, महाराष्ट्र बोर्ड एसएससी परीक्षाएं 21 फरवरी से 17 मार्च 2025 के बीच होंगी (Maharashtra Board SSC Exam 2025). वेबसाइट पर पूरा शेड्यूल चेक कर सकते हैं.

यह भी पढ़ें- 26 लाख से ज्यादा छात्र देंगे यूपी बोर्ड 12वीं की परीक्षा, कब शुरू होंगे Exams? 

Tags: 10th exam, 12 Board Exam, Board exams, Maharashtra News

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 10:09 IST

Read Full Article at Source