Exit Poll Result से कन्फ्यूज हैं तो देखे झारखंड की 30 फंसी हुई सीटों की लिस्ट

3 days ago
झारखंड के मतदाताओं ने नेताओं को कन्फ्यूज कर दिया है. झारखंड के मतदाताओं ने नेताओं को कन्फ्यूज कर दिया है.

रांची. झारखंड में मतदान के बाद अब सबकी निगाहें परिणाम पर टिक गई हैं. एग्जिट पोल के नतीजों ने भी राजनीतिक पार्टियों और आम लोगों को ऐसे उलझा दिया है कि लोग अब एग्जेक्ट रिजल्ट का बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं. इलेक्शन रिजल्ट 23 नवंबर को आने वाले हैं पर अभी से ही राजनीतिक दलों से लेकर आम जनता तक जीत-हार का गुना-भाग करने में भी जुटे हुए हैं. राज्य की 81 में से 25 से अधिक ऐसी सीटें हैं, जहां ये कह पाना मुश्किल हो रहा है कि कौन बाजी मारेगा. ऐसे में यही सीटें तय करेंगी कि झारखंड में कौन सा गठबंधन सरकार बनाएगा और कौन सत्ता से दूर रह जाएगा. आइये ऐसी ही सीटों पर एक नजर डालते हैं जहां मामला फंसा हुआ है.

बता दें कि झारखंड में पांच प्रमंडल हैं. इनमें दक्षिण छोटानागपुर, उत्तर छोटानागपुर, कोल्हान, पलामू, संथाल परगना शामिल हैं. इन पांचो प्रमंडलरों में 20 से अधिक सीटों पर कड़ा मुकाबला है. ऐसे में झारखंड विधानसभा चुनाव में टाइट फाइट वाली सीटों के बारे में हम प्रमंडल के आधार पर जानते हैं.

पलामू प्रमंडल में टाइट फाइट 
गढ़वा सीट पर जे एम एम के मिथिलेश ठाकुर, बीजेपी के सत्येंद्रनाथ तिवारी और सपा के गिरिनाथ सिंह के बीच टाइट फाइट
भवनाथपुर सीट पर बीजेपी के भानुप्रताप शाही और जे एम एम के अनंत प्रताप देव के बीच टाइट फाइट
हुसैनाबाद सीट पर बीजेपी के कमलेश सिंह , राजद के संजय सिंह यादव और बसपा के कुशवाहा शिवपूजन मेहता के बीच टाइट फाइट
विश्रामपुर सीट पर बीजेपी के रामचंद्र चंद्रवंशी, राजद के नरेश सिंह, सपा से अंजू सिंह और बसपा के राजन मेहता के बीच टाइट फाइट
डाल्टेनगंज सीट पर बीजेपी के आलोक चौरसिया और कांग्रेस के के एन त्रिपाठी के बीच टाइट फाइट

एग्जिट पोल के अनुमानों में हेमंत सोरेन के वापसी की उम्मीद की जा रही है.

कोल्हान प्रमंडल में कड़ा मुकाबला
जमशेदपुर पूर्वी सीट पर बीजेपी के पूर्णिमा दास साहू , कांग्रेस के डॉ अजय कुमार और निर्दलीय शिवशंकर सिंह के बीच टाइट फाइट
जमशेदपुर पश्चिमी सीट पर कांग्रेस के बन्ना गुप्ता और जदयू के सरयू राय के बीच टाइट फाइट
सरायकेला सीट पर बीजेपी के चंपई सोरेन और जे एम एम के गणेश महली के बीच टाइट फाइट
चक्रधरपुर सीट पर जे एम एम के सुखराम उरांव और बीजेपी के शशिभूषण सामड के बीच टाइट फाइट
जगन्नाथपुर सीट पर बीजेपी के गीता कोड़ा , कांग्रेस के सोना राम सिंकू और निर्दलीय मंगल सिंह बोबंगा के बीच टाइट फाइट
पोटका सीट पर जे एम एम के संजीव सरदार और बीजेपी की मीरा मुंडा के बीच टाइट फाइट

संथाल परगना में सख्त संघर्ष
राजमहल सीट पर बीजेपी के अनंत ओझा और एम टी राजा के बीच टाइट फाइट
जामा सीट पर जे एम एम की लुईस मरांडी और बीजेपी के सुरेश मुर्मू के बीच टाइट फाइट
दुमका सीट पर जे एम एम के बसंत सोरेन और बीजेपी के सुनील सोरेन के बीच टाइट फाइट
गोड्डा सीट पर बीजेपी के अमित मंडल और राजद के संजय यादव के बीच टाइट फाइट
बोरियो सीट पर बीजेपी के लोबिन हेंब्रम और जे एम एम से धनंजय सोरेन के बीच टाइट फाइट
सारठ सीट पर बीजेपी के रणधीर सिंह और जे एम एम के चुन्ना सिंह के बीच टाइट फाइट
नाला सीट पर जे एम एम रवीन्द्रनाथ महतो और बीजेपी के माधव चंद्र महतो के बीच टाइट फाइट
मधुपुर सीट पर जे एम एम के हफीजूल हसन और बीजेपी के गंगा नारायण  के बीच टाइट फाइट

बाबूलाल मरांडी की बीजेपी में वापसी का मिल सकता है फायदा.

दक्षिणी छोटानागपुर प्रमंडल में कड़ी लड़ाई
रांची सीट पर बीजेपी के सी पी सिंह और जे एम एम की महुआ माजी के बीच टाइट फाइट
हटिया सीट पर बीजेपी के नवीन जायसवाल और कांग्रेस की अजय नाथ शाहदेव के बीच टाइट फाइट
लोहरदगा सीट पर कांग्रेस के रामेश्वर उरांव और आजसू की नीरू शांति भगत के बीच टाइट फाइट
सिल्ली सीट पर आजसू के सुदेश महतो , जे एम एम के अमित महतो और JLKM देवेंद्रनाथ महतो के बीच टाइट फाइट
सिसई सीट पर जे एम एम के जिग्गा सुसारन होरो और बीजेपी के अरुण उरांव के बीच टाइट फाइट
तमाड़ सीट पर जे एम एम के विकास मुंडा और जदयू के राजा पीटर के बीच टाइट फाइट

उत्तरी छोटा नागपुर प्रमंडल में बिग फाइट
डुमरी सीट पर जे एम एम की बेबी देवी , JLKM के जयराम महतो और आजसू की यशोदा देवी के बीच टाइट फाइट
रामगढ़ सीट पर आजसू की सुनीता चौधरी और कांग्रेस की ममता देवी के बीच टाइट फाइट
राजधनवार सीट पर बीजेपी के बाबूलाल मरांडी , माले के राजकुमार यादव और जे एम एम के निजामुद्दीन अंसारी के बीच टाइट फाइट
झरिया में कांग्रेस की पूर्णिमा नीरज सिंह और बीजेपी की रागिनी सिंह के बीच टाइट फाइट
बोकारो में बीजेपी के विरांची नारायण और कांग्रेस की श्वेता सिंह के बीच टाइट फाइट

सीएम हेमंत सोरेन की पत्नी कल्पना सोरेन ने चुनाव कैंपेन में बढ़-चढ़कर हिस्सा लिया.

राजनीतिक दलों के नेता भी ये मानते हैं कि कुछ सीटों पर इस बार बड़ी लड़ाई है. चुनावी अखाड़े में कौन जीतेगा ये कह पाना जल्दबाजी होगी. ऐसे NDA और INDIA गठबंधन के नेता अपने को सेफ और सामने वाले दल के चुनावी रण में फंसने का दावा भी कर रहे हैं. इन दावों के बीच 23 नवंबर की सभी को प्रतीक्षा है जब मतदाताओं का सुनाया वास्तविक फैसला आएगा.

Tags: INDIA Alliance, Jharkhand news, Jharkhand Politics

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 10:47 IST

Read Full Article at Source