अब कंपकंपाने वाली ठंड के लिए रहें तैयार, मौसम ने ली करवट...यूपी-बिहार तक हलचल

1 month ago

नई दिल्ली: दिल्ली-एनसीआर हो या यूपी-बिहार, ठंड का प्रकोप अब बढ़ता ही जा रहा है. उत्तर भारत में जहां एक ओर तापमान अपना तेवर दिखाने लगा है, वहीं दक्षिण भारत में बिन मौसम बरसात का अलर्ट है. उत्तर प्रदेश, झारखंड, बिहार, पंजाब और हरियाणा के तापमान में गिरावट जारी है. दिल्ली-एनसीआर में धुंध और धुएं की परत से अब भी लोग परेशान हैं. दिल्ली-एनसीआर की हवा अब भी जहरीली बनी हुई है. आईएमडी यानी मौसम विभाग के मुताबिक, आज यानी 22 नवंबर को दिल्ली-एसीआर में गुरुवार की तरह ही मौसम रहेगा. हालांकि, ठंड में बढ़ोतरी होगी. वहीं, पंजाब, उत्तर प्रदेश और बिहार में कोहरे का कहर दिख रहा है. इसकी वजह से सड़क हादसे भी बढ़ गए हैं.

दरअसल, मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली, नोएडा, ग्रेटर नोएडा, गाजियाबाद और गुरुग्राम समेत आसपास के इलाकों में गुरुवार को ठंड में भयंकर इजाफा दिखा. दिल्ली में गुरुवार को सीजन की अब तक की सबसे ठंडी रात रही. मौसम विभाग के मुताबिक, दिल्ली में न्यूनतम तापमान 10.2 डिग्री सेल्सियस दर्ज किया गया. आईएमडी ने दिल्ली-एनसीआर में आज यानी शुक्रवार को हल्के कोहरे का अनुमान जताया है. मौसम कमोबेश गुरुवार की तरह ही रहेगा. प्रदूषण से अभी दिल्लीवालों का पीछा नहीं छूटने वाला है. अगले कुछ दिनों में हवा की गति कम होने से AQI में बहुत राहत मिलने की संभावना नहीं है.

ठंड को लेकर क्या है अलर्ट
मौसम विभाग के मुताबिक, बिहार, उत्तर प्रदेश, हरियाणा और पंजाब में शुक्रवार की सुबह घना कोहरा छा सकता है. इन राज्यों समेत उत्तर भारत में तापमान में अभी और गिरावट होगी. सुबह और शाम में ठिठुरन बढ़ गई है. बगैर कंबल के लोगों का जीना मुहाल हो गया है. दिल्ली और एनसीआर का वायु गुणवत्ता सूचकांक (AQI) ‘बहुत खराब’ से ‘गंभीर’ श्रेणी में बना रहेगा. हिमाचल प्रदेश और उत्तराखंड के कुछ इलाकों में बर्फबारी शुरू हो गई है. इसकी वजह से उत्तर भारत में ठिठुरन बढ़ गई है. जैसे-जैसे बर्फबारी और होगी, उत्तर भारत में पारा और गिरता ही जाएगा.

कहां-कहां होगी बारिश
मौसम संबंधी जानकारी देने वाली वेबसाइट स्काईमेट वेदर के मुताबिक, आज यानी 22 नवंबर को तमिलनाडु और अंडमान-निकोबार द्वीप समूह में हल्की से मध्यम बारिश के साथ कुछ स्थानों पर भारी बारिश हो सकती है. लक्षद्वीप, केरल, मणिपुर और मिजोरम में हल्की से मध्यम बारिश संभव है. सिक्किम, दक्षिण असम, अरुणाचल प्रदेश, नागालैंड और गिलगित बाल्टिस्तान में हल्की बारिश हो सकती है. पूर्वी उत्तर प्रदेश, पंजाब और हरियाणा के कुछ हिस्सों में घना कोहरा छा सकता है.

Tags: Delhi AQI, Delhi Weather Update, Foggy weather, IMD alert, IMD forecast

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 07:18 IST

Read Full Article at Source