बिहार के इस जिले के SP ने कर ली तैयारी, 50 पर इनाम घोषित कर दे दिया अल्टीमेटम

1 month ago
मीडिया से जानकारी साझा करते हुए गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षितमीडिया से जानकारी साझा करते हुए गोपालगंज के एसपी अवधेश दीक्षित

हाइलाइट्स

उत्तर प्रदेश-बिहार के पचास शराब माफियाओं पर पुलिस ने घोषित किया है इनाम. निर्धारित अवधि में सरेंडर नहीं किये जाने पर पुलिस करेगी कुर्की जब्ती की कार्रवाई. एसपी ने इनाम घोषित करते हुए अपराधियों के बारे में सूचना देने के लिए अपील की.

गोपालगंज. शराबबंदी कानून को कड़ाई से पालन कराने के लिए गोपालगंज पुलिस ने यूपी-बिहार के शराब माफियाओं पर इनाम घोषित की है. इनमें गोपालगंज के अलावा के अलावा पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश के कुशीनगर, देवरिया समेत आसपास के जिलों के रहनेवाले शराब माफिया भी शामिल हैं. शराब माफियाओं पर एक से अधिक विभिन्न थानों में शराब तस्करी के केस दर्ज हैं.

एसपी अवधेश दीक्षित ने इसकी जानकारी देते हुए बताया कि फरार शराब माफियाओं पर इनाम घोषित करते हुए उनके नाम व पहचान को सार्वजनिक किया जा रहा है, ताकि पकड़ने में पुलिस को मदद मिल सके. जिन शराब माफियाओं पर इनाम की राशि घोषित की गयी है, उन्हे सरेंडर करने के लिए अल्टीमेटम भी दिया जा रहा है. निर्धारित अवधि में सरेंडर नहीं करने पर पुलिस न्यायालय से आदेश लेकर कुर्की जब्ती की कार्रवाई करेगी.

नेपाल, पंजाब व यूपी को ठिकाना
अपराधिक वारदात या शराब तस्करी को अंजाम दे रहे बड़े माफिया पड़ोसी राज्य उत्तर प्रदेश तथा पंजाब व दिल्ली के अलावा नेपाल में जाकर पनाह लेते हैं. पुलिस अब उन राज्यों में भी अपराधियों के ठिकाने पर छापेमारी कर उनकी गिरफ्तारी कर रही है. फरार अपराधियों की संपत्ति भी तेजी से कुर्क की जा रही है, इसके लिए एसपी की ओर से पुलिस को इश्तेहार और कुर्की की प्रक्रिया समय पर पूरा कराने का निर्देश दिया गया है.

यूपी, पंजाब व हरियाणा पुलिस से सहयोग
सीमावर्ती इलाके में अपराधियों और शराब के बड़े तस्करों के विरुद्ध कार्रवाई के लिए यूपी, पंजाब व हरियाणा की पुलिस से भी सहयोग ली जा रही है. यूपी के देवरिया, कुशीनगर, भाटपार रानी, पटहेरवा आदि इलाके में बिहार-यूपी पुलिस समन्वयक बनाकर अपराधियों के विरुद्ध काम कर रही है. यूपी-बिहार के संयुक्त कार्रवाई में अब तक कई अपराधी गिरफ्तार भी किये जा चुके हैं.

समाज की मुख्य धारा से जोड़ने की पहल: एसपी
एसपी अवधेश दीक्षित ने कहा कि शराब तस्करों और अपराध से जुड़े लोगों को समाज की मुख्य धारा से जोड़ने के लिए पहल की जा रही है, इसके लिए जेल से जमानत पर निकले अपराधियों की गतिविधियों पर नजर रखने का निर्देश दिया गया है. शराब माफियाओं की थानावार सूची बनाकर कार्रवाई की जा रही है, ताकि शराबबंदी कानून का पालन कड़ाई से करायी जा सके.

Tags: Bihar News, Gopalganj news, Gopalganj Police

FIRST PUBLISHED :

November 22, 2024, 09:12 IST

Read Full Article at Source