DRDO ने बनाया हवा में उड़ने वाला 'नाग', इसका डसा पानी भी नहीं मांगता

3 hours ago

Last Updated:October 19, 2025, 07:24 IST

NAG MK-2 Anti-Tank Guided Missile: ऑपरेशन सिंदूर के बाद भारत लगातार अपने डिफेंस सिस्‍टम को मजबूत करने में जुटा है. मिसाइल से लेकर एयर डिफेंस सिस्‍टम और फाइटर जेट तक को अपग्रेड किया जा रहा है. अब DRDO ने एक और सफलता हासिल की है, जिससे नेशनल सिक्‍योरिटी को मजबूती मिलने की संभावना है.

DRDO ने बनाया हवा में उड़ने वाला 'नाग', इसका डसा पानी भी नहीं मांगताDRDO ने NAG MK-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. (फाइल फोटो/PTI)

NAG MK-2 Anti-Tank Guided Missile: देश और दुनिया में सामरिक हालात लगातार बदल रहे हैं. इसे देखते हुए ग्‍लोबल लेवल पर कटिंग एज वेपन सिस्‍टम की डिमांड काफी बढ़ गई है. घातक मिसाइल से लेकर मॉडर्न फाइटर जेट की मांग बढ़ गई है. घरेलू स्‍तर पर प्रोडक्‍शन के साथ ही इंपोर्ट भी किया जा रहा है. टेक्‍नोलॉजी और मॉडर्न वेपन सिस्‍टम डेवलप करने की इस होड़ से भारत भी अछूता नहीं है. मिसाइल से लेकर फाइटर जेट, टैंक, एयर डिफेंस सिस्‍टम, लड़ाकू विमान आदि से जुड़े प्रोजेक्‍ट को रफतार दी जा रही है, ताकि राष्‍ट्रीय जरूरतों को देखते हुए उसे समय पर पूरा किया जा सके. इस दिशा में डिफेंस र‍िसर्च एंड डेवलपमेंट ऑर्गेनाइजेशन (DRDO) ने बड़ी सफलता हासिल की है. डीआरडीओ ने NAG MK-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल का सफल परीक्षण किया है. इससे इंडियन आर्मी की ताकत में और वृद्धि होने की संभावना है. खासकर बॉर्डर इलाके में दुश्‍मन के मूवमेंट पर प्रभावी तरीके से लगाम लगाने में सफलता मिलेगी. NAG MK-2 गाइडेड मिसाइल ब्रह्मोस, अग्नि-5 और अमेरिकी टॉमहॉक से काफी अलग है.

भारत ने स्वदेशी रक्षा तकनीक के क्षेत्र में एक और बड़ी उपलब्धि हासिल की है. देश में विकसित हल्के टैंक ‘ज़ोरावर’ से NAG MK-2 एंटी-टैंक गाइडेड मिसाइल (ATGM) का सफल परीक्षण किया गया है. इस परीक्षण ने न केवल भारत की उन्नत युद्धक क्षमता को प्रदर्शित किया है, बल्कि रक्षा क्षेत्र में आत्मनिर्भरता के दिशा में उठाया गया एक और निर्णायक कदम भी है. यह परीक्षण रक्षा अनुसंधान एवं विकास संगठन (DRDO) की देखरेख में किया गया. इस उपलब्धि के साथ भारत ने अपने बख्तरबंद युद्ध प्रणाली (armoured warfare systems) के आधुनिकीकरण की दिशा में महत्वपूर्ण प्रगति की है. रक्षा मंत्री राजनाथ सिंह ने इस सफलता पर DRDO और इसके सहयोगी संगठनों को बधाई देते हुए कहा कि यह परीक्षण देश की तकनीकी क्षमता और जटिल हथियार प्रणालियों के स्वदेशी एकीकरण की दक्षता को प्रमाणित करता है.

NAG MK-2 मिसाइल काफी खास

तीसरी पीढ़ी की सभी मौसमों में काम करने वाली दागो और भूल जाओ मिसाइल जो प्रक्षेपण के बाद लॉक हो सकती है. हाई एक्‍सप्‍लोसिव एंटी टैंक (HEAT) वारहेड से लैस. मॉर्डन टैंक को तबाह करने के लिए एक्‍सप्‍लोसिव रिएक्टिव आर्मर (ERA) का इस्‍तेमाल. NAG MK-1 का रेंज 1.4 किलोमीटर है. NAG MK-2 का रेंज 7 से 10 किलोमीटर तक होगा.

अल्‍ट्रा मॉडर्न डिजाइन

ज़ोरावर लाइट टैंक का डिजाइन और विकास DRDO के कॉम्बैट व्हीकल्स रिसर्च एंड डेवलपमेंट इस्टैब्लिशमेंट (CVRDE), चेन्नई ने किया है, जबकि इसका निर्माण लार्सन एंड टुब्रो (L&T) ने किया है. इस परियोजना में पब्लिक और प्राइवेट सेक्‍टर के बीच मजबूत समन्वय देखा गया है, जो भारत की रक्षा उद्योग में इनोवेशन का उत्कृष्ट उदाहरण है. ज़ोरावर को इस तरह से डिजाइन किया गया है कि यह ऊंचाई वाले इलाकों से लेकर रेगिस्तानी क्षेत्रों तक में प्रभावी रूप से काम कर सके. भारी टैंकों की तुलना में इसका वजन कम है, जिससे यह कठिन और ऊबड़-खाबड़ इलाकों में भी तेजी से तैनात किया जा सकता है.

नाग फैमिली की मिसाइल्‍स अपने अचूक प्रहार के लिए जानी जाती है. (फाइल फोटो/PTI)

परीक्षण में सफलता के सभी मानक पूरे

परीक्षण के दौरान ज़ोरावर ने NAG MK-2 मिसाइल को सफलतापूर्वक दागा और सभी निर्धारित प्रदर्शन लक्ष्यों को प्राप्त किया. मिसाइल ने अपने सभी चरणों में सटीकता दिखाई. फिर चाहे वह डायरेक्ट अटैक (सीधे वार) मोड हो या टॉप अटैक (ऊपर से वार) मोड. टेस्‍ट में टार्गेट को तबाह करने की क्षमता, फायरिंग रेंज और टैंक की गतिशीलता के सभी मानक पूरी तरह संतोषजनक रहे.

NAG MK-2: आधुनिक युद्ध के लिए उन्नत हथियार

NAG MK-2 मिसाइल DRDO की पहले से सिद्ध ‘नाग’ मिसाइल सीरीज का अपग्रेडेड वर्जन है. इसमें बेहतर इन्फ्रारेड सीकर, अधिक आर्मर पेनेट्रेशन क्षमता और हाई-प्रीसीजन वाली गाइडेंस सिस्‍टम शामिल है. यह मिसाइल आधुनिक बख्तरबंद खतरों से निपटने के लिए तैयार की गई है और भविष्य के युद्ध परिदृश्यों में निर्णायक भूमिका निभा सकती है. DRDO के अधिकारियों के अनुसार, ज़ोरावर टैंक पर NAG MK-2 मिसाइल सिस्‍टम का सफल इंटीग्रेशन यह दर्शाता है कि भारत अब डिजाइन, विकास, उत्पादन और परिचालन परीक्षण तक की पूरी रक्षा क्षमता में आत्मनिर्भर हो चुका है. यह उपलब्धि भारतीय सेना के आर्मर्ड कॉर्प्स (बख्तरबंद बल) को एक हल्का, तेज और घातक विकल्प प्रदान करती है. इससे उत्तरी सीमाओं जैसे संवेदनशील क्षेत्रों में सेना की त्वरित तैनाती और युद्धक क्षमता में भारी वृद्धि होगी.

Manish Kumar

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...और पढ़ें

बिहार, उत्‍तर प्रदेश और दिल्‍ली से प्रारंभिक के साथ उच्‍च शिक्षा हासिल की. झांसी से ग्रैजुएशन करने के बाद दिल्‍ली यूनिवर्सिटी से पत्रकारिता में PG डिप्‍लोमा किया. Hindustan Times ग्रुप से प्रोफेशनल कॅरियर की शु...

और पढ़ें

न्यूज़18 को गूगल पर अपने पसंदीदा समाचार स्रोत के रूप में जोड़ने के लिए यहां क्लिक करें।

Location :

New Delhi,Delhi

First Published :

October 19, 2025, 07:24 IST

homenation

DRDO ने बनाया हवा में उड़ने वाला 'नाग', इसका डसा पानी भी नहीं मांगता

Read Full Article at Source