Last Updated:July 10, 2025, 13:29 IST
CA Success Story: इंसान को अगर खुद पर भरोसा हो और कुछ करने की इच्छा रखता हो, तो हर वो मंजिल पा सकता है, जो उसे पाना चाहता है. ऐसी ही कहानी DU के एक छात्र का है, जिन्होंने दूसरी बार में सीए की पीरक्षा को पास करन...और पढ़ें

CA DU ICAI A Kaiyikho Kayina Mao broke myth of coaching became Charted Accountant
हाइलाइट्स
भाई को देखा CA बनते, खुद बन गया मिसालजब लगन हो मजबूत, तो कोचिंग भी फीकीबिना कोचिंग बना चार्टर्ड अकाउंटेंटCA Success Story: अगर खुद पर भरोसा और कुछ करने की चाहत हो, तो सफलता की बुलंदियों को छूने से कोई नहीं रोक सकता है. ऐसी ही कहानी 30 वर्षीय एक लड़के की है, जिन्होंने बिना कोचिंग के दूसरे प्रयास में चार्टर्ड अकाउंटेंसी (सीए) की फाइनल परीक्षा को सफलतापूर्वक पास कर ली है. खास बात यह है कि उन्होंने बिना किसी कोचिंग क्लास के यह परीक्षा पास की, जो उनकी मेहनत और आत्मनिर्भरता को दर्शाता है. हम जिनकी बात कर रहे हैं, उनका नाम ए. कैयिखो कैयिना माओ (A. Kaiyikho Kayina Mao) है.
परिवार के सबसे छोटे बेटे की बड़ी उपलब्धि
कोचिंग के बिना सीए की परीक्षा को पास करने वाले कैयिखो अब अपने परिवार के तीसरे भाई हैं, जिन्होंने यह प्रतिष्ठित उपलब्धि हासिल की है. वे अपने बड़े भाई ए. लोसी कैयिना माओ के नक्शे कदम पर चलते हुए इस क्षेत्र में आए हैं, जिन्होंने जुलाई 2022 में सीए परीक्षा पास की थी. इस तरह, ये दोनों भाई मणिपुर राज्य के पहले चार्टर्ड अकाउंटेंट भाई बन गए हैं.
DU के इस कॉलेज से की पढ़ाई
मूल रूप से सेनापति जिले के सोंग सोंग गांव से ताल्लुक रखने वाले कैयिखो वर्तमान में माओ टाफौ में रहते हैं. उन्होंने दिल्ली विश्वविद्यालय के श्री राम कॉलेज ऑफ कॉमर्स से ग्रेजुएशन की पढ़ाई की हैं. इसके बाद उन्होंने दिल्ली स्कूल ऑफ इकोनॉमिक्स से पोस्ट-ग्रेजुएट की डिग्री ली. इसके बाद उन्होंने खुद से सीए की तैयारी शुरू कर दी थी.
परिवार और समुदाय का मिला भरपूर सहयोग
कैयिखो के पिता अदाहे माओ आयकर विभाग से सेवानिवृत्त हैं. उन्होंने बेटे की सफलता पर भावुक होकर कहा कि यह केवल भगवान की कृपा और हमारे परिवार, रिश्तेदारों तथा चर्च की दुआओं से ही संभव हो पाया है. कैयिखो पांच भाई-बहनों में से एक हैं. उनके एक बड़े भाई सीए हैं और दूसरे इंजीनियर. साथ ही उनकी दो छोटी बहनें हैं जो पढ़ाई में लगी हुई हैं.
कैयिखो की सफलता के साथ अब सेनापति जिले में चार चार्टर्ड अकाउंटेंट हो गए हैं. इनमें से तीन माओ समुदाय से हैं और एक पौमई नागा जनजाति से. यह जिले के लिए गर्व की बात है.
ये भी पढ़ें…
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें
पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...
और पढ़ें