DU के नक्शे कदम पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शुरू होगा 4 ईयर डिग्री प्रोग्राम

11 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 12:07 IST

दिल्ली विश्वविद्यालय की तर्ज पर इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने शैक्षणिक सत्र 2025-26 से राष्ट्रीय शिक्षा नीति 2020 के अंतर्गत चार वर्षीय स्नातक कार्यक्रम शुरू करने का निर्णय एकेडमिक काउंसिल में लिया है.

DU के नक्शे कदम पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शुरू होगा 4 ईयर डिग्री प्रोग्रामAllahabad University में भी अब फोर ईयर डिग्री प्रोग्राम शुरू होने वाला है.

Allahabad University: दिल्ली विश्वविद्यालय (DU) के नक्शे कदम पर अब इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी भी चलने को तैयार है. इसके लिए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी ने एकेडमिक सेशन 2025-26 से नेशनल एजुकेशन पॉलिसी राष्ट्रीय शिक्षा नीति (NEP) 2020 के तहत फोर ईयर अंडरग्रेजुएट प्रोग्राम शुरू करने का निर्णय लिया है. यह फैसला हाल ही में कुलपति प्रोफेसर संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में आयोजित एकेडमिक काउंसिल की बैठक में लिया गया.

नए पाठ्यक्रम ढांचे के अनुसार अब अंडरग्रेजुएट लेवल पर कुल आठ सेमेस्टर होंगे और सेमेस्टर प्रणाली को पूरी तरह लागू किया जाएगा. छात्रों को तीन विषय पढ़ने होंगे, जिनमें दो को मेजर और एक को माइनर के रूप में चयनित किया जाएगा. तीसरे वर्ष से माइनर विषय को छोड़ दिया जाएगा और छात्र केवल मेजर विषयों पर केंद्रित रहेंगे. चौथे वर्ष यानी सातवें और आठवें सेमेस्टर में योग्य विद्यार्थियों को दो मेजर विषयों में से किसी एक में ऑनर्स करने का अवसर मिलेगा. साथ ही कुछ मेधावी छात्रों को ऑनर्स विद रिसर्च करने का भी विकल्प दिया जाएगा.

नई प्रणाली में फ्लेक्सिबिलिटी को ध्यान में रखते हुए छात्र एक वर्ष पूरा करने पर सर्टिफिकेट, दो वर्षों के बाद डिप्लोमा, तीन वर्षों के बाद अंडरग्रेजुएट डिग्री और चार वर्षों की पढ़ाई के बाद ऑनर्स डिग्री प्राप्त कर सकेंगे. प्रत्येक सेमेस्टर में 20 क्रेडिट की पढ़ाई अनिवार्य होगी और संपूर्ण कोर्स 160 क्रेडिट में विभाजित रहेगा.

इसके अलावा विश्वविद्यालय ने NEP के तहत 150 से अधिक दो-क्रेडिट स्किल और वैकल्पिक पाठ्यक्रम शुरू करने की योजना बनाई है. इससे पहले यूनिवर्सिटी ने बीए-एलएलबी, बीटेक-एमटेक और बीएफए जैसे एकीकृत पांच वर्षीय कार्यक्रम पहले ही लागू कर दिए हैं. अब दूसरे चरण में आर्ट्स, साइंस और कॉमर्स फैकल्टी के सभी स्नातक कार्यक्रमों को भी NEP ढांचे में पुनर्गठित किया गया है.

Munna Kumar

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...और पढ़ें

पत्रकारिता के क्षेत्र में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव. दूरदर्शन, ज़ी मीडिया और News18 के साथ काम किया है. इन्होंने अपने करियर की शुरुआत दूरदर्शन दिल्ली से की, बाद में ज़ी मीडिया से जुड़े और वर्तमान में News18 Hin...

और पढ़ें

homecareer

DU के नक्शे कदम पर इलाहाबाद विश्वविद्यालय, शुरू होगा 4 ईयर डिग्री प्रोग्राम

Read Full Article at Source