स्‍टेशन में रुकी ट्रेन,RPF ने की जांच,युवतियों के हाथों में लिखे कोड वर्ड..

6 hours ago

Last Updated:July 23, 2025, 18:43 IST

indian railway -13245 कैपिटल एक्‍सप्रेस खड़ी थी. अचानक आरपीएफ के जवान पहुंचे और एक एक करके सभी कोचों में जांच शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन से 56 युवतियां मिलीं, जिनके हाथों में पेन से कुछ लिखा हुआ था. इसके बाद सभ...और पढ़ें

स्‍टेशन में रुकी ट्रेन,RPF ने की जांच,युवतियों के हाथों में लिखे कोड वर्ड..स्‍टेशन में उतारी गयी महिलाएं.

नई दिल्‍ली. पश्चिम बंगाल के न्यू जलपाईगुड़ी स्‍टेशन में 13245 कैपिटल एक्‍सप्रेस खड़ी थी. अचानक आरपीएफ के जवान पहुंचे और एक एक करके सभी कोचों में जांच शुरू कर दी. इस दौरान ट्रेन से 56 युवतियां मिलीं, जिनके हाथों में पेन से कुछ लिखा हुआ था. इसके बाद सभी युवतियों को ट्रेन से उतार कर एंटी ह्यूमन ट्रैफिकिंग अभियान के तहत दो तस्‍करों को गिरफ्तार कर लिया गया.

न्यू जलपाईगुड़ी रेलवे सुरक्षा बल (आरपीएफ) और जीआरपी ने बीते सोमवार को न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एक बड़े संयुक्त ऑपरेशन में मानव तस्करी का प्रयास विफल कर दिया. ऑपरेशन के तहत 56 वयस्क युवतियों को तस्करी से बचाया गया और दो संदिग्ध तस्करों जितेन्द्र कुमार पासवान (पुरुष) और चंद्रिमा कर (महिला), निवासी ठाकुरनगर, सिलीगुड़ी को गिरफ्तार किया गया.

सूचना के आधार पर 21 जुलाई को दोपहर 3:15 बजे, आरपीएफ की महिला उपनिरीक्षक सारिका कुमारी, एसआई अजय कुमार वर्मा, उनके सहयोगी स्टाफ तथा जीआरपी अधिकारियों ने न्यू जलपाईगुड़ी स्टेशन पर एक सघन तलाशी अभियान चलाया. यह कार्रवाई रेलवे सुरक्षा बल के प्रभारी निरीक्षक और जीआरपी, जलपाईगुड़ी के निर्देशन में की गई. ऑपरेशन ट्रेन संख्या 13245 डाउन के विभिन्न डिब्बों में चलाया गया, जहां से 56 युवतियों को बचाया गया और दोनों आरोपियों को हिरासत में लिया गया.

रोजगार के बहाने ले जा रहे थे

पूछताछ के दौरान आरोपियों ने बताया कि वे इन लड़कियों को रोजगार के नाम पर बेंगलुरु स्थित मोटर पार्ट्स व आईफोन कंपनियों में ले जा रहे थे. उनकी यात्रा का रूट न्यू जलपाईगुड़ी से राजेन्द्र नगर (पटना), दानापुर होते हुए बेंगलुरु था. लेकिन जब आरपीएफ और जीआरपी ने लड़कियों तथा उनके अभिभावकों से पूछताछ की तो पाया गया कि वे यात्रा के उद्देश्य से पूरी तरह अनभिज्ञ थे. उन्हें बेंगलुरु में “अच्छी नौकरी” का लालच देकर भेजा जा रहा था. यहां तक कि लड़कियों को उनके कोच व बर्थ नंबर हाथ पर स्याही से लिखकर दिए गए थे, जिससे साफ हुआ कि वे स्वयं अपनी यात्रा की जानकारी तक नहीं रखती थीं. उन्हें और उनके अभिभावकों को पर्याप्त समय दिया गया कि वे यात्रा और रोजगार से संबंधित कोई वैध दस्तावेज प्रस्तुत करें, लेकिन कोई संतोषजनक उत्तर या दस्तावेज प्रस्तुत नहीं किए गए.

युवतियों को परिजनों को सौंप दिया

आरोपियों के पास से बरामद सामान समेत दोनों को न्यू जलपाई गुड़ी, जीआरपी के हवाले कर दिया गया. इस संबंध में आरपीएफ की उपनिरीक्षक द्वारा एक लिखित शिकायत दर्ज कराई गई, जिसके आधार पर भारतीय न्याय संहिता की धारा 143(3)/3(5) के तहत केस संख्या 59/2025 में मामला दर्ज किया गया है. सभी 56 युवतियों को आवश्यक औपचारिकताओं के बाद सुरक्षित रूप से उनके परिजनों को सौंप दिया गया.

Location :

Jalpaiguri,West Bengal

homenation

स्‍टेशन में रुकी ट्रेन,RPF ने की जांच,युवतियों के हाथों में लिखे कोड वर्ड..

Read Full Article at Source