Last Updated:July 23, 2025, 19:03 IST
Bihar News: वह शख्स, जिसने प्यार और हौसले से पहाड़ चीरकर रास्ता बनाया, उस माउंटेन मैन दशरथ मांझी का परिवार आज भी मिट्टी के घर में गुजर-बसर कर रहा था. लेकिन, अब एक नई कहानी लिखी जा रही है! कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने भागीरथ मांझी के लिए पक्का घर बनवाकर वादा निभाया और ऐसा प्रतीत हो रहा है कि बोधगया से उनकी सियासी पारी का भी रास्ता खोल दिया.

माउंटेन मैन दशरथ मांझी किसी परिचय के मोहताज नहीं हैं. आज उन्हें देश ही नहीं बल्कि विदेशों के लोग भी जानते हैं. उनकी कड़ी मेहनत और सच्ची लगन और अपनी पत्नी की प्रेम में उन्होंने पहाड़ का सीना चीर कर रास्ता बना दिया. उनके जज्बात और हौसले की इतनी कद्र बढ़ी कि कथित तौर पर कुछ पल के लिए मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी अपने गद्दी पर ही बिठा दिया था. यहीं से दशरथ मांझी की पहचान पूरी दुनिया में हो गई थी. लेकिन, दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी के परिवार के रहने के लिए आज तक पक्का मकान नहीं बनवाया गया.

इससे वह बेहद नाराज रहते थे.कई मंत्री, विधायक, जिला प्रशासन के अधिकारी उनके घर पहुंचे, लेकिन परिवार के लिए पक्का मकान तक नहीं बन पाया और अभी भी वह मिट्टी के बने घर में ही रहते हैं. फिर एक दिन कांग्रेस सांसद राहुल गांधी पहुंचे और राहुल गांधी ने इन्हें आश्वासन दिया था कि आपके लिए भी एक पक्का मकान बनायेंगे. अब वह आश्वासन हकीकत रूप में पूरा होता दिखने लगा है.

राहुल गांधी उनके घर दशरथ नगर में एक कट्ठा जमीन में नया घर बनवा रहे हैं. इस मकान में चार कमरे, रसोईघर और बाथरूम है. कुछ दिनों के में यह घर बनकर पूरी तरह तैयार हो जाएगा. बताया जाता है कि उनके गृह प्रवेश में राहुल गांधी भी आ सकते हैं, क्योंकि उन्होंने ऐसा आश्वासन भी दिया है. घर बन जाने से अब उनके भागीरथ मांझी और उनके पूरा परिवार काफी बेहद खुश नजर आ रहे हैं.

दशरथ मांझी के पुत्र भागीरथ मांझी बताते हैं कि घर बनाने के लिए कई मंत्री विधायकों से कहा, लेकिन नहीं बना. उन्होंने कहा कि जून महीने में राहुल गांधी गया दौरे पर थे और गया से राजगीर जाने वाले थे, तभी राहुल गांधी मेरे घर में आए और मेरे घर की हालत देखी. कुछ देर के लिए बैठे और उन्होंने आश्वासन दिया था कि आप इस तरह के घर में रहते हैं तो इसको मैं जरूर बनवाऊंगा.

राहुल गांधी के जाने के बाद कुछ दिन के बाद ही सासाराम से एक ठेकेदार अपनी पूरी टीम के साथ यहां पहुंचे और जगह का मुआयना किया.इसके बाद थोड़े ही दिनों में घर बनाना शुरू कर दिया. अब घर की ढलाई भी हो चुकी है और अब सिर्फ अंदर का काम करना बाकी है.

भागीरथ मांझी बताते हैं कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने भी कई काम किये हैं. उनके द्वारा अस्पताल, सड़क, थाना और दशरथ मांझी के नाम पर कई योजनाएं भी चलाए जा रही हैं. महोत्सव भी कराया जाता है. लेकिन, हमारे रहने के लिए व्यवस्था नहीं किया था. उन्होंने कहा कि केंद्रीय मंत्री जीतन राम मांझी भी हमारे घर में आए थे. उनसे भी बोला गया था कि घर बनाने के लिए, लेकिन वो बोले कि मिट्टी के घर में रहने में क्या दिक्कत है.

बता दें कि भागीरथ मांझी कांग्रेस की भी सदस्यता ले चुके हैं और वह बोधगया से भी चुनाव लड़ना चाहते हैं. उन्हें राहुल गांधी से भी इच्छा जताई थी तो राहुल गांधी ने उन्हें बोधगया से चुनाव लड़ने का भी आश्वासन दिया है. वह कहते हैं कि अगर उन्हें टिकट मिलेगा तो वह भी बोधगया से चुनाव लड़ेंगे.

वहीं, भागीरथ मांझी के दामाद मिथुन मांझी भी बताते हैं कि आज तक किसी ने घर बनाने की कोशिश नहीं की, लेकिन राहुल गांधी ने घर बना दिया. अब हम लोग काफी बेहद खुश हैं.