Last Updated:July 23, 2025, 23:46 IST
PM Narendra Modi UK Visit: पीएम नरेंद्र मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान केवल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ही चर्चा का विषय नहीं होगा। इसके अलावा खालिस्तानी चरमपंथी, भारत के भगौड़े उद्योगपति नीरव मोदी और विजय माल्या को ...और पढ़ें

हाइलाइट्स
पीएम मोदी के ब्रिटेन दौरे के दौरान केवल फ्री ट्रेड एग्रीमेंट ही चर्चा नहीं होगी.खालिस्तानी, भगौड़े उद्योगपति नीरव मोदी और विजय माल्या भी पीएम के टारगेट पर.पीएम नरेंद्र मोदी दो दिन के लिए ब्रिटेन दौरे पर हैं. इसके बाद वो मालदीव जाएंगे.नई दिल्ली. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी अपनी दो दिवसीय ब्रिटेन यात्रा के लिए भारत से निकल चुके हैं. इस दौरे पर यूके के साथ कई महत्वपूर्ण मुद्दों पर चर्चा करेंगे. विदेश सचिव विक्रम मिसरी ने प्रेस ब्रीफिंग में बताया कि खालिस्तानी उग्रवाद, सीमा पार आतंकवाद और आर्थिक भगोड़ों का प्रत्यर्पण भारत की प्राथमिकता का हिस्सा है. भारत ने यूके में खालिस्तानी गतिविधियों को बार-बार उठाया है. ये न केवल भारत बल्कि यूके की सामाजिक एकता के लिए भी खतरा हैं. मिसरी ने कहा, “खालिस्तानी उग्रवादियों और संबंधित संगठनों की मौजूदगी चिंता का विषय है. हम इसे यूके के सामने उठाते रहेंगे.”
आतंक पर प्रहार…
पीएम के ब्रिटेन दौरे पर सीमा पार आतंकवाद भी चर्चा का प्रमुख मुद्दा होगा. अप्रैल 2025 के पहलगाम हमले में 26 टूरिस्ट को धर्म पूछकर मौत के घाट उतार दिया गया था. इस हमले की जिम्मेदारी लश्कर-ए-तैयबा से जुड़े द रेसिस्टेंस फ्रंट (TRF) ने ली थी, जिसे हाल ही में अमेरिका ने वैश्विक आतंकी संगठन घोषित किया. मिसरी ने जोर देकर कहा कि भारत इस तरह के आतंकवाद पर कठोर कार्रवाई की मांग करेगा. यह दौरा आतंकवाद के खिलाफ एकजुट जवाब देने का अवसर है.
नीरव मोदी-विजय माल्या की खैर नहीं…
पीएम मोदी का ब्रिटेन दौरा आर्थिक भगोड़े जैसे विजय माल्या, नीरव मोदी और ललित मोदी के लिए भी शामत लेकर आएगा. माल्या पर 9,000 करोड़ रुपये के बैंक ऋण डिफॉल्ट, नीरव मोदी पर 13,800 करोड़ रुपये के PNB घोटाले और ललित मोदी पर FEMA उल्लंघन के आरोप हैं. मिसरी ने बताया कि भारत यूके के साथ मिलकर कानूनी प्रक्रियाओं के जरिए इन भगोड़ों को वापस लाने के लिए काम कर रहा है. हम इन मुद्दों पर यूके के साथ गहनता से काम कर रहे हैं.
फ्री ट्रेड एग्रीमेंट…
इसके अलावा भारत-यूके मुक्त व्यापार समझौता (FTA) इस दौरे का केंद्रबिंदु होगा. ब्रिटेन 99% भारतीय निर्यात पर शुल्क हटाएगा. पीएम मोदी ब्रिटिश पीएम कीर स्टार्मर और किंग चार्ल्स III से मुलाकात करेंगे. यह दौरा भारत-यूके रणनीतिक साझेदारी को मजबूत करने के साथ-साथ सुरक्षा और कानूनी चुनौतियों पर ठोस कदम उठाने की दिशा में महत्वपूर्ण है.
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...और पढ़ें
पत्रकारिता में 14 साल से भी लंबे वक्त से सक्रिय हूं. साल 2010 में दैनिक भास्कर अखबार से करियर की शुरुआत करने के बाद नई दुनिया, दैनिक जागरण और पंजाब केसरी में एक रिपोर्टर के तौर पर काम किया. इस दौरान क्राइम और...
और पढ़ें