Last Updated:July 24, 2025, 19:41 IST

नई दिल्ली: राजधानी में आयोजित एक खास कार्यक्रम में राहुल गांधी की आंखों में आत्मविश्वास और चेहरे पर मुस्कान थी. वजह? तेलंगाना के मुख्यमंत्री और कांग्रेस नेता रेवंत रेड्डी. वो नेता, जिन्होंने ऐसा काम किया कि राहुल गांधी खुद कह उठे, ‘इस स्तर की क्षमता से जातिगत जनगणना करना सामाजिक न्याय के लिए मील का पत्थर है.’ राहुल गांधी ने लोकसभा में नेता प्रतिपक्ष बनने के बाद पहली बार खुले मंच से किसी राज्य के मुख्यमंत्री की इतनी जोरदार तारीफ की.
उन्होंने कहा कि रेवंत रेड्डी और उनकी टीम ने न सिर्फ जातिगत जनगणना का वादा निभाया, बल्कि उसे ‘उस आत्मा के साथ किया जैसा उसे किया जाना चाहिए.’ राहुल बोले, ‘ये काम अब राष्ट्रीय बहस की दिशा तय करेगा, चाहे बीजेपी को पसंद आए या नहीं.’
Revanth Reddy ji and other party leaders exceeded my expectations; they not only did the caste census but did so exceptionally well and in the right spirit.
I can say with certainty that the level of competence they’ve demonstrated is a milestone for social justice in the… pic.twitter.com/9L2njPuWs9
तेलंगाना में ‘सोशल-इकोनॉमिक सर्वे मॉडल एंड मेथडोलॉजी’ कार्यक्रम में रेवंत रेड्डी ने भी कांग्रेस नेतृत्व को खुले दिल से श्रेय दिया. उन्होंने कहा, ‘श्रीमती सोनिया गांधी की वजह से ही हमें तेलंगाना मिला. और राहुल गांधी जी ने जातिगत जनगणना का वादा किया, जिसे निभाने के लिए मैंने कमर कस ली.’ रेवंत ने बताया कि उन्होंने 4 फरवरी 2024 को सर्वे शुरू कराया और सिर्फ एक साल में डाटा इकट्ठा करके विधानसभा में पेश कर दिया. अब हर साल 4 फरवरी को ‘सोशल जस्टिस डे’ के रूप में मनाया जाएगा.
रेड्डी ने बीजेपी पर बोला हमला
कार्यक्रम के दौरान रेवंत रेड्डी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी पर भी हमला बोला. उन्होंने कहा, ‘बीजेपी कहती है कि मोदी जी OBC नेता हैं, लेकिन वे जन्म से OBC नहीं, बल्कि लीगली कनवर्टेड OBC हैं. जब वे मुख्यमंत्री बने, तब अपनी जाति को ओबीसी में शामिल करवाया.’
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...और पढ़ें
Deepak Verma is a journalist currently employed as Deputy News Editor in News18 Hindi (Digital). Born and brought up in Lucknow, Deepak's journey began with print media and soon transitioned towards digital. He...
और पढ़ें
Location :
New Delhi,Delhi